Firefighters Day Shayari Status Quotes in Hindi

International Firefighters Day Shayari Status Quotes Wishes Message in Hindi – इस आर्टिकल में फायरफाइटरस डे पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं।

अंतराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (इंटरनेशनल फायरफाइटर डे) प्रतिवर्ष 4 मई कोई मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर फायरफाइटर के अच्छे कार्यों और बलिदानों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है।

Firefighters Day Shayari in Hindi

Firefighters Day Shayari in Hindi
Firefighters Day Shayari in Hindi | फायरफाइटर्स डे शायरी इन हिंदी

आग से किसी को बचाते-बचाते
मैं भी कभी-कभी जल जाता हूँ,
बदन का जख्म बड़ा जलता है,
लेकिन सुकून बड़ा पाता हूँ।
Happy Firefighters Day


आग से ऊँगली जल जाए,
तो उस दर्द का एहसास है,
आग की लपटों से बीच जाकर
जो दूसरे के जान की हिफाजत करे
ऐसे फायरफाइटर पर विश्वास है।
विश्व अग्निशमन दिवस की शुभकामनाएं


मैं आग से घिरे लोगो
के उम्मीदों का राइटर हूँ,
आग से मैं कैसे डर जाऊँ
मैं फायरफाइटर हूँ।


Firefighters Day Status in Hindi

Firefighters Day Status in Hindi
Firefighters Day Status in Hindi | फायरफाइटर्स डे स्टेटस इन हिंदी

काम के वक़्त जरा-सा भी थकता नहीं मैं,
आग की भयंकर लपटों से डरता नहीं मैं।


माटी के जिस्म में फौलाद का जिगर रखते हैं,
आग बुझाने और जान बचाने का काम करते हैं।
Firefighters Day 2024


Firefighters Day Shayari

झुलसा बदन है देख कर नफरत न कीजिये,
किसी के जलते आशियाने को बचाने निकलता हूँ,
स्वयं झुलस गया हूँ इसकी तनिक भी चिंता नहीं मुझे
क्योंकि मैं अपना फर्ज निभाने निकला हूँ।
Happy International Firefighters Day


Firefighters Day Quotes in Hindi

अग्निशामक सच्चे नायक हैं
जिन्हें आप हर दिन देख सकते हैं।
वे हर हफ्ते लंबे समय तक काम करते हैं,
और वे विशेष ध्यान देने के लिए नहीं कहते हैं।
ब्रायन रोजर्स


आपातकालीन स्थिति को
नियंत्रित करने के लिए
फायर फाइटर को सभी
आवश्यक कार्य करने की
आवश्यकता होती है।
डेनिस


Firefighters Day Wishes in Hindi

समाज की सुरक्षा के लिए
पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने
वाले समस्त अग्निशमन कर्मियों
को बंदन एवं शुभकामनाएं।
अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस 2024


यह दिन जीवन बचाने
वाले फायरफाइटरऔर
उनकी प्रतिबद्धता को समर्पित हैं।
अंतर्राष्ट्रीय फायरफाइटर्स डे


आग से लड़ने वाले फायरफाइटर्स के
सम्मान में मनाये जाने वाले अंतर्राष्टीय
फायरफाइटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।


Firefighters Day Message in Hindi

अपनी जान दांव पर लगाकर
लोगो और वन्य जीवों की जान
आग से बचाने वाले बहादुर और
साहसी फायर फाइटरों को
शत-शत नमन और बंदन।
हैप्पी इंटरनेशनल फायरफाइटर्स डे


National Firefighter Day

भारत में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। शायद आपको पता हो 14 अप्रैल, 1944 में मुंबई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में आग लग गई। जिसमें रूई और विस्फोटक सामग्री लड़ी हुई थी। जिसमें भयानक आग लग। गई। मुंबई के अग्निशमन के साहसी जवान आग बुझाने की लगातार कोशिश करते रहे लेकिन जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण अग्निशमन के 66 वीर जवान आग की लपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए। इन साहसी और बहादुर कर्मियों के स्मृति और सम्मान में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें

Latest Articles