Fariyad Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में फरियाद शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
“फरियाद” का शाब्दिक अर्थ शिक़ायत या दुहाई होता है. इसे अंग्रेजी में “complaint” कहेंगे। जीवन में ऐसे मौके अक्सर आते है जब एक इंसान दुसरे इंसान की तीसरे इंसान से शिकायत करता है. ऐसे करके बहुत लोग आराम महसूस करते है. इंसान सबसे ज्यादा फ़रियाद खुदा से करता है और खुदा सबकी फ़रियाद सुनता है. फिलहाल फ़रियाद पर शायरी स्टेटस कोट्स पढ़े.
Fariyad Shayari in Hindi

इश्क़ में जब दिल टूट जायें,
तो कब तक उसे याद करें,
जब कोई सहारा ना मिले तो
खुदा से ही फ़रियाद करें।
दिल टूटेगा तो फ़रियाद करोगे तुम भी,
हम न रहे तो हमें याद करोगें तुम भी,
आज कहते हो हमारे पास वक़्त नहीं है
पर एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी.
इश्क़ में थोड़ा-सा वक़्त बर्बाद कर लो,
उसके खूबसूरत यादों से दिल आबाद कर लो,
सही वक़्त पर खुदा सबकी फरियाद सुनता है
सिर्फ मुसीबत से लड़ने का जुनून ईजाद कर लो.
Fariyad Status in Hindi

मेरी खुली आँखों में भी तेरे ख्वाब रहते है,
हर पल तुझसे मिलने की फरियाद करते है.
कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे,
तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे।
इश्क़ में सिर्फ खुदा से फ़रियाद करना चाहिए,
इश्क़ में बेवफा को भी कभी-कभी याद करना चाहिए।
हम रो लेते है, तुझे याद कर
फरियाद करते है कि याद कर.
Fariyad Quotes in Hindi

इकतरफ़ा मोहब्बत में
याद करने का क्या फायदा,
जब दिल टूट ही चुका है
तो फ़रियाद करने का क्या फायदा।
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज करते है,
हर वक़्त मिलने की फ़रियाद करते है,
हमें नहीं पता घर वाले बताते है
हम नींद में भी आपसे बात करते है.
किसी की यादों से अगर
जिंदगी गुजर जाती,
तो कभी कोई किसी से
मिलने की फ़रियाद ना करता।
फ़रियाद शायरी उर्दू
दिल वो है कि फ़रियाद से लबरेज़ है हर वक़्त
हम वो हैं कि कुछ मुँह से निकलने नहीं देते
अकबर इलाहाबादी
कुछ दर्द की शिद्दत है, कुछ पास-ए-मोहब्बत है
हम आह तो करते है, फ़रियाद नहीं करते
फ़ना निज़ामी कानपुरी
फरियाद शायरी

और कितना लिखूँ तेरी याद में,
कोई दम नहीं मेरी फ़रियाद में,
रूह भी मुझसे छीन कर ले गयी
मैं… मैं ना रहा तेरे जाने के बाद में.
मेरे दिल की फ़रियाद हो तुम ,
खूबसूरत ख्वाब की रात हो तुम,
मीठी सी बरसात हो तुम
मेरी जिंदगी का एहसास हो तुम.
फरियाद स्टेटस

पत्थर से फ़रियाद कभी की नहीं जाती,
चाहत-ए-दोस्ती कभी बेकार नहीं जाती।
इस छोटे से दिल में किस-किस को जगह दूँ मैं,
गम रहे, दम रहे, फ़रियाद रहे या तेरी याद.
Fariyad Shayari
भड़कती हुई आँखों में
दर्दी छिड़कती यादें है,
इन साँसों की तड़पन में
अनगिनत फरियादें हैं.
देखा असर दुआओं का
अब लब पे कोई फिरयाद नहीं,
बर्बाद हमें तुम कर तो चले
होगे तुम भी आबाद नहीं।
Love Fariyad Shayari

घुट-घुट कर जीते रहें कोई
फ़रियाद ना करें,
कहाँ से लाऊँ वो दिल
जो तुम्हें याद ना करें।
ख्याल में आता है जब भी उनका चेहरा,
तो लबों पे अक्सर एक फ़रियाद आती है,
भूल जाते है सारे दर्द-ओ-सितम उनके
जब उनकी थोड़ी-सी मोहब्बत याद आती है.
फरियाद पर शेर

हर घड़ी हर लम्हा तुझे याद करेंगे,
तू मुझे मिल जाए फरियाद करेंगे,
फितरत में नहीं मेरी इश्क़ करना पर
बात तेरी हो तो ये गुनाह हम सौ बार करेंगे।
हमने तो उम्र गुजार दी तन्हाई में,
सह लिए सितम तेरी जुदाई में,
अब तो यह फ़रियाद है खुदा से
कोई और ना तड़पे तेरी बेवफाई में.
मेरी हिचकियाँ कहती है
आप मुझे याद करते हो,
बोलते नहीं हो पर हमेशा
मेरे लिए फ़रियाद करते हो.
Sad Fariyad Shayari
संगदिलों की दुनिया है ये,
यहाँ सुनता नहीं फिरयाद कोई,
यहाँ हँसते है लोग तभी
जब होता है बर्बाद कोई.
दर्द की दीवार पर अपनी
फरियाद लिखा करते है,
ऐ खुदा उन्हें खुश रखना जिन्हें
हम प्यार किया करते है.
Fariyad Motivational Shayari
गुजरी जिंदगी को याद मत कर,
किस्मत में जो लिखा है
उसकी फरियाद मत कर,
जो होना है वह होकर रहेगा
कल की चिंता में आज की
हँसी को बर्बाद मत कर.
तुझे ही पाना चाहूँ तुम ही
मेरी आखिरी फ़रियाद हो,
सब कुछ भूल चुका हूँ
तुम अभी भी याद हो.
आशा करता हूँ यह लेख Fariyad Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –