Excited Shayari Status Quotes in Hindi | उत्साहित करने वाली शायरी

Excited Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन एक्साइटेड शायरी स्टेटस कोट्स इमेज और उत्साह भरने वाले शायरी दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े .

Excited Shayari in Hindi

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वही से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.


कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए
यह एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है.


जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण
और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है,
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है.


Excited Status in Hindi

बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का,
होश तब आया, जब खुद को जरूरत के वक़्त अकेला पाया.


अपने किरदार से वो ऐसा मिसाल देता है,
मेरे अंदर का हौसला बढ़ा बेहिसब देता है.


सफलता को मंजिल नहीं, एक सफर है
जिस पर हरदम चलना है, आगे बढ़ना है.


मुझे तुम कुछ भी कह लेना,
मगर नाराज मत होना.


Excited Quotes in Hindi

अब कोई तस्वीर नही उतरेगा
इस दिल की दीवार पर,
तू समझे या न समझे,
पर मुझे यकीन है अपने प्यार पर.


जब कोई छोटी बात करें,
तो अपना दिल बड़ा कीजिये,
यहाँ बुरे लोग बहुत है,
खुद को उनसे अलग खड़ा कीजिये.


Excited Shayari in Hindi | Excited Status in Hindi | Excited Quotes in Hindi | उत्साहित करने वाली शायरी | Excited Shayari

जिंदगी में जीत बस उसकी होती है,
जो सब कुछ हार कर भी हार नहीं मानता.


उत्साह भरने वाली शायरी

कुछ बुद्धिमान लोग इतने काबिल होते है,
बात कितनी अच्छी हो लेकिन बुराई ढूंढ लेते है.


दूसरों के बारें में उतना ही बोलो,
जितना खुद के बारें में सुन सको.


फुटपाथ पर सोने वाले हैरान है,
आती जाती गाड़ियों से
कमबख्त जिनके घर है
वो घर क्यों नहीं जाते है.


Excited Shayari

गंदी सोच और गन्दी नियत दिमाग की ही होती है,
वरना जिस्म की बनावट तो बहन की भी वही होती है.


रहकर तुझसे दूर
कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होठ हिले, ना आवाज आई,
फिर भी हर वक़्त तुझको पुकारा मैंने.


लहजे में बदजुबानी, चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है.


Excited Status

बेहिसाब हसरतें ना पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिये.


गुस्सा कितना भी हो,
प्यार तुम ही हो.


गलती ‘पीठ’ की तरह होती है,
औरों की दिखती है पर अपनी नहीं.


हजारों मिठाईयाँ चखी है जमाने में,
ख़ुशी के आँसू से मीठा कुछ भी नहीं है.


दिल भी ना जाने किस-किस तरह ठगता चला गया,
कोई अच्छा लगा और बस लगता चला गया.


Excited Quotes

बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाता है.


ना जाने कौन सी दौलत है तेरे लफ्जों में,
बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो.


खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते है,
सोचते है आपको तो आपके ही हो जाते है.


उत्साहित शायरी

होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से ना उलझों गैरों की बातों पर.


लोगों ने मेरे में इतनी कमियाँ निकाल दी,
कि खूबियों के सिवाय मेरे पास कुछ बचा ही नहीं.


Excited Shayari in Hindi | Excited Status in Hindi | Excited Quotes in Hindi | उत्साहित करने वाली शायरी | Excited Shayari

बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनों को तो यूँ ही हरा देता हूँ.


कुछ ख्वाहिशें यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नही रही.


गुनहगारों के आँखों में झूठे गुरूर होते है,
यहाँ शर्मिंदा तो सिर्फ बेकसूर होते है.


Excited Shayari in English

Yahi Jazba Raha To Mushkilon Ka Hal Bhi Nikalega,
Jameen Banjar Hui To Kya Wahi Se Jal Bhi Nikalega,
Na Ho Maayoos Na Ghabra Andheron Se Mere Saathi,
Inhin Raton Ke Daaman Se Sunhara Kal Bhi Nikalega.


Kai Jeet Baaki Hai Kai Haar Baaki Hai,
Abhi to Jindagi ka Saar Baaki Hai,
Yahan Se Chale Hai Nai Manzil Ke Liye
Yah Ek Panna Tha Abhi To Kitab Baaki Hai.


Jindagi Ke Is Ran Me Khud Hi Krishna
Aur Khud Hee Arjun Banna Padata Hai,
Roj Apna Hee Saarthi Bankar
Jeevan Ki Mahabharat Ko Ladana Padata Hai.


Gandi Soch Aur Gandi Niyat Dimag Kee Hee Hoti Hai,
Warna Jism Ki Bnaawat To Bahan Ki BHi Wahi Hoti Hai.


Excited Status in English

Behisaab Hasraten Na Paaliye,
Jo Mila Hai Use Sambhaliye.


Gussa Kitna Bhi Ho,
Pyaar Tum Hee Ho.


Galti ‘Peeth’ Ki Tarah Hoti Hai,
Auron Ki Dikhti Hai Par Apni Nahi.


जिन्दगी की हकीकत बताती शायरी

माना की औरों के मुक़ाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर ख़ुद गिरता-सम्भलता रहा किसी को गिराया नहीं मैंने.


Excited Shayari in Hindi | Excited Status in Hindi | Excited Quotes in Hindi | उत्साहित करने वाली शायरी | Excited Shayari

किसको समझ आया बला प्रेम नाम का रोग,
उलझ-उलझ कर रह गये, सुलझे-सुलझे लोग.


वो मेरा नहीं फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है.


कभी कभी किसी को जीते जी कन्धा दे दिया कीजिये,
जरूरी नहीं हर रश्म मौत के बाद ही निभाई जाये.


नींद भी क्या गजब की चीज है,
आ जाये तो सब कुछ भूला देती है
और ना आये तो सब कुछ याद दिलवा देती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles