Eid Milad un Nabi 2019 Shayari Status Quotes Wishes Images in Hindi – ईद मिलाद-उन-नबी का अर्थ “हजरत मुहम्मद की जन्म तिथि पर ईद” होता हैं. इस्लाम धर्म मानने वाले सभी वर्गों का यह एक प्रमुख त्यौहार है. इस दिन मक्का शहर में पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था. इन दिन लोग नमाज पढ़ते है. शायरी और कविताओं के कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
इस आर्टिकल में बेहतरीन ईद मिलाद-उन-नबी शायरी | Eid Milad un Nabi Shayari दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजे. इसमें बेहतरीन Image भी दुए हुए हैं. जिसे आप Whatsapp और Facebook Status बना सकते हैं.
Eid Milad un Nabi Shayari
दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
नबी की याद से रौशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते है
मेरा दिल एक मदीना है
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक
तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक
Eid Milad un Nabi 2019 Shayari in Hindi
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए
मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
Eid Milad un Nabi Status
अल्लाह तआला हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाये
आमीन
हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के क़दमों की धुल हूँ
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
Eid Milad un Nabi 2019 Status in Hindi
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
Eid e Milad Status for Whatsapp
दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Eid Milad un Nabi 2019 Quotes in Hindi
वो चाँद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानो की धूम
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Pyare Nabi Ki Shayari in Hindi
आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो;
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
Eid Milad un Nabi Wishes in Hindi
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक हो…
Jashne Eid Miladun Nabi Shayari Hindi
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों ओर खुशियों की क्या फिजा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा की
तुम भी कर लो बन्दगी आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी आई है.
Eid e Milad un Nabi Shayari in Hindi
आज से अमीरी गरीबी का फ़ासला ना रहे
हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
Eid Milad un Nabi Shayari Hindi Me
समन्दर को उसका किनारा मुबारक,
चाँद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक
इसे भी पढ़े –