Easy Way Hindi Typing in Photoshop – अगर आप फोटोशॉप में आसानी से हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े आप को इसमें टेस्ट किये हुए तरीके बताए गये हैं. अगर आपको फोटोशॉप में हिंदी टाइपिंग करने में ज्यादा समय लगता हैं और कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो आप के लिए यह पोस्ट बहुत काम का हैं.
यह समाधान Photoshop CS 6 में टेस्ट किया गया हैं कि किस तरह Hindi Typing Photoshop CS 6 में किया जाता हैं.
हिंदी टाइपिंग Photoshop CS 6 में
आप नीचे दिए गये तरीके के अनुसार आसानी से फोटोशॉप में हिंदी लिख सकते हैं.
स्टेप 1 – फोटोशॉप को खोले और Edit >> Preferences >>Type पर क्लिक करे जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया हैं.
स्टेप 2 – जब आप “Type” पर क्लिक करेंगे तो एक पॉपअप खुलेगा और आप “Middle Easter” विकल्प को चुनकर “OK” पर क्लिक करे. आपका पॉपअप नीचे दिए हुए चित्र की तरह दिखेगा.
स्टेप 3 – Photoshop CS 6 को बंद करे और फिर दुबारा खोले.
स्टेप 4 – उसके बाद आप Type >> Language Options >> Middle Eastern Features पर क्लिक करें जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया हैं.
स्टेप 5 – अब आप इस लिंक पर क्लिक करे – https://www.google.com/inputtools/try/ और ऊपर दिए विकल्प में से हिंदी को चुने. अब आप नीचे दिए एडिटर में हिंदी टाइप कर सकते हैं जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया हैं.
स्टेप 4 – ऊपर टाइप किये गये हिंदी को Copy करे.
स्टेप 5 – Photoshop CS 6 में Hindi Font “Adobe Devanagari” को चुने और Paste कर दे. आप देखेंगे कि आप ने जो टेक्स्ट कॉपी किया है वही फोटोशॉप में पेस्ट हुआ हैं.
अब आप आसानी से फोटोशॉप में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. यह Photoshop CS 6 में टेस्ट किया गया हैं.
इसे भी पढ़े –