Dream Shayari in Hindi – हर किसी के दिल में कुछ अरमान और कुछ सपने होते हैं जिसे अक्सर रात में हम अपने ख़्वाबों में देखते हैं. कभी पूरा होते हुए देखकर खुश होते हैं तो कभी टूटता हुआ देखकर दुखी होते हैं. कभी-कभी लोग खुली आँखों से दिन में भी सपने देखते हैं. हम उन चीजों के बारे में अधिक्तर सपना देखते हैं जिसको हम दिलों जान से पाना चाहते हैं.
इस पोस्ट में सपनों पर बेहतरीन शायरी दी गयी हैं इसमें आपको Dream Shayari, Dream Shayari for Boyfriend, Dream Shayari for Girlfriend, Dream Shayari for Love, Dream Shayari for Friend, Best Dream Shayari आदि मिलेंगे इसे जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
Best Dreams Shayari in Hindi | बेस्ट ड्रीम शायरी हिंदी में
जिन्दगी ये रंग दिखाती है कितने,
गैर हो जाते है, एक पल में अपने,
सपनो की दुनिया में कभी ना जाना,
दिल टूट जाता हैं, जब टूटते हैं सपने.
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का,
कि शायद सपनें में मुलाकात हो जाएँ.
सपनों की दुनिया बहुत अजीब लगती हैं,
झूठी ही सही पर ख़ुश नसीब होती हैं,
हर पल आते है सपनें कुछ पल के लिए,
उन पलों में जन्नत बहुत क़रीब लगती हैं.
दिल में छिपी यादों से सावरू तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारू तुझे,
तेरे नाम को मेरे लबो पर ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे.
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहते तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
ख़ुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो…
महक सी जाती हो रातों में,
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो,
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं,
जब तुम रूबरू सामने आती हो.
अपने आसमान से मेरी ज़मीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो,
एक झूठ तुम बोलो ओर मेरा अकीन देख लो…
जो इस दुनिया में नहीं मिलते,
वो फिर किस दुनिया में मिलेंगे जनाब,
बस यही सोचकर रब ने एक दुनिया बनायी,
जिसे कहते हैं ख्वाब…