Doll Shayari Status Quotes in Hindi | डॉल शायरी स्टेटस कोट्स

Doll Gudiya Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन डॉल ( गुड़िया ) शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

घर की बेटियों को अक्सर गुड़िया या डॉल प्यार से कहा जाता है. पिता के घर बड़े ही प्यार और दुलार में रहती है लेकिन जब पिता का घर छूटता है तो कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. पर गुड़िया के हिम्मत को शाबाशी देनी होती कि वह समय के अनुसार खुद को बदल लेती है.

एक गुड़िया होती है जो बाजार में बिकती है जिसे खरीदकर लोग अपने घर अपने बच्चों के खेलने के लिए लाते है. बाजार की गुड़िया कुछ रूपये में मिलती है लेकिन आपके बच्चे को ढेर सारी खुशियाँ देती है. गुड़िया देखने पर बच्चे के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आती है जिसे देखकर पूरा घर खुश हो जाता है.

इस पोस्ट में बेहतरीन Doll Shayari, Doll Status, Doll Quotes, गुड़िया शायरी, Doll Shayari in Hindi, Doll Status in Hindi, डॉल स्टेटस, डॉल शायरी, Doll Quotes in Hindi, Gudiya Shayari, Gudiya Status आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

Doll Shayari in Hindi

पापा तो प्यार से गुड़िया कहते थे,
दुनिया ने तो खिलौना ही समझ लिया.


ना जाने वो किस गुड़िया से खेलती है,
जो बच्ची बाजर में गुड़िया बेचती है.


लड़कियाँ को पढ़ाओ, ये प्यारी सी गुड़िया है,
मुसीबत में काम आये वो दवा की पुड़िया है.


Doll Status in Hindi

इक गुड़िया पाकर खुश हो जाते थे,
बचपन में खुशियों की कीमत कितनी कम थी.


बचपन में डॉल को देखकर खुश होता था,
अब बेबी डॉल को देखकर खुश होता हूँ.


मैं डॉल पर डॉल गिफ्ट करता रहा,
और उसकी डोली कोई और ले गया.


Doll Quotes in Hindi

बाबुल तेरी बगिया की
ये चहचहाती हुई चिड़िया
ना जाने कब उड़ जाये
छोड़कर तेरी यह बगिया
ना जाने कब बन जाये
दुल्हन, यह छोटी सी गुड़िया.


6 साल की गुड़िया
को जब भीख मांगते देखा,
तो सोचने पर मजबूर हो गया
कि हमने क्या तरक्की की है.


माना बचपन में मैंने गुड़िया से खेला है,
मगर किसी गुड़िया के दिल से नहीं खेलते है.


Doll Status

प्यारी सी डॉल देकर भी लोग
बेबी डॉल का दिल चुराते है.


ये गुड़ियाँ जब भी घर में आती है,
अपने संग कितनी खुशियाँ लाती है.


डॉल स्टेटस

अगर तू Doll है, तो मैं Dollar हूँ,
अगर तू Brand है तो मैं Branded हूँ.

Needs A Baby Doll,
Who Makes Roti Dal.


Doll Shayari

मेरी गुड़िया की गुड़िया
टूटने भर से ही मैं बहुत रोई,
गुड़िया टूटी जिस माँ की
उस माँ का दर्द बता दे जरा कोई.


वो कांच की गुड़ियाँ टूटकर बिखर जाती है,
जब उसके इच्छाओं की कत्ल कर दी जाती है.


कमजोर गुडिया होती हैं,
जिसे हमेशा दबाया जाता है,
मैं झांसी की रानी हूँ
जिसके आगे शीश झुकाया जाता है.


Gudiya Shayari

तुम्हारी जिन्दगी में जब कोई गुडिया आये
तो खुद से वादा करना कि उसे रुलाओगे नहीं,
हालात जो भी हो उसे भुलाओगे नहीं.


गुड़िया की कितनी इज्जत नवरात्रि में होती है,
नवरात्रि के बाद क्या लोगो की जमीर सोती है.


दिल करता है बेबी डॉल को चुरा लूँ तकदीर से,
क्योंकि अब दिल नहीं भरता है तेरी तस्वीर से.


Gudiya Status

बचपन की यादें ताजा हो गई है,
वो छोटी सी गुड़िया अब बड़ी हो गई है.


लड़कियां खिलौना नही होती जनाब,
पापा तो यूं ही प्यार से गुड़िया कहते है.


तेरे वफ़ा ने मुझको सम्भाला,
सारे ग़मों को दिल से निकाला.


गुड़िया शायरी

एक गुड़िया की कई कठपुतलियों में जान है
आज शायर यह तमाशा देखकर हैरान है
ख़ास सड़कें बंद हैं तब से मरम्मत के लिए
यह हमारे वक़्त की सबसे सही पहचान है ,
दुष्यंत कुमार


इसे भी पढ़े –

Latest Articles