दीवार शायरी स्टेटस | Deewar Shayari Status Quotes in Hindi

Deewar Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में दीवार शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

दीवार मुख्यतः ईंट और पत्थरों से बनती है. कई दीवारों को मिला दिया जाएँ और उसके ऊपर छत लगा दी जाएँ तो घर बना जाता है. घर का जब बंटवारा होता है तो भी दीवार चलाई जाती है. दीवारों के मदत से ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे चर्च आदि बनाएं जाते है. हर दीवार अच्छी होती है लेकिन मन में किसी के प्रति नफरत की दीवार नहीं उठानी चाहिए।

Deewar Shayari

Deewar Shayari
Deewar Shayari | दीवार शायरी

शब्दों के दांत नहीं होते,
फिर भी ये लोगों को काट सकते हैं,
बीच में दीवार खड़ी किए बिना भी,
लोगों को बांट सकते हैं.


हम ही हैं गधों को घोड़ा बनाने वाले…
हम ही हैं मज़हब की दीवार बनाने वाले…
क्यों कोसना इन नेताओं को…
जब हम ही हैं चोरों की सरकार बनाने वाले..!


Deewar Shayari in Hindi
Deewar Shayari in Hindi | दीवार शायरी इन हिंदी

तुमनें फासला बढ़ा लिया
मैनें दीवार पक्की कर ली
देखो जरा सी गलतफहमी ने
कितनी तरक्की कर ली


हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी
शर्त थी लेकिन कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए


Deewaar Status

Deewaar Status
Deewaar Status | दीवार स्टेटस

लूट लेते हैं अपने ही वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है.


आपकी बात से इंकार नहीं है लेकिन
बोलती क्यूँ नहीं दीवार, अगर सुनती है.


जो ये दीवार का सुराख़ है साज़िश का हिस्सा है
मगर हम इसको अपने घर का रोशनदान कहते हैं.


Deewar Quotes in Hindi

Deewar Quotes in Hindi
Deewar Quotes in Hindi | दीवार कोट्स

कई दीवारों को मिलाकर
उस पर छत लगाकर ही
घर बनाया जाता है लेकिन
जब नफरत की दीवार मन में
उठ जाती है तो पूरे घर को
तबाह कर देती है.


दीवारों के कान नहीं होते है,
दीवारों से सटे इंसानों के कान होते है,
दीवार के आड़ में ही अपने
अपनों के खिलाफ षड्यंत्र रचते है.


क्या कहे इस जज्बात को
वो मुझे परी सी लगती है,
उसके घर की गिरी दीवार भी
मुझे ताजमहल सी लगती है.


दीवार शायरी

दीवार शायरी
दीवार शायरी | Deewar Shayari

कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह.


पहले सत्य-अहिंसा के मार्ग पर
चलने की कसम खा ली जाएँ,
फिर बदलाव की क्रंति की जाएँ,
नफरत की दीवार गिराने से कुछ नहीं होगा
अब बुनियाद की हर इक ईंट निकाली जाएँ।


जाना है तो जाओ मुझसे दूर,
हम तुम्हें कोई सजा नहीं देंगे,
फिर किसी से इश्क़ करेंगे
फिर दिल की दीवार सजा लेंगे।


दीवार स्टेटस

दीवार स्टेटस
दीवार स्टेटस | Deewar Status | Wall Status

दीवार में चुनवा दिया है अपने दिल को…
ठोकरों से बचाने का यही एक तरीका था!


कुछ मिला ही नहीं उस पार अंधेरे के सिवा
मैं अगर जानता दीवार गिराता ही नहीं


गिरानी है दीवार तानाशाही की तो एक हो जाओ
झूठे और मक्कार नेताओं से सचेत हो जाओ।


Deewar Shayari in Urdu

दिल दबा जाता है कितना आज ग़म के बार से
कैसी तन्हाई टपकती है दर ओ दीवार से
अकबर हैदराबादी


दीवार क्या गिरी मिरे ख़स्ता मकान की
लोगों ने मेरे सेहन में रस्ते बना लिए
सिब्त अली सबा


दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
क़ैसर-उल-जाफ़री


मुझे गिरना है तो मैं अपने ही क़दमों में गिरूं
जिस तरह साया-ए-दीवार पे दीवार गिरे
शकेब जलाली


जो रुकावट थी हमारी राह की
रास्ता निकला उसी दीवार से
अज़हर अब्बास


Deewar Status in Hindi for Whatsapp

आँधियों से कह दो दरमियाँ हमारे एक दीवार खड़ी है,
जिस शख्स का जिन्दा हो बाप उसको क्या कमी है.


नफरत के दीवार की नींव बड़ी गहरी होती है,
जिसे खत्म करने में पूरी जिंदगी खत्म हो जाती है.


बेवजह दीवार पर इल्जाम है बँटवारे का,
कुछ लोग कमरे में भी अलग रहते है.


जो ये दीवार का सुराख़ है साज़िश का हिस्सा है
मगर हम इसको अपने घर का रोशनदान कहते हैं.


Wall Shayari in Hindi

दोस्तों में भी गलतफहमियों की
खड़ी हो जाती है दीवार,
खत्म हो जाएँ रिश्ते और प्यार
फिर भी नहीं करते है पीछे से वार.


सत्य को प्रमाण की दरकार नहीं होती,
हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती।


Wall Status in Hindi

दीवार में चुनवा दिए है सब ख्वाहिशों को
अनारकली बन बहुत नाच रही थी मेरे सीने पर… !!


कुछ चीखें दीवार के उस पार भी न जा सकी,
कुछ खामोशियाँ शहर भर में फ़ैल गई.


इस अंजुमन में आपको आना है बार बार
दीवार ओ दर को गौर से पहचान लीजिये।


“दीवार” शब्द पर उम्दा पंक्तियाँ

अकबर ने बीरबल से कहा – इस दीवार पर
कुछ ऐसा लिखो कि ख़ुशी में पढूं, तो दुःख हो
और दुःख में पढूं, तो ख़ुशी हो.
.
.
बीरबल ने दीवार पर लिखा – “ये वक़्त गुजर जायेगा”.


आशा करता हूँ यह लेख Deewar Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles