पहाड़ पर अनमोल विचार | Mountain Quotes in Hindi

Mountain ( Hill ) Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में पहाड़ ( पर्वत ) पर अनमोल विचार और सुविचार दिए हुए है.

पहाड़ पृथ्वी की भू-सतह पर प्राकृतिक रूप से ऊँचा उठा हुआ हिस्सा होता है. इसका का निर्माण प्राकृतिक रूप से होता है. पहाड़ो पर ऊंचाई के कारण मौसम ठंडा रहता है. ये ठंडे मौसम पहाड़ों के पारिस्थितिक तंत्र को बहुत प्रभावित करते है जिसके कारण अलग-अलग ऊंचाई पर अलग-अलग पौधे और जानवर मिलते है.

Mountain Quotes in Hindi

Mountain Quotes in Hindi
Mountain Quotes in Hindi | माउंटेन कोट्स इन हिंदी | पहाड़ पर सुविचार

इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से रास्ता
नहीं पूछती कि समंदर कहाँ है.


पहाड़ इसलिए पहाड़ है क्योंकि
जितना फैला है वह आसमान में
उससे अधिक धंसा है कहीं
अपनी जमीन में.


पिता पहाड़ से होते है,
लेकिन जिंदगी में दुःख
पहाड़ से हो जाते है,
जब पिता नहीं होते है.


पिता पहाड़ की तरह कठोर,
लेकिन पुत्र के लिए उतनी ही मजबूत ढाल होते है,
इसका एहसास भी तब होता है,
जब आप खुद पिता बनते है.


पहाड़ पर अनमोल विचार

मुझे ताजमहल से ज्यादा
दशरथ मांझी” का पहाड़ तोड़कर
रास्ता बनाना सच्चे प्रेम का
प्रतीक लगता है.


जब तुम्हारे हौसले बुलंद होंगे
तो पहाड़ जैसी मुसीबतें और
संघर्ष भी मिटटी के ढेर के
समान ही प्रतीत होगा।


जिन्हे जीवन में प्रेम मिला,
वे नदियां समंदर हो गयी और
जिन्हे नहीं मिला प्रेम वह हुए पहाड़।
त्रासदी ये है कि हमने पहाड़ो को सिर्फ
कठोर समझा… जबकि उनको समझा
जाना चाहिए था प्रेम से प्रतीक्षारत एक कोमल हृदय
जिसने बह जाने दिया नदियों को चुपचाप।


अहम डूब जाए
मतभेद के किले ढह जाए
घमंड चूर चूर हो जाए
गुस्से के पहाड़ पिघल जाए
नफरत हमेशा के लिए दफ़न हो जाएँ
और हम सब फिर से
मैं से हम हो जाए.


Mountain Shayari in Hindi

Mountain Shayari in Hindi
Mountain Shayari in Hindi | माउंटेन शायरी इन हिंदी | पहाड़ पर शायरी

माना पहाड़ ऊँचा है,
हम चढ़ना भी नहीं जानते है,
फिर भी हम जिद्दी है
हम हार कहाँ मानते है.


अखंड था, प्रचण्ड था,स्वयं का मानदंड था,
था शूरवीर, कर्मवीर, खुद में कालखण्ड था,
जो सूर्य था मेवाड़ का, था सिंह सा दहाड़ता,
जंगलो में जो जिया ,वो खुद में ही पहाड़ था.


हौसलें से इंसान खुद को जब जोड़ देता है,
तब मुश्किलों का पर्वत भी रस्ता छोड़ देता है।


Mountain Status in Hindi

Mountain Status in Hindi
Mountain Status in Hindi | माउंटेन स्टेटस इन हिंदी | पहाड़ स्टेटस

हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है,
लेकिन हमारा संदेह पहाड़ खड़ा कर सकता है.


मुझ को थकने नहीं देता ये ज़रूरत का पहाड़
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते!
मेराज फ़ैज़ाबादी


जीवन में कितना भी बड़ा दुःख का पहाड़ टूट पड़े,
पर इंसान को अंदर से नहीं टूटना चाहिये।


Mountain Love Quotes in Hindi

Mountain Love Quotes in Hindi
Mountain Love Quotes in Hindi | माउंटेन लव कोट्स इन हिंदी

जिंदगी में वही लोग रूलाते है,
जिनकी ख़ुशी के लिए हम
अपनी हँसी तक भूल जाते है…
अब तेरी यादों में एक -एक पल जीना
पहाड़ की तरह भारी हो गया है.


यूँ ही नहीं दिल का नाता
तुमसे जुड़ा है,
इन पहाड़ों की फिजाओं में
तुम्हें महसूस किया है हमने।


इस मौसम में
इन पहाड़ों का बर्फ की चादर
ओढ़ लेना लाजमी है,
और हमारे लिए तुम्हारी
यादों भी धुंध में खो जाना
वाजिब है.


Mountain Thoughts in Hindi

Mountain Thoughts in Hindi
Mountain Thoughts in Hindi | पहाड़ पर अनमोल विचार

जंगल और पहाड़ों से प्यार है
तो अच्छी बात है, अगर नहीं है
तो इनसे प्यार करना सीखो
क्योंकि शहर में सब कुछ मिल
जाएगा लेकिन शांति और सुकून
यही पर मिलेगा।


दरख्त नहीं हूँ
जो तुम काट कर चले जाओगे,
पहाड़ हूँ गिराने से
तुम्हारे नस्ले मिट जाएगी।


इन ऊँचे पर्वत से
झरने जैसे
मेरा चँचल मन
बहता है
इस बलवान
पहाड़ के जैसे
मेरा शरीर
हरदम रहता है
सोच मेरी इन
वादियां सी फैली है
बचपन से जवानी तक
मैंने इन घाटियां जैसी
यातना झेली हैं
फ़िर भी ये दुनिया
मुझे पत्थर
क्यूँ समझती है.


Short Mountain Quotes in Hindi

Short Mountain Quotes in Hindi
Short Mountain Quotes in Hindi | पर्वत पर अनमोल विचार

पहाड़ों को दिल में बसाओगे,
तो फिर इनकी वेदना समझ पाओगे।


सूरज की किरणें पहाड़ों का कितना
शानदार अभिवादन करती है.


जीवन के खूबसूरत दृश्य ऊँचे पहाड़ों पर
चढ़ने के बाद देख पाते है.


पहाड़ इंसान को एक खूबसूरत
दुनिया का एहसास कराते है।


Mountain Trekking Quotes in Hindi

Mountain Trekking Quotes in Hindi
Mountain Trekking Quotes in Hindi | माउंटेन ट्रैकिंग कोट्स इन हिंदी

पहाड़ों पर ट्रैकिंग वही लोग करते है,
जो शरीर से मजबूत और हृदय से
निडर, जुझारू, हिम्मती होते है.


ट्रैकिंग करने से थकान जरूर होता है,
लेकिन रास्ते में पड़ने वाले सुंदर पेड़-पौधे,
जीव-जंतु और सुंदर प्राकृतिक दृश्य सारी
थकानों को हर लेते है.


जब आप पहाड़ों पर ट्रैकिंग
करते है तो लक्ष्य तक पहुँचने के
लिए निरंतर चलते रहते है. थकने पर
थोड़ा सा आराम करते है. ठीक उसी प्रकार
जिंदगी के लक्ष्य को प्राप्त करने के
लिए प्रयास करें।


Shayari on Mountains in Hindi

Shayari on Mountains in Hindi
Shayari on Mountains in Hindi | शायरी ऑन माउंटेन इन हिंदी | पर्वत पर शायरी

पहाड़ों में रहस्य है,
पहाड़ों में कहानी है,
नजदीक से देखा नहीं पहाड़
तो बेकार जवानी है.


इक गाँव है मेरा
दूर एक सुंदर पहाड़ में,
दुनिया के नफरत से दूर
इंसानियत की आड़ में.


Pahad Captions for Instagram in Hindi

मुझे पहाड़ पसंद है क्योंकि वो
मुझे छोटा महसूस कराते है.


पहाड़ों पर जाना
घर जाने जैसा है.


पहाड़ अक्सर बुलाते है मुझे
और मैं निकल पड़ता हूँ उन्हें सुनने।


पहाड़ सिखाते है कि इस दुनिया में सब कुछ
तर्कसंगत रूप से समझाया नहीं जा सकता है.


Hill Quotes in Hindi

ऐ दोस्त अगर मुमकिन होता
तो Hill को भी हिला देते
और तेरे इस टूटे दिल को
किसी दर्जी से सिलवा देते।


अगर तुझे लगता है कि
मैं झुक कर खड़ा हूँ तो
तू ये समझ ले कि मैं
पर्वत की तरह बड़ा हूँ.


ऐ खुदा मुझ पर
बस इतना करम करना,
छू लू ऊंचाइयां पर्वत सी
तो भी लहजा नरम रखना।


माउंटेन स्टेटस

पहाड रुका रहा और नदी बह चली,
दोनो ने कभी एक दुसरे की शिकायत नही की।


Pahad Quotes in Hindi

शहर में आना तो
मजबूरी है साहब,
आज भी हमारा दिल
पहाड़ों में बसता है.


लोग तरसते है सुकून की
जिंदगी पहाड़ों पर बिताने के लिए,
और तुम अब शहर में
बसने की बात कर रहे हो.


तुम्हारे हाथों में हाथ हो,
तुम्हारा हरदम साथ हो
तो जिंदगी मस्तानी लगे,
जैसे पहाड़ो की सुबह बड़ी सुहानी लगे.


आशा करता हूँ यह लेख Mountain ( Hill ) Pahad Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles