सुना था, प्यार सिर्फ इक बार होता हैं,
तुझसे मिलता हूँ तो हर बार प्यार होता जाता हैं.
ना जाने कैसी चल रही है हवा
उनकी मुस्कुराहट ही हैं मेरे मर्ज की दवा.
सच्चा इश्क कभी खत्म नही होता,
बस कभी-कभी ख़ामोश हो जाता हैं.
चल रही हैं दिल की धडकने तेरे बगैर,
पर अब ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी से नही लगती.
उनको हमारी आँखे पसंद हैं…
और मुझे मेरी आँखों में वो…