छल पर सुविचार | Cheating Quotes in Hindi

Cheating (Cheat) Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में छल पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.

छल-कपट वही व्यक्ति करते है जिन्हे अपने सामर्थ्य पर भरोसा नहीं होता है और जीवन में आत्मविश्वास की कमी होती है. ऐसे लोग जीवन में हार मान चुके होते है. छल को अपना बल समझने लगते है. लेकिन वक़्त के साथ वे कमजोर होते जाते है और अपना सम्मान भी खो देते है. आइयें छल सुविचार के माध्यम से दुनिया में हो रहे छल को समझने का प्रयास करते है.

Cheating Quotes in Hindi

छल से भरी इस दुनिया में
किसी का बहुत अधिक निश्छल
होना भी घातक है उसके लिए।


जीवन में हानि हुई है
तो भविष्य में लाभ भी होगा…
और यदि छल हुआ है तो आगे
चलकर हिसाब भी होगा।


थोड़ा छल आना भी जरूरी है
जीवन में, हरकोई सीधे मन से
मिलने नहीं आता दुनिया में।


छल कपट करके तरक्की करूँ,
माँफ करना साहब में गरीब ही अच्छा हूँ।


पासों के खेल में “शकुनि”
अपने छल-कपट से भले ही जीत गया हो,
मगर “इतिहास” उस पर आज भी थूकता है.


छल पर सुविचार

हम उनसे तो लड़ सकते है, जो खुले आम
दुश्मनी करते है , लेकिन उनका क्या करे ,
जो लोग मुस्कुरा के छल करते है.


इंसान के चारों तरफ शकुनि की औलादें हैं,
जिन्हें सिर्फ और सिर्फ ठगी,छल-कपट और
मक्कारी करनी आती है बस, ऐसे इंसानों से
जितना दूर रहोगे उतना ही अच्छा रहेगा.


निश्छल व्यक्ति के साथ किया गया छल
आपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है.


उसे मेरे प्रेम पर विश्वास ही नहीं था क्योंकि
वो अतीत के छल से इतना टूट चुकी थी कि
उसे लगता था वो प्रेम पाने के योग्य ही नहीं
और उसका ऐसा मानना मेरे जीवन को
खोखला कर रहा है.


जो आपको जितना महत्व दे,
आप भी उसका उतना ही महत्व दें,
अगर जरूरत से ज्यादा किसी को महत्व देंगे
तो एक समय के बाद लगेगा कि आप
स्वयं के साथ छल कर रहे है.


Quotes on Cheating in Hindi

जीवन में उन सपनों का
कोई महत्व नहीं,
जिनको पूरा करने के लिए
अपनों से ही छल करना पड़े।


बहुत नम्रता चाहिए,
रिश्ते निभाने के लिए,
छल कपट से तो महाभारत
रची जाती है।


प्रेम से प्रेम करो,
प्रेम से छल नही.


छल सबसे ज्यादा वहाँ होता है, जहाँ
भावनाओं का अत्यधिक समावेश होता है।


किसी ने पूछा जिंदगी में क्या किया?
मैंने हंसकर कहा कि कुछ ख़ास तो नहीं किया
पर दोस्तों के साथ छल-कपट नहीं किया।


Cheat Quotes in Hindi

सत्य कभी हारता नही भले छल कपट
करने वाले कितने भी बड़े चालबाज हो
धैर्यतापूर्वक सही समय का इंतजार करना चाहिए
जिसने भी गलत किया होगा एक न एक दिन
उसका भी हिसाब जरूर होगा।


गुरू से छल-कपट नहीं करना चाहिए,
वरना सीखा हुआ ज्ञान वक़्त पर
काम नहीं आता.


प्रेम हर रूप में सुंदर है बशर्तें,
उसमें छल कपट की परछाईं न हो.


गैरों के द्वारा किया गया छल
उतना दुःख नहीं देता है जितना
दुःख अपनों के द्वारा किया गया
छल देता है.


छल से प्राप्त जीत या सफलता
की तुलना में सच से प्राप्त हार
और असफलता अच्छी होती है.


जब आप जीवन के सत्य को समझेंगे तो आपको सत्य के मार्ग पर चलना आसान लगने लगेगा। क्योंकि सच आपको आत्मबल देता है और आत्मबल जीवन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आज के दौर में धन कमाने और पद पाने के लिए ही ज्यादातर लोग छल करते है. छल करने से इंसान सर्वप्रथम अपने नजरों में गिर जाता है. जब समाज आपके छल को समझता है तो आप समाज की दृष्टि में भी गिर जाते है.

दूसरों की नजरों में गिर कर जिया जा सकता है लेकिन खुद की नजरों में गिरकर जीना बड़ा मुश्किल होता है. अक्सर जब किसी के साथ हम छल करते है तो आत्मग्लानि भी होती है. कई बार यह आत्मग्लानि निराशा और अवसाद में भी बदल जाती है. इसलिए छल करने से बचे और सच के साथ चले।

आशा करता हूँ यह लेख Cheating (Cheat) Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles