Chauraha ( Chaurahe ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में चौराहा ( चौराहे ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.
जहाँ से चार रास्ते निकल रहे हो उसे चौराहा ( Chauraha ) कहते है. लेकिन गाँव में जो मुख्य सड़क होती है अगर वहाँ चार दुकाने खुल जाएँ तो उसे भी चौराहा कहा जाता है. चौराहा गाँव और शहर दोनों जगह होते है. शहर के चौराहों पर सबसे ज्यादा विकसित और भीड़ वाले होते है. गाँव के चौराहे भी तेजी से विकास कर रहे है. फिलहाल इस लेख में चौराहा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि का आनंद लें.
Chauraha Shayari in Hindi
मेरे गाँव के चौराहे को
शहर जैसा बनाया जा रहा है,
मैं थोड़ा दुखी हूँ क्योंकि खुशियों के
बुनियाद को हिलाया जा रहा है.
हर कोई बदलाव का विचार गढ़ रहा है,
गाँव का चौराहा धीरे-धीरे बढ़ रहा है,
पहले वाली खुशियाँ ना जाने कहाँ खो गई
अब हर चेहरे पर उदासी धीरे-धीरे चढ़ रहा है.
आने-जाने वालों के
जिंदगी में दुःख बाँट दिया,
जब तरक्की के नाम पर
चौराहे का पेड़ काट दिया।
Chauraha Status in Hindi
जब घर की उलझने सुलझाओगे,
तभी चौराहे पर भी सुकून पाओगे।
चौराहों की सड़क बड़ी अच्छी हो गई,
पर वहाँ बसने वालों की नियत कच्ची हो गई.
कतरा-कतरा लहू का मैंने उसके नाम कर दिया,
बेवफा ने कह आवारा चौराहे पर बदनाम कर दिया।
Chauraha Quotes in Hindi
ज्यादातर इंसान जिंदगी में
ऐसे चौराहे पर खड़े होते है,
जहाँ उसकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाती है
लेकिन वह खुश नहीं होता है.
अदरक वाली चाय तो
हर चौराहे पर मिल जाती है,
लेकिन उसे पीने में अब पहले वाली
सुकून नहीं मिलती है.
वो चौराहा बड़ा याद आता है,
जहाँ मैंने तुम्हें पहली बार देखा,
पहली बार मैंने प्रेम महसूस किया
आज भी मुझे खुश होने के लिए
उस लम्हें को याद करना पड़ता है.
Chauraha Thoughts in Hindi
जीवन में प्रेम वह चौराहा है,
जहाँ दुःख, पीड़ा, प्रतीक्षा,
धोखा और अपमान मिलने
की संभावना बढ़ जाती है.
चौराहे पर जाकर बड़ी-बड़ी
बातें करना बड़ा ही आसान है,
कठिन तो जीवन में वह कार्य करना है
जिससे आपकी चर्चा हर चौराहे पर हो.
बहुत से दोरहे भी है,
बहुत से चौराहे भी है,
पर समझ में नहीं आता है किधर जाएँ
जहाँ सुकून और ख़ुशी मिले।
चौराहा शायरी
जिंदगी में भी है कई चौराहे,
जब सहारा ना दे कोई बाहें,
तो खुद की मेहनत पर रख निगाहें
खुदा तुझे बताएगा मंजिल की राहें।
चौराहा बड़ा ही कोशिश कर रहा है
बेरोजगारी का हल देने के लिए,
युवाओं को सुनहरा कल देने के लिए,
जिंदगी को ख़ुशी के पल देने के लिए.
चौराहा स्टेटस
गाँव की गलियों में जिंदगी दौड़ रही थी,
चौराहे पर आकर ये थम और सहम सी गई.
चौराहे की चाय और इससे हुई मोहब्बत
जिंदगी में भुलाएं नहीं भूलती है.
आशा करता हूँ यह लेख Chauraha ( Chaurahe ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –