Calling Shayari Status Quotes in Hindi | कॉलिंग शायरी स्टेटस

Calling Missed Call Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन कालिंग कॉल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.

कॉल करके फ़ोन पर घंटो बात करना प्रचलन में है. लोग खुद को व्यस्त दिखाने के लिए भी कई बार घंटो फ़ोन पर चिपक कर दोस्त या प्रेमी/ प्रेमिका से बाते करते रहते है. अगर पूरे दिन में किसी दोस्त का फ़ोन न आये तो कुछ अधूरा सा लगता है. अब फ़ोन पर बात करने की हमारी इतनी आदत पड़ गयी है.

Calling Shayari in Hindi

Calling Shayari in Hindi | Calling Status in Hindi | Calling Quotes in Hindi | Call Shayari | Call Status | Calling Shayari

सुबह से ही शाम के कॉल का इन्तजार है,
जरा सोच तुझसे, मुझे कितना प्यार है.


अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक Miss Call ही मार दे.


कॉल पर कॉल करता रहा मैं,
उसने उठाया नही और तड़पता रहा मैं.


Mobile Recharge Sayari

वो बेवफा होती तो यारों बात और थी,
उसकी वफ़ा से ही दिल में जख्म है,
हर दूसरे दिन उसका मैसेज आ जाता है,
मोबाइल रिचार्ज करा दो बैलेंस ख़त्म है.


Calling Status in Hindi

तेरी इक आवाज मुझ में जान डाल देगी,
अगर तू बुरा ना माने तो तुझे एक कॉल करलू.


एक Miss Call का इन्तजार,
सोचा ना था कर देगा इतना बेकरार.


किसी लड़की को इतना कॉल मत करना,
कि वो तुम्हें बेरोजगार समझ ले.


Call Shayari in Hindi

हमारे कॉल के चर्चे जहान में होने लगे,
लोग हमारे दीवाने होने लगे,
आप खुश-नसीब है जो आपको हमारा कॉल मिला
जिन्हें नहीं मिला वो मोबाइल पटक कर रोने लगे.


जिन्दगी एक सजा हो गयी है,
गम के सागर में खो गयी है,
तुम कर दो एक कॉल ये गुज़ारिश है मेरी
तुम्हारे कॉल की आदत हो गयी है.


Missed Call Shayari in Hindi

मिस्ड कॉल रवायत है जमाने की,
एक लम्हा चुराने की,
एक एहसास जगाने की,
एक दस्तक उनके दर पर
जिनको आदत है भूल जाने की.


काश दिल की हसरत पूरी हो जाएँ,
तेरी Missed Call आ जाएँ,
हम करें बाते तुझसे तब तक
जब तक पूरा Balance खत्म ना हो जाएँ.


मिस्ड कॉल तो एक बहाना है,
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है,
आप चाहे हमसे बात करो या न करो,
आपकी यादों में हमारा आना जाना है.


Calling Shayari

क्या फायदा Unlimited Calling का,
जब 10 मिनट बात करने वाली कोई ना हो.


इस से पहले कि रात हो जाए,
क्यूँ ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से एक प्यार सा मेसेज ही कर दो
जिससे बिना कॉल किये ही बात हो जाए.


पलके मोबाइल पर टिकी है,
क्या इश्क़ का खुमार है,
हम भी कितने फुर्सत में है
कि तेरे काल का इन्तजार है.


Call Status in Hindi

तुमसे एक बार कॉल पर बात हो जाये,
तो दिन भर की सारी टेंसन ख़त्म हो जाती है.


आधी रात को गर्लफ्रेंड को काल करके बात करता है,
बंदे में हुनर इतना है कि किसी को पता नहीं चलता है.


Calling Shayari in Hindi | Calling Status in Hindi | Calling Quotes in Hindi | Call Shayari | Call Status | Calling Shayari

फोटो देख सब पुराने दिन याद कर रहे थे,
मैंने दोस्तों को कॉल करना बेहतर समझा.


Call Me Shayari

काश !!! वो मेरे कॉल के इंतज़ार में होती,
थोड़ा लेट होने पर ‘Call Me‘ का मेसेज भेजती.


Calling Status

आज रात मेरी उनसे कॉल पर बात हुई,
आधी ही सही मगर मुकम्मल मुलाक़ात हुई.


सबसे बड़ी मुसीबत को मैंने शादी के बाद जाना,
बीबी के कॉल को उठाना, बेवजह हाँ में हाँ मिलाना.


बड़ी मुद्दतों बाद मैंने उसे भुला ही पाया था,
कि कमबख्त उसकी कॉल फिर आ गयी.


Phone Call Waiting Shayari

जिन्दगी इस तरह तुमपे निहाल करते है,
Waiting भले ही जाता है पर कॉल करते है.


मुझे पता है कि वो मुझ पर मरती है,
वेटिंग आने पर भी वो कॉल बार-बार करती है.


एक कॉल की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू,
जब Waiting जाता है तो कितना गुस्सा आता है.


Phone Na Uthane Wali Shayari

वो अपना सारा प्यार मुझ पर लुटाती है,
जब मैं कॉल करता हूँ तो उठाती नहीं है.


दिल कह रहा है कि आज उनका कॉल आने वाला है,
दिमाग बोला दिन से – बड़ा हे खूबसूरत वहम पाला है.


अब फर्क नहीं पड़ता किसका कॉल आया है,
छोड़ दिया हमने भईया सब मोह माया है.


आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे है,
वो देखकर भी आपका कॉल नहीं उठा रहे है,
कृपया करके अपने जज्बातों पर काबू रखे.
धन्यवाद


इसे भी पढ़े –

Latest Articles