Boss Funny Jokes Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बॉस पर जोक्स और चुटकुले दिए हुए है. बॉस और कर्मचारी के बीच बेहतरीन मज़ाकियाँ संवाद है। जरूर पढ़े।
Boss Jokes in Hindi

माँ-बाप के अलावा
आपका बॉस ही होता है…
.
.
.
जो नहीं चाहता है कि
आपकी कभी तबीयत
खराब हो।
कर्मचारी – बॉस आप अपनी
पत्नी को पार्टी में क्यों नहीं लाएं ?
बॉस – वो गाँव की है।
कर्मचारी – माफ़ कीजियेगा
मुझे लगा वो आपकी है।
बॉस पर जोक्स

कर्मचारी ऑफिस लेट पहुँचता है…
बॉस – गुस्से में, कहाँ थे अब तक?
कर्मचारी – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था।
बॉस – शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं
तो तुम्हारी खैर नहीं।
कर्मचारी – ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।
बॉस अभी भी सदमे में है…
बॉस – तुमने इस साल मेहनत से
काम किया है, इसलिए 5000 का
बोनस चेक दे रहा हूँ।
.
.
.
अगर इसी तरह काम करोगे तो
अगले साल इस पर साइन कर दूंगा।
बॉस पर चुटकुले

बॉस – एक अच्छा-सा शीशा लाओ,
जिसमें मुझे मेरा मुँह दिखाई दे।
कर्मचारी – बॉस मुझे नहीं मिला,
मैं कई दुकानों पर गया लेकिन
सबमें मेरा ही मुंह दिखाई दे रहा था।
Boss Secretary Jokes in Hindi
खूबसूरत सेक्रेटरी – गुस्से में गालियां
देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली।
साथियों ने पूछा – अरे, क्या हो गया ?
खूबसूरत सेक्रेटरी – बॉस ने पूछा
आस-पास की होटल है ?
साथी – फिर ?
खूबसूरत सेक्रेटरी – मैंने कहा – हाँ, हैं।
साथी – फिर ?
खूबसूरत सेक्रेटरी – फिर उसने पूछा
आज शाम को तुम फ्री हो।
साथी – फिर ?
खूबसूरत सेक्रेटरी – मैंने कह दिया “हाँ” हूँ।
साथी – फिर ?
खूबसूरत सेक्रेटरी – फिर पागल ने मुझे
60 पेज की टाइपिंग दे दी।
सेक्रेटरी बॉस के केबिन में जाती हैं।
सेक्रेटरी – Sir, ये कुछ पेपर साइन करने हैं।
बॉस – बिना देखे साइन करने लगता है।
सेक्रेटरी – Sir, एक बार देख तो लो।
बॉस ( नजरें ऊपर करके ) – अच्छी लग रही हो।
Employee and Boss Jokes in Hindi
कर्मचारी – बॉस, शर्ट अच्छी लग रही है आप पर।
बॉस – छुट्टी नहीं मिलेगी।
कर्मचारी – Sir, सिर्फ शर्ट ही अच्छी लग रही है।
मुँह वैसा ही है बंदर जैसा।
हँसी न आने वाली बॉस के जोक्स
पर सभी एम्प्लॉयी खूब हँसे पर एक नहीं हंसा।
बॉस – तुम्हें मेरा जोक्स समझ नहीं आया ?
एम्प्लॉयी – Sir, मेरा दूसरी कंपनी में
सिलेक्शन हो गया है।