Big Boss Shayari Status Quotes in Hindi | बिग बॉस शायरी स्टेटस कोट्स

Big Boss Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन बिग बॉस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.

Big Boss” टीवी पर आने वाला एक भारतीय रियलिटी गेम शो ( Indian reality Game Show ) है. जिसमें देश के विवादित लोगो को शामिल किया जाता है. यह लगभग 3 महीने तक चलता है. इसमें प्रतिभागी का बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नही होता है.

बिग बॉस” जिसे लोग उसके आवाज से जानते है. यह एक रहस्यमय व्यक्ति है जो किसी को दिखाई नही देता है मगर यह सब पर नजर रखता है. खेल शुरू होने के बाद कुछ लोगो को नामंकित किया जाता है. घर से निकालने के लिए. घर के पसंदीदा सदस्य को बचाने के लिए जनता वोट करती है. कम वोट पाने वाला घर से निकाल दिया जाता है.

बिग बॉस के कई सारे नियम होते है. जिन्हें आप अच्छी तरह से जानते होंगे. इस गेम शो में Big Boss के द्वारा नियम में बदलाव किसी भी समय किया जा सकता है. बिग बॉस के आदेश को सभी लोग मानते है और उसके दिए कार्य को करते है. जिसमें प्रतिभागी के व्यक्तित्व का पता चलता है.

Big Boss Shayari in Hindi

Big Boss Shayari in Hindi
Big Boss Shayari Image in Hindi | Big Boss Status in Hindi | Big Boss Quotes in Hindi | बिग बॉस शायरी | बिग बॉस स्टेटस

जिनके पास दिमाग नही है
वो बिग बॉस के झगड़ों में लगा रहे है,
और जिनके पास दिमाग है
वो डॉक्टर और इंजिनियर बन कर दिखा रहे है.


पहले के पहचान को भुलाना पड़ता है,
बिग बॉस में अपना हुनर दिखाना पड़ता है.


पत्नी को बिग बॉस पसंद है,
पति हमेशा देखे न्यूज़,
लड़का Youtube पर Short बना रहा है
उसे चाहिए ढेर सारा व्यूज।


जो दर्शको के मन को लुभाता है,
वही Big Boss में टिक पाता है.


Big Boss Shayari

तुम “कौन बनेगा करोड़पति” जैसे Show सी
मैं बेवजह का “Big Boss” प्रिये,
तुम “बिज़नस” में हुआ प्रॉफिट हो
मैं भारी भरकम “Loss” प्रिये.


अमीर का कपड़ा,
बिग बॉस का झगड़ा,
अगर पुलिस ने चोर पकड़ा,
ये सब दिखावे के लिए होता है.


Big Boss Status in Hindi

Big Boss Status in Hindi
Big Boss Status Image in Hindi | Big Boss Shayari in Hindi | बिग बॉस स्टेटस

Big Boss घर में दिखते नही है तब इतना झगड़ा होता है,
अगर बिग बॉस दिखने लगे तो सोचो घर में कितना झगड़ा होगा.


भारत में जिस श्रद्धा से लोग Big Boss देखते है,
उसी श्रद्धा से पढ़ाई कर ले तो किस्मत बदल जायेगी.


मकान मालिक किसी बिग बॉस से कम नही होते है,
किराया भी लेते है और उनकी बात भी माननी पड़ती है.


बिग बॉस स्टेटस

Big Boss Status
Big Boss Status Image

बिग बॉस देखने के बाद यही समझ में आया है,
समय बर्बाद मत करो यह सब मोह-माया है.


टीवी में हो या रियल लाइफ में
बिग बॉस हमेशा ही मुसीबत खड़ा करता है.


बिग बॉस में लड़के लड़कियाँ पटाने में लग जाते है.
और लड़कियाँ बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने में लग जाती है.


Big Boss Quotes in Hindi

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री ( Wild Card Entry ) भी होता है जिसमें किसी सेलेब्रिटी को बीच गेम में लाया जाता है. वह घर का सदस्य बनता है और गेम में हिस्सा लेता है. बिग बॉस के घर में किसी का इस प्रकार आना दर्शकों को बड़ा ही अच्छा और रोमांचक लगता है.

Big Boss Quotes in Hindi
Big Boss Quotes Image in Hindi

बिग बॉस के घर के झगड़े में
लोग कितना ज्ञान दे डालते है,
और खुश ऐसे होते है जैसे
कोई नई टेक्नोलॉजी खोज लाये है.


बिग बॉस वही लोग देखते है
जो बचपन में JCB द्वारा
नालियों की खुदाई देखते थे
और उन्हें लगता था अब कुछ
निकलेगा मगर अंत तक कुछ नही
निकलता है.


सोचो बिग बॉस का घर कितना आलीशान होता है,
कि सेलिब्रिटीज आकर बर्तन साफ़ करते है.


बिग बॉस शायरी

बिग बॉस का चेहरा कोई देख नही पाता है,
पर सबके चेहरे की हकीकत बिग बॉस को नजर आता है.


जिन लोगो के सकारात्मक विचार होते है,
वही बिग बॉस जीतने के हकदार होते है.


कितनी भी अच्छी हो अंग्रेजी और स्कूली शिक्षा,
बिग बॉस में इंसान के एक-एक गुण की होती है परीक्षा.


Big Boss Shayari in English

Pahle Ke Pahchan Ko Bhulana Padata Hai,
Big Boss Me Apna Hunar Dikhana Padata Hai.


Jo Darshako Ke Man Ko Lubhata Hai,
Whi Big Boss Me Tik Pata Hai.


Big Boss Ka Chehra Koi Dekh Nahi Pata Hai,
Par Sabke Chehre Ki Hakeekat Big Boss Ko Nazar Aata Hai.


Jin Logo Ke Sakaratmak Vichar Hote Hai,
Wahi Big Boss Jeetane Ke Hakdaar Hote Hai.


बिग बॉस स्टेटस हिंदी

माना बिग बॉस के घर में रहना आसान नही है,
मगर घर में जो बत्तमीजी करे वो इंसान नही है.


औरतों में ‘Big Boss‘ बनने की काबिलियत नही होती है,
कि बिग बॉस के हर सीजन में पुरूष ही “Big Boss” होता है.


बिना चेहरे वाले ये जो बिग बॉस है,
घर के सदस्यों के लिए बड़े ही ख़ास है.


Big Boss Shayari 2 Line

Big Boss Shayari 2 Line
Big Boss Shayari 2 Line | बिग बॉस शायरी 2 लाइन

बिग बॉस में सेलिब्रिटीज की जगह नेताओं को लाया जाएँ,
देश की भोली-भाली जनता को जागरूक बनाया जाएँ.


आसान नही होता है ‘बिग बॉस’ के घर में रहना,
अपने जमीर को मारकर, सब कुछ चुपचाप सहना.


अपने घर की लड़ाई से फुर्सत ही नहीं मिलती,
बिग बॉस के घर की फ़िजूल लड़ाई क्या देखे।


बिग बॉस स्टेटस

घर के सदस्य बिग बॉस का बड़ा सम्मान करते है,
भले ही वो अपने और दूसरों के माँ-बाप का सम्मान न करें।


बिग बॉस का खिताब जीतने का क्या फायदा?
अगर खुद की नजरों में ही गिर जाना पड़े…


बिग बॉस का कोई बता नहीं पाता है नतीजा,
इसे जीतने में अच्छों-अच्छों को आ जाता है पसीना।


बिग बॉस पर शायरी

बिग बॉस के घर में
जो नहीं दिखा पाता है कमाल,
उसे एक दिन Big Boss का घर
छोड़ने का होता है मलाल।


Big Boss में हमेशा लड़का ही
क्यों बिग बॉस बनता है,
लड़कियां भी हुनरमंद होते है
उनका भी इक मौका बनता है।


लड़कियाँ बेवजह दर्शकों का सिर खाती है,
बिग बॉस में सलमान की एंट्री ही सबको भाती है.


Big Boss Lover Quotes

बिछड़े हमें बर्षों हो गये,
वो फिर भी आस-पास है,
सीखा जिनसे जीना मैंने
वो “माँ” मेरी बिग बॉस हैं।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles