ख़ामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो,
वक़्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम.
—
अगर तुम सुरज की तरह चमकना चाहते हों,
तो पेहले सुरज की तरह जलना सिखों.
—
गुरूर था कि वो मेरा हैं,
पर गुरूर एक दिन टूट ही जाता हैं.
—
मेरा दिल कैसे उदास ना हो यारों,
वो ऑनलाइन तो है मगर गैरों के लिए
—
प्यार भी, पर्सनल लोन हो गया हैं,
कोई देंने को ही तैयार नही हैं.
—
दुश्मनों से क्या लड़ें,
अपनों से ही फुरसत नही मिलती.
—