Behavior Quotes in Hindi | व्यवहार पर अनमोल विचार

Behavior Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में व्यवहार पर अनमोल विचार और व्यवहार पर सुविचार दिए हुए है.

व्यवहार व्यक्ति के दैनिक जीवन का एक हिस्सा है. व्यवहारिक इंसान ज्यादा खुश मिजाज होते है. व्यवहार कुशलता अपने आप में एक गुण भी हैं जो इंसान को सफ़ल बनाने में मदत करता है. अच्छे व्यवहार जीवन में लाभ देते है तो बुरे व्यवहार जीवन में हानि पहुंचाते है.

Behavior Quotes in Hindi

Behavior Quotes Hindi
Behavior Quotes in Hindi | व्यवहार उद्धरण हिंदी में

व्यवहार में जो जितना सहज होगा,
समझना वह उतना ही महान है.
ओशो


न कोई किसी का मित्र है न शत्रु.
संसार में व्यवहार से ही लोग मित्र
और शत्रु होते रहते हैं.
नारायण पंडित


किसी मजबूर इंसान का मजाक उड़ाने का ख्याल आये,
तो उसके स्थान पर स्वयं को रख कर देखो.
चाणक्य


अच्छे बनो, तो मैं गारण्टी करता हूँ कि
तुम अकेले रह जाओगे, अर्थात तब कोई
तुम्हारी बराबरी न कर सकेगा.
महात्मा गांधी


जो मिट्टी भी सोना बनाते है,
वही व्यवहारकुशल हैं.
डिजरायली


व्यवहार पर अनमोल विचार

व्यवहार पर अनमोल विचार
व्यवहार पर अनमोल विचार | Valuable Thoughts on Behavior in Hindi

आपकी डिग्री सिर्फ
एक कागज का टुकड़ा है,
अगर वो आपके व्यवहार
में ना दिखे।


दुनिया में एक समान कुछ भी नहीं है,
तो व्यवहार और सोच में भी भिन्नता होगी ही,
इसलिए समन्वय जरूरी है।


हमें अपने नित्य के व्यवहार भी
ध्येय पर दृष्टि रखकर ही करने चाहिए,
प्रत्येक को अपना चरित्र कैसा रहे
इसका विचार करना चाहिए,
ध्यान रखना चाहिए कि अपने चरित्र में
किसी प्रकार की भी त्रुटि ना रहे
डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार


दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार
बनाने से अच्छा है, सच बोलकर दुश्मन
बना लो; आपके साथ कभी विश्वासघात
नहीं होगा.


प्रेम में आकर्षण बेशक चेहरे से होता है,
पर ठहराव व्यवहार से होता है.


Behavior Shayari in Hindi

Behavior Shayari in Hindi
Behavior Shayari in Hindi | व्यवहार पर शायरी

इतना भी शक मत करो
कि आपसी प्यार खत्म हो जाएँ,
अपनों के साथ साजिश मत करो
कि व्यवहार खत्म हो जाएँ।


अच्छा व्यवहार बनाने के लिए
दोस्तों थोड़ा झुकना पड़ता है,
वो बुरा ना मान जाएँ इसलिए
बेवजह की बातों को सुनना पड़ता है.


बिहेवियर कोट्स इन हिंदी

मनुष्य को अपनी ओर खींचने वाला
यदि दुनिया में कोई असली चुम्बक है,
तो वह है आपका प्रेम और आपका व्यवहार।


मन को इतना मजबूत बनाइए,
कि किसी के भी व्यवहार से मन की
शांति भंग ना होने पाए


जो लोग आपके पद, प्रतिष्ठा और पैसे से जुड़े हैं
वो लोग केवल “सुख” में आपके “साथ” खड़े रहेंगे
और जो लोग आपकी वाणी, विचार और व्यवहार से जुड़े हैं
वो लोग “संकट” में भी आपके “लिये” खड़े रहेंगे।


कुशल व्यवहार
आपके जीवन का आईना है।
इसका आप जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे,
आपकी चमक उतनी ही बढ़ेगी.


विचार कितने ही उत्तम क्यों ना हो,
जब तक व्यवहार में नहीं आते,
तब तक उनका कोई महत्व नहीं है।


Behaviour Status in Hindi

व्यवहार से व्यक्ति पहचाना जाता है. आपका अपना व्यवहार ही आपका शत्रु भी है और मित्र भी. संसार में सभी सम्बन्ध व्यवहार पर आधारित हैं. अपने व्यवहार से ही आप मित्रों को शत्रु और शत्रुओं को मित्र बना सकते है – आइयें देखे, व्यवहारिक और अव्यावहारिक होने में क्या अंतर है?

Behaviour Status in Hindi
Behaviour Status in Hindi | व्यवहार स्टेटस | व्यवहारिक स्टेटस

आपका व्यवहार ही आपका पहचान है,
वरना आपके नाम के हजारों इंसान है.


सब कुछ काॅपी हो सकता है
लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं.


दिल में जज़्बात और व्यवहार में इज्ज़त होनी चाहिए,
मोहब्बत मोहब्बत चिल्लाने से मोहब्बत नहीं होती।


जीवन में अपनों की दिलों में जगह बनानी है
तो उन पर अधिकार नही, व्यवहार और सम्मान दिखाएं !!


दान देकर महानता दिखाना बहुत ही सरल है किंतु,
व्यवहार सम्भालकर इंसानियत दिखाना उतना ही कठिन है.


व्यवहार पर सुविचार

व्यवहार पर सुविचार
व्यवहार पर सुविचार | Vyavahar Par Suvichar

आपकी व्यावहारिकता इस बात पर
निर्भर करती है कि आप सामने वाले
की विचारों को कितना महत्व देते हैं.
भर्तृहरि


किसी आदमी की बुराई-भलाई
उस समय तक मालूम नहीं होती
जब तक कि वह बातचीत न करे.
सादी


अच्छे व्यवहार छोटे-छोटे
त्याग से बनते हैं.
इमर्सन


जिस मनुष्य का व्यवहार मधुर होता है,
उसका कोई विरोध नहीं करता.
जो किसी से द्वेष नहीं करता,
उसे किसी प्रकार का भी नहीं होता.
ऐसे मनुष्यों को अनेकों सुख
स्वमेव मिलते रहते है.
अथर्ववेद


व्यक्ति का व्यवहार उसके
व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता हैं.
दुनियाहैगोल


Behavior Thoughts in Hindi

Behavior Thoughts in Hindi
Behavior Thoughts in Hindi | व्यवहार विचार हिंदी में

मिलने पर मित्र का सम्मान करो,
पीठ पीछे प्रशंसा करो,
विपत्ति के समय सहयोग करो.
अरस्तु


सदाचार की रक्षा सबसे पहले करनी चाहिए.
क्योकि धन तो आता जाता रहता है
उसके न रहने पर सदाचारी कमजोर नहीं
माना जाता, किन्तु जिसने सदाचार त्याग दिया,
वह तो नष्ट ही होना हैं.
विदुर नीति


दूसरों के प्रति वैसा व्यवहार कभी मत करो
जैसा कि तुम दूसरों से पसंद नहीं करते.
कन्फ्यूशियस


व्यवहार कुशल बनना है तो
महान और सफ़ल लोगो के व्यवहार
का अनुकरण करों.
दुनियाहैगोल


मेरा विश्वास है कि वास्तविक महान पुरूष की
पहली पहचान उसकी नम्रता है.
रस्किन


Quotes on Behavior in Hindi

Quotes on Behavior in Hindi
Quotes on Behavior in Hindi | व्यवहार पर अनमोल वचन

महान पुरूषों की महानता देखना चाहते हो
तो उसके द्वारा उस व्यवहार में देखो जो वह
छोटे मनुष्यों के साथ करते हैं.
कार्लाइल


असली शिक्षा अपने अंदर की
सबसे अच्छी बातों को बाहर निकालना है.
मनुष्यता से बढ़कर कोई अच्छी बात नहीं.
महात्मा गांधी


सदाचार का त्याग करके किसी ने
अपना कल्याण नहीं किया.
विष्णु पुराण


सदाचार धर्म उत्पन्न करता है
और धर्म से आयु बढ़ती है.
वेदव्यास


मित्र का हृदय मजाक
में भी नहीं दुखाना चाहिए.
साइरस


व्यवहार पर अनमोल वचन

व्यवहार पर अनमोल वचन
व्यवहार पर अनमोल वचन | Behavior Quotes in Hindi

व्यवहार कुशल होने का यह अर्थ कदापि नहीं है
कि आप दूसरों से गलत को सच मनवाने में
कितने माहिर हैं. बल्कि इसका अर्थ है कि
आप सच की कड़वी दवा को कैसी ख़ूबसूरती से पेश करें,
ताकि दूसरा व्यक्ति उसे बिना मुंह विचाकाए स्वयं
मुस्कराता हुआ पी जाए.
स्वामी अमारमुनि


आपका व्यवहार कसौटी है इस बात का
कि आप असल में क्या हैं.
वेदान्त तीर्थ


मूर्ख आदमी अनुमति के बिना आता है
और अनुमति के बिना बोलने लगता है.
वह बड़ा मूर्ख है जो ऐसे व्यक्ति पर
विश्वास करता हैं.
महाभारत


जिसकी जेब में पैसा न हो,
उसकी जुबान में शहद होना चाहिए.
फ्रांसीसी लोकोक्ति


अच्छा व्यवहार ख़ुद को
और दूसरों को सुख देता हैं,
बुरा व्यवहार खुद को और
दूसरों को दुःख देता हैं.
दुनियाहैगोल


व्यवहार पर विचार

व्यवहार पर विचार
व्यवहार पर विचार | Vyavahar Par Vichar

अगर इन्सान शिक्षा से पहले संस्कार
बिज़नेस-व्यापार से पहले व्यवहार
भागवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो
ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।


किताबी ज्ञान के साथ-साथ
व्यवहारिक ज्ञान का होना भी जरूरी होता हैं.
अज्ञात


अपने सम्मान, सत्य और मनुष्यता के लिए
प्राण देने वाल वास्तविक विजेता होता हैं.
हरि कृष्ण प्रेमी


जितने भी लोग हमसे जुड़ते है
वे हमारे व्यवहार से ही जुड़ते है
इसलिए अपने व्यवहार पर ध्यान दीजिये
जैसा आपका व्यवहार है वैसे ही लोग आपसे जुड़ेंगे।


शस्त्र केवल शरीर को घायल कर सकते हैं,
लेकिन शब्द आत्मा को भी घायल कर देते है।
इसलिए कोशिश करे अच्छा बोले,
अच्छा सुने और अच्छा व्यवहार करे।


Status on People’s Behavior in Hindi

व्यवहार बताता है व्यक्ति कैसा है,
मगर नजरिया बताता है कि व्यक्तित्व कैसा है.


कदर किया करो उनकी जो आपके बेरूखे
व्यवहार के बाद भी आपसे प्यार से बात करते है.


मनुष्य अपने व्यवहार और
विचारों से इंसान बनता है.


प्रेम शर्तों में बंधा कोई व्यवहार नहीं,
प्रेम निःस्वार्थ समर्पण है, जो है तो है.


जिनका व्यवहार दिल छू लेना वाला होता है,
उनके लिए दुआएं अपने आप निकल जाती है.


Bad Behavior Quotes in Hindi

जो मनुष्य जिसके साथ जैसा व्यवहार करे,
उसके साथ भी वैसा ही व्यवहार करना चाहिए,
यह धर्म है. कपटपूर्ण आचरण करने वाले को
वैसे ही आचरण द्वारा दबाना उचित है और
सदाचारी को सद्व्यवहार के द्वारा ही अपनाना चाहिए।
वेदव्यास


एक व्यवहार बुद्धि
सौ अव्यावहारिक बुद्धियों से अच्छी है.
विष्णु शर्मा


दूसरों के साथ वही व्यवहार करें
जैसा आप अपने लिए चाहते हैं.
अज्ञात


मुझे अपने संगी-साथियों के बारें में बताएं,
मैं बता दूँगा कि आप कौन है.
गेटे


अपने साथियों के साथ शत्रुओं
जैसा व्यवहार करने का अर्थ होगा
शत्रु के दृष्टिकोण को अपना लेना।
माओ-त्से-तुंग


Good Behavior Quotes in Hindi

सदा सांत्वनापूर्ण मधुर वचन ही बोले,
कभी कठोर वचन नहीं बोलेन। पूजनीय
पुरूषों का सत्कार करें। दूसरों को दान दें
किन्तु स्वयं कभी किसी से कुछ न मांगे।
महाभारत


पिता की सेवा और उनकी
आज्ञा का पालन जैसा धर्म
दूसरा कोई भी नहीं है.
वाल्मीकि


भूल करना मनुष्य की सहज प्रवृत्ति है
और भूल-सुधार मानवता का परिचायक।
नचिकेता


अपने को पारदर्शी बनाओ तो
तुम्हारे अंतर्गत प्रकाशों का प्रकाश
और परमात्मा का ज्ञान प्रकाशित होगा।
स्वामी रामतीर्थ


व्यवहार छोटा सदाचार है.
पेव


मालिक से भी अधिक बुरा है लेनदार।
चूंकि मालिक केवल तुम्हारे व्यक्तित्व
पर अधिकार रखता है, लेकिन लेनदार
तुम्हारी आबरू भी ले सकता है और
कभी भी तुम्हें तंग कर सकता है.
विक्टर ह्यूगो


Reality Behaviour Quotes in Hindi

सामने वाले के व्यवहार के अनुसार
अक्सर लोगो का व्यवहार होता है,
लेकिन जो ज्ञानी होते है वे अपनी
विनम्रता को नहीं छोड़ते है.
दुनियाहैगोल


प्रसन्नचित अवस्था में तो
दुष्ट का व्यवहार भी मृदुल होता है,
क्रोध में भी जिसका व्यवहार अच्छा हो
वही व्यक्ति सज्जन होता है.
दुनियाहैगोल


अगर इंसान का व्यवहार
बच्चों की तरह हो जाएँ
तो जीवन की ज्यादातर
समस्याएं ख़त्म हो जाएँगी।
दुनियाहैगोल


व्यवहार यह बताता है कि
कौन इंसान है? और कौन
इंसान होकर भी पशु समान है.
दुनियाहैगोल


बच्चे वो नहीं सीखते है
जो आप बताते या समझाते है
बच्चे सबसे ज्यादा आस-पास
के लोगो के व्यवहार से सीखते है.
दुनियाहैगोल


Relationship Behaviour Quotes in Hindi

रिश्तें जज्बातों के डोर से बंधे होते है,
अच्छे व्यवहार इन्हें मजबूती देते है
और बुरे व्यवहार इन्हें कमजोर बनाते है.


सोच तो वही है,
बस लोग बदल रहे है,
रिश्ते तो वही है,
बस व्यवहार बदल रहे है.


एक व्यवहार ही है जिससे
आप पल भर में किसी के दिल
में जगह बना लेते हैं वरना यह
जिंदगी भर साथ रहने से भी
किसी के दिल में जगह नहीं
बन पाता है.


रिश्ते प्यार के लिए बनाइयें,
रिश्ते अच्छे व्यवहार के लिए बनाइयें,
पर रिश्तें में व्यापार मत लाइयें।


जब कोई अपना नाराज हो
तो उसे मना लीजिये क्योंकि
यही अच्छे व्यवहार की निशानी है.


Behaviour Shayari

लोग जितनी जल्दी समझ जाते है,
हमारा व्यवहार और हमारा संस्कार
काश उतनी ही जल्दी समझ जाते
हमारा एहसास और हमारा प्यार।


मत दिखाओं झूठे सपने
जिनका कोई अस्तित्व नहीं है,
क्या फायदा उन व्यवहारों का
जो आपके व्यक्तिव में नहीं है.


Rude Behaviour Quotes in Hindi

त्याग दो ऐसे व्यवहार को
जिससे लोग आपसे नाराज होते हो,
त्याग दो ऐसे व्यक्ति को जो
आपके साथ अच्छा व्यवहार ना करें।


अच्छे परिवेश में अच्छा विचार होते है,
अच्छे विचार से अच्छा व्यवहार होता है,
अच्छा व्यवहार इंसान को सुख, समृद्धि
और शन्ति प्रदान करता है.


व्यवहार की कठोरता
हृदय में नफरत उतपन्न करती है,
व्यवहार की सरलता
हृदय में प्रेम उतपन्न करती है.


इंसान का पशु से प्रेम करना अच्छी बात है,
लेकिन यह ध्यान रहे कि आपका व्यवहार
पाशविक ना हो जाएँ।


अगर आपसे कोई घृणा और
नफरत भरा व्यवहार करे तो
उसका उत्तर ना देना ही सबसे
उत्तम व्यवहार है.


Behavior Sayings in Hindi

मनुष्य का व्यवहार गणित के शून्य की
तरह होना चाहिए जो स्वयं कोई कीमत
नहीं रखता हो लेकिन दूसरों के साथ जुड़ने
पर उसकी कीमत बढ़ा देता है.


आजकल व्यवहार और दोस्ती
कागजी नोटों सी हो गई है,
हमेशा डर बना रहता है
कहीं नकली ना निकल जाएं।


हर वक्त इंसान के शरीर
में कुछ ना कुछ बदलाव होता है,
अगर किसी का व्यवहार बदल
जाएँ तो आश्चर्य की क्या बात है?


प्रेम तो प्राकृतिक है,
ये व्यवहार थोड़े ही है,
कि तुम करो तो मैं भी करूँ।


अब दुनिया में
अपने हिसाब से जिया जायेगा,
जो जैसा है
उससे वैसा व्यवहार किया जायेगा।


Vyavhar Status

जो रखते है प्रभु श्रीराम सा व्यवहार,
वो कभी भी अपनों पर नहीं करते प्रहार।


माँ से रूठकर ही ये पहली बार जाना
कि रूठना भी काफी गलत व्यवहार है.


समय बदलता रहेगा साल बदलते रहेंगे,
लम्हा लम्हा लोगों के व्यवहार बदलते रहेंगे।


मुझे अगर मेरे व्यवहार से तोलो,
लेकिन पहले अतीत के पन्ने खोलो।


आपका परिवार ही आपकी इज्जत है,
इनसे अच्छा व्यवहार हमेशा बनाएं रखे.


आशा करता हूँ यह लेख Behavior Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles