Awaz Shayari in Hindi ( Aawaz Shayari ) – इस पोस्ट में आवाज पर शायरी दिए हुए हैं इस शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें.
बेस्ट आवाज शायरी | Awaz Shayari in Hindi
लय में डूबी हुई मस्ती भरी आवाज़ के साथ
छेड़ दे कोई ग़ज़ल इक नए अंदाज़ के साथ
Awaz Shayari
दिल से मेरे फांसला कुछ इतना तय कर लो,
कि मेरे दिल की धड़कन की आवाज तुम साफ़-साफ सुन लो.
Aapki Awaz Shayari
पलट के देख लेना जब दिल की आवाज सुनाई दे,
तेरे दिल के अहसास में शायद मेरा चेहरा दिखाई दे.
Awaz Shayari
दोस्ती का हर फ़र्ज निभायेंगे जरूर,
आवाज दिल से दोगें तो आयेंगे जरूर.
साँसे थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग है इस जहाँ में,
कोई भूल नही पाटा और किसी को याद नहीं आती.
Awaz Shayari
रात आती है तेरी याद चली आती हैं,
किस शहर से तेरी आवाज चली आती हैं.
Teri Awaz Ka Jadoo Shayari
हर लफ्ज हर आवाज को सुनते हैं,
चलों आज तन्हाई से बात करते हैं.
दिल की आवाज को इजहार कहते हैं,
झुकी नजर को इकरार कहते हैं.
Khubsurat Awaz Shayari
धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ ख़ास तुम हो,
हर पल एहसास होता है इतना,
जैसे मेरे दिल के पास तुम हो.
तड़पता है दिल तेरी आवाज के लिए,
तेरे प्यार भरे चंद अल्फ़ाज के लिए.
Teri Awaz Sun Kar Shayari
तफ़रीक़ हुस्न-ओ-इश्क़ के अंदाज़ में न हो,
लफ़्ज़ों में फ़र्क़ हो मगर आवाज़ में न हो.
सुकून मिलता है दो लफ्ज कागज पर उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं आती.
Awaz Shayari