अद्भुत सुविचार | Amazing Quotes in Hindi

Amazing Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में अद्भुत और बेहतरीन सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

जीवन में कुछ बड़ा करने से पहले, मंजिल पर पहुँचने के लिए सफर की शुरूआत करने से पहले, आत्मविश्वास और उत्साह का होना आवश्यक है. इस पोस्ट में दिए अद्भुत सुविचार अनमोल वचन आपको उत्साहित करेंगे और आत्मविश्वास से भर देंगे।

Amazing Quotes in Hindi

Amazing Quotes in Hindi
Amazing Quotes in Hindi | अमेजिंग कोट्स इन हिंदी

जिसके मन में कभी क्रोध नहीं होता
और जिसके हृदय में रात-दिन राम
बसते हैं, वह भक्त भगवान के समान ही है.
रैदास


दुःख के पश्चात आने वाल खुश
ज्यादा आनंद देता है,
जैसे धूप में जले हुए को वृक्ष
की शीतलता शांति देती है.
कालीदास


जो हानि हो चुकी है
उसके लिए शोक करना,
अधिक हानि को निमंत्रित करना है.
शेक्सपीयर


सुंदरता मन की भावों में
निवास करती है. माता अपने
कुरूप बालक को संसार का
सबसे सुंदर बालक समझती है.
प्रेमचन्द


हमारी आवश्यकताएं जितनी कम होंगी,
हम ईश्वर के उतने ही नजदीक होंगे।
सुकरात


Amazing Shayari in Hindi

Amazing Shayari in Hindi
Amazing Shayari in Hindi | अमेजिंग शायरी इन हिंदी

देश की आन कहाँ मिलते है,
देश की शान कहाँ मिलते है,
मुमकिन है फ़रिश्ते मिल जाएँ
मगर सच्चे इंसान कहाँ मिलते है.
शेर सिंह गर्ग


आदमी से कपट लीला कर रहा है आदमी,
कब भ्रम लहरियों से तर रहा है आदमी,
आदमी से आदमी की डोर युग-युग से बंधी
आज लेकिन आदमी से डर रहा है आदमी।
सरस्वती कुमार ‘दीपक’


Amazing Shayari
Amazing Shayari | अमेजिंग शायरी | अद्भुत शायरी

छेड़ने पर मौन भी वाचाल हो जाता है दोस्त,
टूटने पर आइना भी काल हो जाता है दोस्त,
मत करो ज्यादा हवन तुम आदमी के खून से
जल के काला कोयला भी लाल हो जाता है दोस्त।
नीरज


हजार फूल कम है सेहरा बनाने के लिए,
एक फूल काफी है अर्थी सजाने के लिए,
हजार खुशियाँ कम है किसी को हंसाने के लिए
एक गम काफी है किसी को रूलाने के लिए.
अज्ञात


मैं आग को छू लेता हूँ चंदन की तरह,
हर बोझ उठा लेता हूँ कंगन की तरह,
यह प्यार की मदिरा का नशा है जिसमें
काँटा भी लगे फूल की चुंबन की तरह.
उदयभानु हंस


Amazing Thoughts in Hindi

Amazing Thoughts in Hindi
Amazing Thoughts in Hindi | अमेजिंग थॉट्स इन हिंदी | हिंदी में अद्भुत विचार

संदेह के पाताल में झांकने से
पहले विवेक की मजबूती का
सहारा ले लेना अक्लमंदी है.
जयशंकर प्रसाद


तुम हँसते समय देखने कि
संसार तुम्हार साथ हँसता-खिलखिलाता है,
लेकिन रट समय स्वयं को अकेला पाओगे।
विल्काक्स


सात्विकता पर सभी का समान अधिकार है
चाहे वह नारी हो या पुरूष, चाहे वह ज्ञानी हो
या अज्ञानी, चाहे वह आस्तिक हो अथवा नास्तिक।
मनुष्य जीवन पाकर सात्विकता को
गँवा देना सबसे बड़ा दुर्भाग्य है.
रवीन्द्रनाथ टैगोर


अपने मन का भेद
दूसरों को कभी मत बताओ।
मन का भेद दूसरों को बताने वाले
लोग सदा धोखा खाते है.
चाणक्य


अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ
जीवन में दो सर्वोत्तम वरदान है.
साइरस


Amazing Status in Hindi

Amazing Status in Hindi
Amazing Status in Hindi | अमेजिंग स्टेटस इन हिंदी

अधिकार खोकर बैठे रहना यह महा दुष्कर्म है,
न्यायार्थ अपने बन्धु को भी दण्ड देना धर्म है.
मैथिलीशरण गुप्त


अपने कदम के साथ है मंजिल लगी हुई,
मंजिल पे जो नहीं, वो हमारा कदम नहीं।


ख्याल इंसान को हरदम रहे दिल की सफाई का,
नजर आता है इस आईनें में नक्शा खुदाई का.
अज्ञात


धर्म की हकीकत मुख से बताई नहीं जाती,
यह समझी तो जाती है, समझाई नहीं जाती।
अज्ञात


सुख तो केवल नाम मात्र है, दुनिया दुःख की खान है
मनमाना सुख मिले जिसे वह, कौन कहाँ इंसान है?
सुमन


Amazing Motivational Quotes in Hindi

Amazing Motivational Quotes in Hindi
Amazing Motivational Quotes in Hindi

जो लोग जिम्मेदारी लेते है, वे प्रार्थना नहीं करते
और जो प्रार्थना करते है, वे जिम्मेदारी नहीं लेते।
दुनिया में आज आतंकवाद, उग्रपंथ और असहिष्णुता
बढ़ रही है क्योंकि लोग केवल धर्म के अभ्यास,
प्रतीकों और रीति-रिवाजों से बांधकर रह गए है.
लोग मानव मूल्यों को भूल गये है.
श्री रविशंकर


आकाश में मेघ चाहे जितने काले,
घने हो, दिन को रात नहीं बना सकते।
लक्ष्मी नारायण मिश्र


हर बच्चा इस संदेश को लेकर आता है कि
ईश्वर अभी मनुष्य से निराश नहीं हुआ है.
टैगोर


मनुष्य जितना प्रेम भौतिक वस्तुओं
के प्रति रखता है, उसका एक प्रतिशत
भी ईश्वर में रखे तो उसे भौतिक सुखों की
आवश्यकता ही नहीं रह जायेगी।
सामवेद


जो बल से विजय प्राप्त करता है,
वह शत्रु पर आधी विजय ही प्राप्त करता है.
मिल्टन


अमेजिंग कोट्स इन हिंदी

अमेजिंग कोट्स इन हिंदी
अमेजिंग कोट्स इन हिंदी | Amazing Quotes in Hindi

सादगी से महंगा कोई
गहना नहीं है,
इसलिए हर किसी ने
इसे पहना नहीं है.


सभी फ़रिश्तें ही मुझको
मिले है जिंदगी में,
कोई गलतियाँ करता ही नहीं,
मेरे सिवा…!!!


अंधे निकालते है
नुक्स मेरे किरदार में और
बहरों को यह शिकायत है कि
गलत बोलता हूँ मैं.


आजकल इंसान से ज्यादा
अच्छा गूगल है, जैसे ही
लिखना शुरू करो, दिल की बात
समझ लेता है.


लुटा दिए थे कभी जो
खजाने ढूंढते है,
नए जमाने में कुछ दिन
पुराने ढूँढ़ते है.


अद्भुत सुविचार

अपने घर में सुख और शांति
का ऐसा वृक्ष लगाएं,
जिसकी छाया पड़ोसी के
घर भी जाएँ।


कभी-कभी ऊपरवाला खुद ही
रिश्ते खराब करता है,
ताकि जिंदगी खराब ना हो.


इंसान के पास जब
बहुत रूपया हो जाता है,
तब इंसान बहुरूपिया
हो जाता है.


वजन तन का बढे तो व्यायाम,
वजन मन का बढे तो ध्यान,
और वजन धन का बढे तो दान.


हाथ में टच फोन बस
स्टेटस के लिए अच्छा है,
सब की टच में रहो
जिंदगी के लिए अच्छा है.


Amazing Quotes on Life in Hindi

Amazing Quotes on Life in Hindi
Amazing Quotes on Life in Hindi

सुगंध के बिना पुष्प,
तृप्ति के बिना प्राप्ति,
ध्येय के बिना कर्म व
प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है.
जयशंकर प्रसाद


गरीबी में मनुष्य जितना बनता है,
उतना अमीरी में नहीं बनता।
सरदार पटेल


आश्चर्य ! लोग जीवन को बढ़ाना
चाहते है, सुधारना नहीं।
पं. जवाहरलाल नेहरू


प्रेम की आँख नहीं होती,
वह सदैव भावना से ही देखता है.
सुकरात


अक्ल का ओहदा
उम्र से ऊँचा होता है.
रूसो


Amazing Sayings in Hindi

अपने माँ-बाप से पूछना बचपन
में तुम कितने जिद्दी थे, अब वही जिद
जीवन में सफलता पाने के लिए
करनी होगी।


हृदय के तकलीफों को बताना सीखो,
क्रोध करके खुद को तकलीफ देने से क्या फायदा?


बड़ी मुश्किल हो गई है
अच्छे इंसान की पहचान,
दोनों ही नकली हो गए है
आंसू और मुस्कान।


मशीन को जंग लग जाएँ
तो पुर्जे शोर करते हैं और
अक्ल को जंग लग जाएँ
तो जुबान शोर करती है.


जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की
लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर ले
तो वह हरी हो जाती है.


Amazing Suvichar

मंदिर में सुबह-सुबह
खूब घंटी बजाता है इंसान,
सोया हुआ खुद है और
भगवान को जगाता है इंसान।


जिंदगी में गलतियां तो सबसे
होती है लेकिन कुछ जानते नहीं,
जो जानते है वो मानते नहीं।


बातें नहीं काम बड़े करो,
क्योंकि लोगों को सुनाई कम,
दिखाई ज्यादा देता है.


लड़-झगड़ कर किसी की
हड्डी क्या तोड़ना या खुद की
हड्डी तुड़वाने से क्या फायदा?
ऊर्जा तुम्हारे अंदर बहुत है.
अच्छा होगा कोई रिकॉर्ड तोड़ दो.


बहुत कम लोग है
जो मेरे दिल को भाते है,
और उससे भी बहतु कम है
जो मुझे समझ पाते है.


Amazing Quotes on Success in Hindi

बस इतना चाहिए तुझसे
ऐ जिंदगी कि जमाने पर बैठूं,
तो लोग इसे मेरा बड़प्पन कहें,
मेरी औकात नहीं।


नेकियां कर के जो दरिया में
डाल दोगे अभी,
वही तूफानों में कश्तियाँ बन कर
साथ देंगी कभी.


ख़ुशी पैसे पर नहीं,
परस्थितियों पर निर्भर करती है,
एक अपने बच्चे के लिए गुब्बारा
खरीद कर खुश था, तो दूसरा उसे बेच कर,
तीसरा उससे खेलकर और फोड़कर।


जीवन में “पछतावा” करना छोड़ो,
कुछ ऐसा करो कि तुम्हें छोड़
देने वाले पछतायें


एक साहसी व्यक्ति के पीछे
कई साहसी साथी भी होते है.


Amazing Inspirational Quotes in Hindi

बुढ़ापे में आपको रोटी
आपकी औलाद नहीं,
आपके दिए संस्कार खिलाएंगे।


दग़ाबाजों से भी बदला हम लेते है,
माफ़ करके दिल से निकाल देते है.


परेशान ना हुआ करो
सबकी बातों से,
कुछ लोग पैदा ही बकवास
करने के लिए होते है.


अपनी किस्मत को कभी
दोष मत दीजिये,
इंसान के रूप में जन्म मिला है,
ये किस्मत नहीं तो और क्या है?


जिनके ऊपर जिम्मेदारियों
का बोझ होता है,
उनको “रूठने” और “टूटने
का हक नहीं होता।


Wonderful Quotes in Hindi

नये रिश्ते ना बने
तो मलाल ना करना,
पुराने टूट ना जाये
इतना बस ख्याल रखना।


दुनिया में सबसे ज्यादा
वजनदार खाली जेब होती है,
चलना मुश्किल हो जाता है.


मुँह में जुबान सब रखते है,
मगर कमाल वो करते है जो
उसे संभाल कर रखते है.


तुम इस चिंता में हो
कि तुम्हारे पैरों में चप्पल नहीं है,
उनके हालात सोचकर देखो
जिनके पैर ही नहीं है.


आप होशियार है,
अच्छी बात है,
पर दूसरों को मूर्ख ना समझें
यह उससे भी अच्छी बात है.


Marvellous Quotes in Hindi

घड़ी की टिक-टिक को
मामूली ना समझो।
बस यूँ समझ लीजिये
जिंदगी के पेड़ पर
कुल्हाड़ी के वार है.


लोग कहते है हमेशा बड़े ख्वाब देखो,
लेकिन आप को बता दूँ साहब, जब
ये पूरे नहीं होते है तो जिंदगी भर
तकलीफ होती है.


गलत पासवर्ड से मोबाइल का
लॉक नहीं खुलता है,
तो गलत कर्मों से स्वर्ग का
द्वार कैसे खुलेगा।


लोग आपको धोखा देते रहेंगे,
जब तक आप मौका देते रहेंगे।


फुर्सत नहीं इंसान को
घर से मंदिर तक आने की,
और ख्वाहिशें रखता है श्मशान
से सीधा स्वर्ग तक जाने की.


Remarkable Quotes in Hindi

अपनी टांगों का इस्तेमाल
आगे बढ़ने के लिए करो,
दूसरों के मामले में अड़ाने
के लिए नहीं।


किस्मत वालों को ही मिलती है,
किसी के दिल में जगह, हर कोई
जन्नंत का हकदार नहीं होता है.


ये टूटे दरवाजे, टूटी चारपाई
और टूटी छत मालूम होता है
किसी ईमानदार का घर है.


जीवन में कभी-कभी बुरा वक़्त
अच्छे लोगो से मिलवाने के लिए
आता है.


हाथ बांधे क्यों खड़े हो
किस्मत के आगे…
हादसे कुछ भी नहीं है
हौसलों के आगे.


आशा करता हूँ यह लेख Amazing Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles