Akhilesh Yadav Jokes Image in Hindi – इस आर्टिकल में अखिलेश यादव पर जोक्स, अखिलेश यादव फनी इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
रिपोर्टर (अखिलेश यादव से) – आपने अपने पिता (मुलायम सिंह) से साइकिल कैसे ली?
अखिलेश यादव – इतिहास गवाह हैं, दुनिया के हर बच्चे ने अपने बाप से साइकिल के
लिए जिद की हैं और बाप को देनी ही पड़ी हैं. 😀 🙂 😀
फरियादी – (अखिलेश यादव से) हुजूर, बिजली गुम हो गयी हैं,
थाना पर पुलिस रिपोर्ट नही लिख रही हैं.
अखिलेश यादव – बिजली गुम है तो बिजली कंपनी जाओ.
फरियादी – हुजूर, बिजली मेरी घरवाली का नाम हैं. 😀 🙂 😀
यूपी में लड़का अखिलेश यादव से – नेताजी पढ़ाई नहीं हो पा रहा हैं.
अखिलेश यादव – क्यूँ?
लड़का – बिजली नहीं आती.
अखिलेश यादव – मैं कुछ इंतजाम करता हूँ.
लड़का – बिजली का?
अखिलेश यादव – नहीं डिग्री का. 😀 🙂 😀
जिस उम्र में पुत्र पिता को गाड़ी गिफ्ट करता हैं,
उस उम्र में अखिलेश यदाव, मुलायम सिंह से साइकिल छीन रहा हैं.
इसी को घोर कलयुग कहते हैं भैया.
इसे भी पढ़े –
- अखिलेश यादव शायरी स्टेटस | Akhilesh Yadav Shayari Status Quotes in Hindi
- उत्तर प्रदेश की चुनाव पर कविता | Uttar Pradesh Chunav Poem in Hindi
- मुलायम सिंह यादव शायरी | Mulayam Singh Yadav Shayari Status Quotes in Hindi
- यादव शायरी स्टेटस | Yadav Shayari Status Quotes in Hindi