आरक्षण शायरी स्टेटस | Reservation Shayari Status Quotes in Hindi

Reservation Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में आरक्षण शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इसमें आपको आरक्षण विरोधी शायरी और आरक्षण के पक्ष में भी शायरी मिलेंगे। इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें.

शुरूआत से ही आरक्षण एक विवादित मुद्दा रहा है लेकिन समाज में आरक्षण की जरूरत थी तभी इसे लाया गया. ताकि समाज में कुछ हद तक समानता लाई जा सके. सरकारी नौकरियों में केवल पढ़े-लिखे और अमीर लोगो का ही प्रतिनिधित्व न रहे बल्कि गरीब, पछड़े, अनुसूचित जातियों और जनजातियों का भी योगदान रहे. उन्हें भी पढ़ाई का महत्व समझ में आये. वे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करे. उनको भी मुख्य धारा से जुड़ने का मौका मिले.

क्रीमी लेयर ( Creamy Layer ) के आधार से अन्य पिछड़ा वर्ग ( Other Backward Class -OBC ) को आरक्षण के लाभ से बाहर रखा जाता है. जिन परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से ज्यादा है. उनको सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण नहीं दिया जाता है. ऐसे लोग क्रीमी लेयर के अंतर्गत आते है. Creamy Layer की शुरूआत 1993 ई. से हुई. आरक्षण के नीतियों में समय-समय पर बदलाव होना चाहिए ताकि सही व्यक्ति तक आरक्षण का लाभ पहुँच सके. बहुत लोगो को आरक्षण गलत लगता है. जिन लोगो को आरक्षण दिया जाता है कभी जाकर उनके जीवनस्तर को देखे, उनके शिक्षास्तर को देखे, उनके आर्थिक स्तर को देखे। तब आपको यकीन हो जायेगा कि आरक्षण देना सही है.

कुछ जाति विशेष के लोग आरक्षण पाने के लिए सड़को पर उतर जाते है. आंदोलन करते है और देश की सम्पत्ति का नुकसान करते है. आरक्षण के नाम पर खूब राजनीति भी होती है. लेकिन सही बात कहने से नेता भी डरते है. डिग्री की कीमत और बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मेरी समझ से आरक्षण सही है लेकिन आर्थिक आधार पर होना चाहिए.

Reservation Shayari in Hindi

Reservation Shayari in Hindi
Reservation Shayari in Hindi | आरक्षण पर शायरी हिंदी में

अपनी असफलता को आरक्षण के पीछे मत छुपाया करो,
तुम हकीकत में क्या कर सकते हो दुनिया को बताया करो.


जो हर वक़्त आरक्षण का रोना रोते है,
वही अपने जीवन में सब कुछ खोते है.


यह जो सरकार आरक्षण देती है,
हकीकत में गरीबों को संरक्षण देती है.


Reservation Status in Hindi

Reservation Status in Hindi
Reservation Status in Hindi | आरक्षण स्टेटस हिंदी में

आरक्षण को वही लोग गलत कहते है,
जो पढ़ाई में मेहनत करने से डरते है.


आरक्षण सफल होने से नहीं रोकता है,
आप स्वयं को सफल होने से रोकते है.


माना सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं है,
आरक्षण के बावजूद भी लोग नौकरी पाते है.


Reservation Quotes in Hindi

Reservation Quotes in Hindi
Reservation Quotes in Hindi | आरक्षण पर अनमोल विचार

एक विद्यार्थी ही समझ सकता है कि
अपार मेहनत करने के बाद जब
आरक्षण के कारण असफलता हाथ
लगती है तो दिल पर क्या बीतता है?


विधायक और मंत्री का बस चले तो
100 % आरक्षण दे दें, क्योंकि इनके
बच्चों को आरक्षण मिलता नहीं है.
ज्यादातर नेता के बच्चे नेता ही
होते है.


आरक्षण के मांग की भूख
आज के समय में सिर्फ और सिर्फ
सच्ची योग्यता पर जातिवादी
अयोग्यता का कब्जा मात्र है.


आरक्षण को गलत और सही साबित
करने से अच्छा है कि आप खुद को
सही साबित करें. जिंदगी में हर इंसान
को अवसर मिलता है कि वह अपनी सफलता
की कहानी लिख सके.


Reservation Shayari in English

Apni Asaflta Ko Aarakshan Ke Peechhe Mat Chhupaya Karo,
Tum Hakeekat Me Kya Kar Sakte Ho Duniya Ko Bataya Karo.


Jo Har Waqt Aarakshan Ka Rona Rote Hai,
Wahi Apne Jeevan Me Sab Kuchh Khote Hai.


Yah Jo Sarkar Aarakshan Deti Hai,
Hakeekat Mein Gareebon Ko Sanrakshan Deti Hai.


आरक्षण विरोधी शायरी

आरक्षण विरोधी शायरी
आरक्षण विरोधी शायरी | Aarakshan  Virodhi Shayari

करता हूँ अनुरोध मैं भारत की सरकार से,
प्रतिभाओं को मत काटों आरक्षण की तलवार से.


जो था 10 वर्ष के लिए वो 70 साल से जारी है,
‘काबिलियत’ पर ‘पिछड़ापन’ आज भी भारी है.


आरक्षण के कारण घोड़े बेरोजगारी की मार खा रहे है,
गधे सरकारी ऑफिस में साहब बनकर आराम फरमा रहे है.


आरक्षण शायरी

अगर कोई आरक्षण से सरकारी नौकरी पाकर इतराये,
तो आप बुसिनेस करके उससे अधिक कमाकर दिखाये।


माना आरक्षण ने सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब तोड़ दिया,
हो सकता है कि जिंदगी कोई और बड़ा मौका देने जा रही हो.


आरक्षण स्टेटस

वो नहीं पीटते आरक्षण का ढिढोरा,
जिन्हे अपने काबिलियत पर है भरोसा।


आरक्षण जाति के आधार पर नहीं,
आर्थिक आधार पर होना चाहिए।


तुम आरक्षण पाकर खूब आगे बढ़ो,
हम बिना आरक्षण के ही तरक्की कर लेंगे।


Aarakshan Shayari in Hindi

इस पोस्ट में आरक्षण के समर्थन में शायरी, आरक्षण विरोधी शायरी, आरक्षण शायरी, आरक्षण स्टेटस, आरक्षण पर विचार , Aarakshan Shayari in Hindi, Aarakshan Status in Hindi, Aarakshan Quotes in Hindi, Reservation Shayari in Hindi, Reservation Status in Hindi, Reservation Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

Aarakshan Shayari in Hindi
Aarakshan Shayari in Hindi | आरक्षण शायरी

प्रतिभा थकी, हारी, असफल और हताश हो रही है,
आरक्षण के कारण युवा पीढ़ी बड़ी निराश हो रही है.


आरक्षण को शस्त्र बनाकर
शिक्षितों पर चलाया जा रहा है,
गधे को घोड़ा बनाकर
तरक्की के लिए दौड़ाया जा रहा है.
S. Pandey


आरक्षण के दौड़ में सरकारी नौकरी मिलती नहीं है,
उम्र बीत जाता है शादी के लिए छोकरी मिलती नहीं है.


Aarakshan Status in Hindi

Aarakshan Status in Hindi
Aarakshan Status in Hindi | आरक्षण स्टेटस

आरक्षण उसकी सफलता को रोकता नहीं है,
जो पढ़ाई के दौरान नकारात्मक सोचता नहीं है.


किसी के हक़ को खैरात में मत बाटिये सरकार,
विधायक और मंत्री के चुनाव को आरक्षित करके देखिये.


सरकार को विकास भी चाहिए और आरक्षण भी,
देश के नेता-मंत्री भी क्या खूब मजाक कर लेते है.


Aarakshan Quotes in Hindi

Aarakshan Quotes in Hindi
Aarakshan Quotes in Hindi | आरक्षण पर अनमोल विचार

‘आरक्षण’ एक अवैध बूचड़खाना है,
जहाँ सामन्य वर्ग के युवाओ की प्रतिभा
का बड़ी खामोशी से कत्ल किया जाता है.


आरक्षण एक राजनीतिक मुद्दा है,
इसे कोई नहीं छेड़ेगा, अगर तुम्हें
खुद पर भरोसा हो तो सरकारी नौकरी
करो. वरना प्राइवेट नौकरी करो या
कोई बिज़नेस करो.


छोटी सी जिंदगी में
आरक्षण विरोध की लड़ाई लड़ने से अच्छा है,
कि अपनी सफलता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए
संघर्ष करो.


आरक्षण के विरोध में शायरी

स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से आरक्षण को हटायें,
क़ानून बदलकर भारत को स्वस्थ और समृध्द बनायें।


आत्मनिर्भरता और निजीकरण की जब सूर्य उगेगा,
तो आरक्षण रुपी दीपक अपना अस्तित्व ढूढ़ेगा।


युवाओ के मेहनत को करता बेअसर है,
क्या तुम्हे पता है आरक्षण वो जहर है.


आरक्षण के समर्थन में शायरी

समाज में पिछड़ो को आरक्षण देना सही है,
सरकारी नौकरी में अब पहले वाली बात नहीं है.


वो जो गुजारी न जा सके
हमारे पुरखो ने वो जिंदगी गुजारी है,
और यह सब जानकर भी
तुम कहते हो आरक्षण एक बीमारी है.


Reservation Shayari

माना तेरे मेहनत को बेकार कर देती है आरक्षण,
मगर अपने सपनों और हौसलों का मत तोडना दर्पण


अभी तो जातिवाद का पलड़ा भारी है,
तो फिर क्यों आरक्षण पर सवाल जारी है.


जिन्हें लगता है आरक्षण खत्म होने से उन्हें नौकरी मिल जायेगी,
कृपया वो अपने गलतफहमी का चश्मा उतार दें.


Reservation Status

मुझे इश्क़ में आरक्षण चाहिए,
दोस्तों मैं शक्ल से पिछड़ा हुआ हूँ.


अगर पढ़ा-लिखा हो बेरोजगार,
तो समझ लो वो जनरल है यार.


मुझे आरक्षण की जरूरत नहीं,
काबिल हूँ खुद ही आगे बढ़ जाऊँगा.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles