अब्दुल कलाम पर शायरी | Abdul Kalam Shayari Status Quotes in Hindi

APJ Abdul Kalam Shayari Status Quotes Slogan Thoughts in Hindi – इस आर्टिकल में अब्दुल कलाम पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है. इन्हें मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाना जाता है. अब्दुल कलाम जी भारत के प्रसिद्द वैज्ञानिक ( ( Scientist ) )और इंजीनियर ( Engineer ) थे. आपने राष्ट्रपति के पद को ग्रहण करके उसकी गरिमा को बढ़ाया है. भारतीय युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा है.

आज देश को अब्दुल कलाम जैसे युवाओं की जरूरत है जो देश की तकनीकी और वैज्ञानिक शक्ति को बढ़ाने में मदत करें. अच्छे और होनहार छात्रों की उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार को आर्थिक मदत देनी चाहिए ताकि भारत के युवा विश्व के सबसे अच्छे वैज्ञानिक और इंजिनियर बनकर देश की सेवा कर सके.

Abdul Kalam Shayari in Hindi

Abdul Kalam Shayari in Hindi
Abdul Kalam Shayari in Hindi | अब्दुल कलाम शायरी इन हिंदी

साहस, उत्साह, प्रेरणा और आत्मविश्वास
युवाओं के लिए और भी कई पैगाम है,
उस देशभक्त का जन्म आज हुआ था
जिसका नाम “अब्दुल कलाम” है.


Abdul Kalam Shayari
Abdul Kalam Shayari | अब्दुल कलाम शायरी

मिसाइल मैन नाम इनका
सादगी से भरी सूरत है,
जिंदगी भर की देश की सेवा
महानता की ये मूरत है.


Abdul Kalam Status in Hindi

Abdul Kalam Status in Hindi
Abdul Kalam Status in Hindi | अब्दुल कलाम स्टेटस इन हिंदी

जिन्दगी में सोचे हुए हर काम होंगे,
अगर हृदय में अब्दुल कलाम होंगे.


Abdul Kalam Status
Abdul Kalam Status | अब्दुल कलाम स्टेटस

कर्म करें, चाहे जिधर हाथों की रेखा जाएँ,
कभी छोटे तो कभी बड़े सपने देखा जाएँ.


अगर ईमानदारी और परिश्रम से वास्ता है,
तो वही जिंदगी के सफलता का रास्ता है.


Abdul Kalam Quotes in Hindi

अब्दुल कलाम के जीवन की एक कहानी बड़ी ही प्रेरणादायक लगी. यह उस समय की बात है जब कलाम जी राष्ट्रपति थे. तब उन्होंने अपने परिवार के 52 लोगो को राष्ट्रपति भवन बुलाया। उनके परिवार के लोग 8 दिनों तक राष्ट्रपति भवन में रुके। सब वापस चले गये तो कलाम ने राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों से 8 दिन का हिसाब माँगा। तो पता चला कि उनके परिवार के पीछे कुल 3 लाख, 52 हजार रूपये खर्च हुए.

जानते है अब्दुल कलाम जी ने क्या किया? अपने निजी बैंक का 3 लाख, 52 हजार का चेक काटकर राष्ट्रपति कार्यलय में जमा करा दिया। अधिकारी कहते रह गये कि इसकी कोई जरूरत नही है. राष्ट्रपति के परिवार का खर्च उठाना भी राष्ट्रपति भवन का दायित्व है लेकिन कलाम ने किसी की एक नही सुनी। राजकोष का एक भी पैसा व्यक्तिगत कारणों से खर्च नही किया। अपयश का कोई कारण अपने पीछे नही छोड़ा।

क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान,
आत्मनिर्भरता के साथ आता है?


शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है
जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता,
और भविष्य को आकार देता हैं।
अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक
के रूप में याद रखते हैं,
तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।


अगर तुम सूरज की
तरह चमकना चाहते हो
तो पहले सूरज की तरह जलो।


अब्दुल कलाम शायरी

अब्दुल कलाम शायरी
अब्दुल कलाम शायरी | Abdul Kalam Shayari

अब्दुल कलाम हर भारतीय का हौसला है,
अब्दुल कलाम हर भारतीय का गुरूर है,
युवाओं की प्रेरणादायक नजर है आप
हर भारतीय के हृदय में अमर है आप.


प्रेरणा ले, कुछ सीखे और
उनका जन्मदिन मनाएं,
भारत महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम
जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.


अब्दुल कलाम स्टेटस

हर मुश्किल का सामना करना जान लेते है,
जब आप सपने को पूरा करने की ठान लेते है.


अब्दुल कलाम का जीवन प्रेरणादायक है,
युवाओं की सफलता में बड़ा सहायक है.


हृदय जिनको आज भी करता है सलाम,
मेरी जिंदगी के हर हिस्से में है अब्दुल कलाम.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles