हाथ पर शायरी स्टेटस कोट्स | Hand Shayari Status Quotes in Hindi

Hand Hath Shayari Status Quotes Image in Hindi – हेल्लो दोस्तों, इस आर्टिकल में बेहतरीन हाथ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

हाथ शरीर का एक अंग होता है जो पांच उँगलियों से मिलकर बना होता है. शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण होते है. हम अपने छोटे और बड़े कार्य को करने के लिए हाथ का ही प्रयोग करते है. हाथ के बिना जीवन पूरी तरह से दूसरों पर आश्रित हो जाता है. सुबह ब्रस और नहाने से लेकर रात के खाने और बिस्तर लगाने तक हम अपने हाथ का ही प्रयोग करते है.

यदि आपको हाथ की महत्ता या शरीर के किसी एक अंग की महत्ता को जानना है, तो आप उस अंग से एक दिन काम लेना बंद कर दे. यकीन मानिये आपको कुछ ही घंटो में उसकी महत्ता का एहसास हो जाएगा. ईश्वर इंसान को शरीर देकर, सबकुछ दे दिया है. शरीर ईश्वर का दिया उपहार है जिसका सही प्रयोग करके इंसान कुछ भी प्राप्त कर सकता है.

इस पोस्ट में बेहतरीन हाथ शायरी, हाथ पर शायरी, हाथ की शायरी, Hand Shayari, Hand Status, Hand Quotes, Hand Shayari in Hindi, Hand Status in Hindi, Hand Quotes in Hindi, Hath Shayari, Hath Shayari in Hindi, Hath Status, Hath Status in Hindi आदि दिए हुए हैं.

Hand Shayari

हाथ अगर जुड़कर रहते है तो प्रणाम बन जाते है,
संकल्पों की पुन्यवेदी पर सभी काम बन जाते है,
अगर आत्मा रहे निरंतर मन के मांस के संग में
तो पर पीड़ा पीने वाले स्वयं राम बन जाते है.
डॉ. कुमार विश्वास


जिसके हाथों में जान होती है,
उसकी इस दुनिया में पहचान होती है.


तेरे इन खूबसूरत हाथों को अपने हाथ में ले लूँ,
तू इशारा करे तो जीवन भर के लिए साथ में ले लूँ.


Hand Status

चाहने वाले को दिल में बसाने से कुछ नही होता है,
हाथों में चाहत की रेखा भी होनी चाहिए.


हमारी मुठ्ठी में होती है हमारे हाथों की रेखा,
पर उन रेखाओ में लिखी किस्मत बदल नहीं सकते.


कुछ लोग किस्मत के भरोसे होते है,
कुछ लोग अपने हाथों से किस्मत बदल देते है.


Hand Shayari in Hindi

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
जीवन भर बस तेरा साथ हो,
सुख ही सुख की बरसात हो,
जब मेरा प्यार मेरे साथ हो.


बच्चों से पिता का यह प्रेम होता है,
कमजोर पकड़ भी बड़ी मजबूत होती है.


Hand Status in Hindi

Hand Shayari in Hindi | Hand Status in Hindi | Hand Quotes in Hindi | हाथ पर शायरी | हाथ स्टेटस | Hath Shayari

मेरे हाथों की लकीरों में तू नही,
पर मेरे दिल में तेरे सिवा कोई और नही.


हाथ हर किसी से मिलाया करो,
पर दिल सिर्फ दिलवाले से ही मिलाया करो.


मेरे हाथों में तू अपना हाथ दे दें,
जिन्दगी खुशी से गुजर जाएं अगर तू साथ दे दें.


Hand Quotes in Hindi

ईश्वर ने तुम्हें हाथ दिया है, अगर तुम अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर सको तो किसी दूसरे को दोष मत दो.

हम हमेशा कहते है कि ईश्वर ने क्या दिया है। बिना हाथों का प्रयोग किये कुछ जी कर देखना.

अगर अपने हाथों से दान नही किया तो आपने अपने हाथों का सदुपयोग नहीं किया.

किस्मत अच्छी हो तो हाथ से मिट्टी को भी छू दो तो वह सोना बन जाता है.

जो मुँह से नहीं बोल पाते है वो हाथों से बोलते है. हाथों की एक अपनी भाषा होती है.

Hand Shayari in Urdu

जब भी खाली हाथ थे और अब भी खाली हाथ हैं,
ले के हम दुनिया में क्या आये थे क्या ले कर चले.
क़मर जलालवी


हम ने सोचा था कि उन का हाथ होगा हाथ में
क्या ख़बर थी हाथ में बस चिट्ठियाँ रह जाएँगी
अशोक मिज़ाज बद्र


कोई सूरज तो मिले कोई सहारा तो बने
चाँद का हाथ मिरे हाथ से फिर छूट गया
कामिल अख़्तर


दिल से मिलने की तमन्ना ही नहीं जब दिल में
हाथ से हाथ मिलाने की ज़रूरत क्या है
शाहिद कबीर


हाथ पर शायरी

Hand Shayari in Hindi | Hand Status in Hindi | Hand Quotes in Hindi | हाथ पर शायरी | हाथ स्टेटस | Hath Shayari

नफरत में खुद को यूँ जलाया ना करो,
दिल ना मिले तो हाथ मिलाया करो.


खुदा भी उसके साथ होता है,
जिसे भरोसा खुद के हाथ पर होता है.


Hand Shayari in English

Jiske Hathon Me Jaan Hoti Hai,
Uski Is Duniya Me Pahchan Hoti Hai.


Mere Hathon Ki Lakeeron Me Tu Nahi,
Par Mere Dil Me Tere Siva Koi Aur Nahi.


Mere Hathon Me Tu Apna Hath De De,
Jindagi Khushi Se Guzar Jayen, Agar Tu Sath De De.


Nafarat Me Khud Ko Yoon Jalaya Na Karo,
Dil Na Mile To Hath Milaya Karo.


हाथ शायरी हिंदी

तू जब हाथ पकड़ती है तो अच्छा लगता है,
तेरी हर अदा देखकर, तेरा प्यार सच्चा लगता है.


पैसे के हाथ में कितना दम है,
मिल जाये जिसे उसे क्या गम है,
हर इंसान इसके पीछे मर रहा है,
जबकि उसकी जरूरते बहुत कम है.


हाथ की शायरी

काटकर हाथ अपना तुम,
क्या साबित करना चाहते हो,
बात तो प्यार मोहब्बत की करते हो,
क्या माँ-बाप के प्यार के बारें में सोचते हो.


उसने क्या तुम्हारा हाथो छोड़ा,
तुम जिन्दगी छोड़ने की बात करते हो.


Hand Quotes

It is in your hands to create a better world for all who live in it. – Nelson Mandela

God has given us two hands, one to receive with and the other to give with. – Billy Graham

Hands have their own language. – Simon Van Booy

A man who works with his hands is a laborer; a man who works with his hands and his brain is a craftsman; but a man who works with his hands and his brain and his heart is an artist. – Louis Nizer

इसे भी पढ़े –

Latest Articles