Had Behad Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन हद शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
हद से ज्यादा कुछ भी अच्छा नही होता है, परन्तु इश्क़ हद से ज्यादा हो जाए तो इतिहास बन जाता है. हर किसी को सच्चा और हद से ज्यादा इश्क़ नही होता है, क्योंकि इस ज़माने सच्चे और अच्छे लोग बहुत कम है.
जिन्दगी का असली मजा हदों को पार कर जाने में है. जो हद को पार कर जाता है, वही इतिहास के पन्नो पर आता है. जब आप अपनी हद से बाहर निकलते है तभी आपको अपनी शक्ति अंदाजा मिलता है.
Had Shayari in Hindi
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो गम मिलते है,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते है.
तुम बस उलझे रह गये हमें आजमाने में,
और हम हद से गुजर गये तुम्हें चाहने में.
सनम अपनी हद में रहकर की है,
मगर तुमसे मोहब्बत बेहद की है.
इश्क़ में हद नहीं देखा जाता है,
हो जाये तो कद नहीं देखा जाता है.
शक क्यों करूँ मैं अपने दिलदार पर,
हद से ज्यादा भरोसा है मुझे अपने यार पर.
Had Status in Hindi
तू इश्क़ में बेवजह सरहद ना बना,
जो बेवजह होता है उसकी हद नहीं होती.
मुझे अपनी हद में रहना पसंद है,
और लोग इसे गुरूर समझ लेते है.
इश्क़ हद में रहकर नहीं की जाती,
ये बेहद होती है और उम्र भर होती है.

जाने अनजाने में हदों के पार बार-बार गया हूँ,
उसका दिल जीतने में कई बार हार गया हूँ.
तुम्हें पाने की कोई जिद तो नहीं,
पर तुम्हें चाहने की मेरी कोई हद भी नहीं.
Had Shayari
एक हद तक दर्द सहने के बाद,
इंसान खामोश हो जाता है,
और फिर ना किसी से शिकायत करता है,
और ना किसी से कूई उम्मीद रखता है.
खुद को खुश रखने की हद न कर देना,
मजाक उड़ाकर किसी की आँख नम न कर देना.
ख़्वाबों को आँखों में उतरने तो दीजिये,
बेकरारी को हद से गुजरने तो दीजिये.
मोहब्बत करनी भी है तो हद में रहकर करना,
अगर बेपनाह चाहोगे तो टूटकर बिखर जाओगे.
सफ़र की हद है वहाँ तक की कुछ निशाँ रहे,
चले चलो कि जहाँ तक ये आसमान रहे,
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल
मजा तो तब है कि पैरों में कुछ थकान रहे.
Had Status
जिससे बेहद प्यार किया,
उसने ही दिल पर वार किया.
मुहब्बत जो करते थे बेहद कभी,
दो कदम भी न निकल सके हद से कभी.
इश्क़ की कोई हद नहीं होती,
ये वो एहसास है जो कभी खत्म नही होती.
जब इश्क़ हद से बढ़ जाये,
तो आशिक अपनी किस्मत से भी लड़ जाये.
हद शायरी
मेरी नीम सी जिन्दगी शहद कर दे,
कोई मुझे इतना चाहे कि हद कर दे.
हद से ज्यादा हम तेरी यादों में खो गये,
कि समुन्दर से भी ज्यादा गहरे हो गये.
दिल के चारों तरफ दीवार बना ली
हर सुराख हर खिड़की बंद कर दी,
दिल मेरा तोड़कर भी हँस रहे हो तुम
यारा तुमने तो हद कर दी.
कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ.
आज फिर हद से गुजर जाने को दिल करता है,
आगोश में आपके टूट कर बिखर जाने को दिल करता है.
हद स्टेटस
लिखा है क्या नसीब में मोहब्बत की,
खुदा जाने जो दिल हद से गुज़र जाये.
थक सी जाती है जिदंगी, जब कोई
सनम हद से ज्यादा याद आने लगे.
मेरी आँखों में यहीं हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़, तेरा ही दर्द, तेरा ही इन्तजार है.

जिसे निभा न सको, ऐसा वादा न करो,
बातें अपनी हद से ज्यादा न करो.
Behad Shayari in Hindi
अल्फ़ाज बेहद खूबसूरत होते है,
पर खामोशी की तो बात ही अलग है.
मैं तुम्हारे बेहद करीब हो जाऊं,
तुम डॉक्टर और मैं मरीज हो जाऊं.
मुझे बेहद आजमा रहे है वो,
अपनी हद बता रहे है वो.
मिल रहे हो न खो रह हो तुम,
दिन-ब-दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम.
इसी ख्याल से गुजरी है शाम-ए-दर्द अक्सर,
कि दर्द हद से जो गुजरेगा ‘मुस्कुरा’ दूँगा.
इसे भी पढ़े –