Selfish Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में स्वार्थी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
स्वार्थी होना एक अवगुण है लेकिन मेरी समझ से एक छात्र को शिक्षा ग्रहण करने के दौरान थोड़ा स्वार्थी होना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने पढ़ाई पर दे सके. आप दूसरों की मदत तब अच्छी तरह कर सकते है जब आप अपने पैरों पर खड़े हो और उसके लिए शिक्षित होना अनिवार्य है.
अगर आप थोड़ा गहराई से सोचेंगे तो हर रिश्ता स्वार्थ पर ही बना होता है. अगर कोई आपके लिए कुछ करता है तो वह भी उम्मीद रखता है कि भविष्य में आप भी उसके लिए कुछ वैसा करें। अगर कोई किसी से प्यार करता है तो वह भी प्यार की उम्मीद रखता है. आजकल के रिश्तें पैसे देखकर बनते-बिगड़ते है. आज के दौर में हर व्यक्ति का सफल होना अनिवार्य है और सफलता के लिए थोड़ा स्वार्थी होना कोई बुरी बात नहीं है.
Selfish Shayari in Hindi
पढ़ना है तो मन लगाकर पढ़ाई कर,
घर छोड़ दिया है तो विद्यार्थी बन,
दोस्ती और रिश्तेदारी निभा लेना बाद में
सफलता चाहिए तो थोड़ा स्वार्थी बन.
पता भी नहीं चलता है
इतनी तेजी से ये दुनिया बदलती है,
जीवन में हर कदम संभाल कर रखना
क्योंकि स्वार्थ पर ये दुनिया चलती है.
Selfish Status in Hindi
एक इंसान दूसरे इंसान के बड़ा पास आ जाता है,
अगर स्वार्थ हो तो जुबान पर मिठास आ जाता है.
स्वार्थ में रिश्तों को नहीं खोना चाहिए,
स्वार्थी कब होना है यह पता होना चाहिए।
वक़्त के हिसाब से बदलते है लोग,
स्वार्थ को जेब में लेकर चलते है लोग.
Selfish Quotes in Hindi
एक सामान्य जीवन जीने के लिए परिवार और समाज की जरूरत होती है. इसलिए हर इंसान को कम-से-कम स्वार्थी होना चाहिए ताकि समाज संतुलन बना रहे है. इतना ज्यादा स्वार्थी ना बन जाएँ कि परिवार और समाज से अलग महसूस करने लगे. जीवन में सफलता जरूरी है लेकिन कुछ अपनों और दोस्तों का साथ भी होना जरूरी है. जीवन संतुलन ( Balance ) पर चलता है. अति करने से हमेशा बचना चाहिए।
किस्से और कहानियों में ही
रिश्तें प्यार के बदौलत चलते है,
हकीकत में रिश्ते स्वार्थ पर
चलते है और बदलते है.
खुद के फायदें के बारे में
सोचना अगर स्वार्थ है तो
बताओ इस दुनिया में
कौन स्वार्थी नहीं है?
इस रंग बदलती दुनिया में
लोगो को जोड़ने का कार्य
प्यार करता है या तो स्वार्थ
करता है.
स्वार्थी शायरी
हर इंसान के अंदर
अच्छाई और बुराई है,
स्वार्थ ने रिश्ता बिगाड़ा भी है
पर कई बनाई है.
मत कोशिश करो जानने की
किसी गैर की पोल,
हर चेहरे पर है मुखौटा
हर किसी का है डबल रोल.
स्वार्थी स्टेटस
सूखे हुए होठों से ही होती है मीठी बातें,
प्यार बुझते ही अल्फाज है बदल जाते।
अगर इंसान स्वार्थ के बारें में सोचेगा,
तो उसे हर इंसान से नफरत हो जायेगी।
स्वार्थ पर सुविचार
स्वार्थी कहकर जिनसे तुम
रिश्ता तोड़ लेते हो, क्या
कभी यह सोचते हो कि
तुमने यह रिश्ता अपने स्वार्थ
के कारण ही तोड़ा।
तुम्हारे मुसीबत में कोई साथ ना दे
तो तुम उसे स्वार्थी मान लेते हो,
हो सकता है वो भी किसी मुसीबत में
रहा हो. उसके हालात भी समझने की
कोशिश करों।
स्वार्थी लोग शायरी
जितना धोखा तुझे मिला
वो तो सिर्फ इक झांकी है,
लोगों के अंदर समंदर जितना
स्वार्थ अभी भी बाकी है.
किसी को कितना भी वक़्त दो,
एक दिन तुम्हें स्वार्थी बना देंगे,
अगर भरोसा खुद से ज्यादा करोगे
तो इक दिन वही तुम्हें दगा देंगे।
स्वार्थी लोगों के लिए स्टेटस
जब सिर्फ दौलत ही कमाना धंधा होता है,
तब वो इंसान सिर्फ स्वार्थ में अँधा होता है.
प्यार तो हर दिल में ज्यादा है,
पर स्वार्थ ने उसे कर दिया आधा है.
स्वार्थी लोग सुविचार
एक छोटी मछली अपने माँ से पूछी –
हम पानी में क्यों रहते है? जमीन पर
क्यों नहीं रहते ? उसकी माँ बोली बेटा
हम Fish है इसलिए पानी में रहते है…
जमीन पर तो सब Selfish रहते है…
लोग करहते है कि
दुनिया बहुत स्वार्थी है
जबकि दुनिया नहीं इसमें
रहने वाले लोग स्वार्थी
होते है.
स्वार्थ पर शायरी
वक़्त बदलने के साथ-साथ
बदल जाता है लोगो का मिजाज,
जो कल तक प्यार की बातें करते थे
वो स्वार्थ की बात करने लगे है आज.
जीवन में बहुत सारी चीजे समझ में नहीं आती है. कई बार व्यक्ति को पता भी नहीं चलता है और दूसरे व्यक्ति उसे स्वार्थी और मतलबी मानने लगते है. आप सबको खुश नहीं कर सकते है. आप सबके उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकते है, परन्तु हर इंसान यह कोशिश करनी चाहिए कि हमारी बुराईयाँ हमारी शत्रु ना बन जाएँ और जिंदगी की सारी खुशियाँ छीन ले. सुखी कर उत्साहित रहने के लिए विचारों में उत्कृष्टता लाएं और जीवन में सफलता लाएं।
आशा करता हूँ यह लेख Selfish Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –