Saheli Sakhi Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में सहेली ( सखी ) शायरी स्टेटस कोट्स कविता इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
लड़कियाँ अपने दोस्त को सहेली या सखी कहती है और लड़के अपने दोस्त को मित्र या सखा कहते है. जबकि अंग्रेजी में दोनों जगह फ्रेंड ( Friend ) ही प्रयोग किया जाता है. हर लड़की के जीवन सेहली ( सखी ) का बड़ा अहम किरदार होता है. एक लड़की को सबसे विश्वास अपनी सहेली पर होता है इसलिए वह अपने जीवन के हर रहस्य को उसके साथ साझा करती है. दोनों एक दुसरे के रहस्य को जानती है जिसके कारण उनका विश्वास एक-दूसरे पर बड़ा ही मजबूत होता है.
Saheli Shayari

मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत पहेली है,
जिसे सिर्फ मैं समझ पाई वो मेरी सहेली है.
ख़्वाबों की बातें अलबेली
कभी तो लगती नई नवेली,
आँख खुली गायब हो जाती
सपनों की ये गजब सहेली।
– कोमल रावत

बड़ी तन्हा, उदास सी लगती है
तेरे बिन जिंदगी मेरी अकेली,
दिल खुश और चेहरा खिल जाता है
जब साथ हो तुम जैसी सहेली।
– गिरिजाशंकर
Saheli Status
जिंदगी !!! देख अब तक तू पहेली बनी हुई है,
फिर भी जीने वालों के लिए सहेली बनी हुई है.
मानोगे नहीं तुम, पर मैं चाँद की सहेली हूँ
बचपन से उसके साथ छत पे, घर-घर खेली हूँ.
सारिका सक्सेना
Saheli Quotes
शादी के पहले तक, एक लड़की का अपनी सहेली के साथ रिश्ता बड़ा ही मजबूत होता है. लेकिन शादी के बाद जैसे-जैसे जिम्मेदारियाँ बढ़ती जाती है… वैसे-वैसे दूरियाँ भी बढ़ती जाती है. Smart Phone की वजह से जुड़े तो होते है लेकिन पहले की तरह बातें नहीं हो पाती है. शादी के बाद जीवन इस तरह क्यों बदल जाता है? शायद जिम्मेदारियाँ जिंदगी की खुशियों को कम कर देती है.
एक लड़की के जीवन में सहेली की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. पुरूष हो या स्त्री वह अपनी भावनाओं को किसी ना किसी के साथ शेयर करना चाहता है. पुरूष अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है और लड़कियाँ अपने सहेली के साथ शेयर करती है. जब कभी बर्षों बाद सहेली से मिलना होता है तो उस ख़ुशी का ठिकाना नहीं होता है. ऐसा लगता है जीवन की सारी खुशियाँ आज मिल गई.

जो मेरी जीत पर मुझसे ज्यादा खुश होती,
और मेरी हार पर मुझसे ज्यादा रोती है,
जो मेरी आँखे देख कर दिल का हाल समझ लेती है
वो अजीज, मेरे दिल के करीब मेरी सहेली है.
लड़कियों की लड़के से दोस्ती
कितनी भी अच्छी हो जाएँ,
लेकिन लड़कियों की सच्ची दोस्त
उनकी सहली ( सखी ) ही होती है.
सहेली शायरी

वो दुल्हन नई नवेली होती है,
जिंदगी बड़ी ही अलबेली होती है,
समझ में आ जाये तो सहली होती है
समझ में ना आये तो पहेली होती है.
बिछड़ने के हर दर्द का एहसास है मुझे,
इस गहरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
सहेली स्टेटस

बदनसीबी की खूबसूरती से भरी है मेरी हथेली,
जिंदगी में खुशियाँ लाई हो बनकर मेरी सहेली।
फिर वही चुलबुली फिर वही अलबेली मिले,
हो फिर जन्म अगर, फिर वही सहेली मिले.
सखी शायरी

तुम मेरी सखी-सहेली मेरी दोस्त मेरी जान हो,
जिंदगी के सबसे खूबसूरत हिस्से की पहचान हो.
जिंदगी को खुलकर जीती हूँ,
जब मैं सहेली के संग होती हूँ.
Saheli Poem in Hindi | सहेली पर कविता
मेरे संग खेली है,
वही मेरी सहेली है,
कभी मन की मीत बन जाती है,
कभी जीवन का संगीत बन जाती है.
मेरी सहेली खूब बात करती है
हरदम मेरे साथ भी रहती है
मुझसे ज्यादा वो हँसती है
मेरे दिल में धड़कन बनकर बसती है.
उदासियों में खुशियाँ लाती है,
मुझसे अपने गम को छुपाती है,
बेवजह की बातें भी बताती है
कभी-कभी मुझे बड़ा ही सताती है.
वो मेरी सहेली है वो मेरी सखी है
वो मेरी दोस्त है वो मेरी फ्रेंड है
वो मेरी जिंदगी का इक हिस्सा है
जिसे कभी ना भूल पाऊँ वो किस्सा है.
Shayari On Saheli in Hindi
स्कूल-कॉलेज की हर सहेली मुझे याद है,
फिर मुलाक़ात हो यही खुदा से फ़रियाद है.
मौत हर किसी की सहेली है,
मोहब्बत आज भी इक पहेली है.
मोहब्बत को इस कदर मत बनाओ पहेली,
कि “आई लव यू” बोल जाये तुम्हारी सहेली।
Sakhi Shayari in Hindi
पुनि हृदय में पीर सखी,
आस-विश्वास के तीर सखी,
वो मोहन निष्ठुर जाने क्या
बिना उनके नहीं धीर सखी.
श्रेया मिश्रा
जिंदगी अजीब-सी लगने लगी है,
ख़ुशी अजनबी-सी लगने लगी है,
तन्हाई बस गई है मन में मेरे
उदासी अब सखी-सी लगने लगी है.
अपनी सहेली के साथ Shopping करना और Food Court में बैठकर कुछ बढियाँ सा खाते हुए, गप्पे मारना ( बात करना ) बड़ा ही अच्छा लगता है. जब मैं अपने सहेली के साथ किसी Mall में घूमने जाती हूँ तो आइसक्रीम ( Ice Cream ) खाना नहीं भूलती हूँ. मुझे अपनी शैली के Boyfriend के बारें में पूछना बड़ा ही अच्छा लगता है. मेरी सहेली भी ऐसी बातें मुझसे शेयर करके बड़ा ही खुश होती है.
आशा करता हूँ यह लेख Saheli Sakhi Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- फनी फ्रेंडशिप शायरी | Funny Friendship Shayari
- Friendship Quotes in Hindi | मित्रता पर अनमोल विचार
- Friendship Shayari | फ्रेंडशिप शायरी
- गर्लफ्रैंड बनाने के क्या नुकसान है? | What are the disadvantages of having a girlfriend?
- गर्लफ्रेंड बनाने के क्या फायदे है? | Benefit of Girlfriend in Hindi
- Good Morning Image for Friends in Hindi | सुप्रभात सन्देश मित्रों के लिए