वादा शायरी स्टेटस | Wada (Promise) Shayari Status Quotes in Hindi

Wada (Promise) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में वादा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

वादा करना आसान होता है लेकिन वादें को निभाना बड़ा ही मुश्किल होता है. अक्सर वादा हम उन्हीं लोगो से करते है जिन्हें हम बहुत चाहते है. जब आप किसी से प्रेम करते है और उसके साथ पूरा जीवन बिताने का वादा करते है, तो आपमें उस वक्त बहुत साहस और आत्मविश्वास होता है. जीवन में हम बहुत सारे छोटे और बड़े वादे करते है. जब आप इन वादों को पूरा करते है तब आप अपने जीवन में बहुत ज्यादा खुश रहते है. इसलिए हमेशा सोच समझकर वादा करना चाहिए.

Promise Day Shayari in Hindi

Promise Shayari in Hindi
Promise Shayari in Hindi | वादा शायरी

जिसे तुम चाहों खुद से भी ज्यादा,
उसी से करो प्यार निभाने का वादा.


Promise Shayari
Promise Shayari

अगर यह जिन्दगी चार दिन की होती है,
तो लोग उम्र भर का वादा कैसे करते है?


कर रहा हूँ वादा
इस रिश्तें को ताउम्र निभाने की,
कभी नही इसे तोडूंगा
चलती रहेगी साँसे जब तक इस दीवाने की.


तुम्हें प्यार की बारिश में भिगो दूँ ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ ये वादा है.


झूठा वादा शायरी

बड़े झूठे हो गये है दुनिया में लोग,
झूठा हो गया है उनका वादा,
बातें तो बड़ी मीठी-मीठी करते है
पर हरदम देखते हैं अपना फायदा।


स्वार्थ से लोगो की
कितनी गहरी यारी है,
अक्सर झूठा वादा
झूठों पर पड़ता भारी है।


आँखें पथरा गई है,
रास्ता तकते तेरे इंतज़ार में,
दिल को आज भी यकीन है
झूठ नहीं है तेरे प्यार में।


Promise Day Status in Hindi

Promise Status in Hindi
Promise Status in Hindi | प्रॉमिस स्टेटस इन हिंदी

वादा है मेरा तुम्हारा हाथ नही छोड़ेंगे,
मरते दम तक तुम्हारा साथ नही छोड़ेंगे.


वादा तोड़ने वाले कभी खुश नही रहते है,
वादा निभाने वाले कभी दुःख नही सहते है.


काश!!! तुम पूछों कि तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं तुम्हें गले लगाऊं और कहूँ ‘सब कुछ…’


Promise Day Quotes in Hindi

किसी की इतनी भी कदर मत करों,
कि वह तुम्हारी कदर करनी छोड़ दे,
किसी से ऐसा वादा भी मत करों
जिसे तुम निभाओ और वो तोड़ दे.


Promise Quotes in Hindi
Promise Quotes in Hindi | वादा पर अनमोल विचार

जब ‘वादा‘ टूटता है,
तो किसी का ‘दिल‘ भी टूटता है,
जब दिल टूटता है तो ‘आह‘ निकलती है,
ये निकलती है तो आप को खुश नही
रहने देती है.


जब हम स्वयं से किये वादों को नही तोड़ते है,
तो दुसरे लोग हमारी इज्जत करते है और जब
वो भी हमसे कोई वादा करते है तो उसे तोड़ते
नहीं है.


Dosti Promise Shayari

वादा ना करों अगर तुम निभा ना सको,
चाहों ना उसको जिसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है पर
एक ख़ास रखो जिसके बिन तुम मुस्कुरा ना सको.


कोई इस दुनिया की भीड़ में अकेला ना छूटे,
कभी भी आशिकों का किया हुआ वादा ना टूटे.
सबकी जिन्दगी इतनी हसीन हो जाएँ कि
कभी किसी का इस दुनिया में दिल ना टूटे.


दोस्तों का वादा शायरी

खुशबू बिखेरने के लिए खिलना पड़ता है,
सूरज की तरह चमकने के लिए जलना पड़ता है,
जिंदगी में वादे का क्या भरोसा दोस्तों
पर वादा निभाने के लिए काँटों पर चलना पड़ता है।


दोस्तों मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि
खुशियां जिंदगी में ज्यादा है,
मुस्कुराहट इसलिए है कि
जिंदगी से न हारने का वादा है।


चार दिन की जिंदगी है,
दोस्तों चैन से बसर कीजिये,
ना किसी से रूठा कीजिये,
ना ही वादा झूठा कीजिये।


Broken Promise Shayari in Hindi

प्यार का वादा तोड़कर वो मुस्कुराते है,
उनसे किया वादा आज भी हम निभाते है.


अगर रिश्ता समझ में ना आयें,
तो किया हुआ वादा तोड़ दिया जाता है,
अगर तुम्हारी पसंद को कोई और पसंद आ जाएँ
तो मोहब्बत की गली ख़ुशी-ख़ुशी छोड़ दिया जाता है.


पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादाँ थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे नजरें मिलाने में तकलीफ होती है
कल तक उसी इंसान की जान थे हम.


Promise Shayari in English

Jise Tum Chahon Khud Se Bhi Jyada,
Usi Se Pyar Nibhane Ka Karo Wada.


Kar Raha Hoon Wada
Is Rishten Ko Taumar Nibhane Ki,
Kabhi Nahi Ise Todoonga
Chalati Rahegi Sanse Jab Tak Is Deewane Ki.


Tumhen Pyar Ki Barish Me Bhigo Doon Ye Irada Hai,
Kayamat Tak Rahega Hamaara Sath Ye Wada Hai.


Promise Todna Shayari in Hindi

किया था वादा आने का
लेकिन आप निभाना भूल गये,
आग तो लगा दी मेरे दिल में
लेकिन बुझाना भूल गये.


वादा निभाया ना जायें,
तो वादा किया ना कर,
इस खेल में वादें नही
दिल टूटा करते है.


खुदा ने बड़े अजीब से
दिल के रिश्तें बनायें है,
सबसे ज्यादा वही रोया है
जिसने ईमानदारी से निभायें है.


वादा शायरी

साथ रहने का वादा तेरी मोहब्बत निभा ना सकी,
मगर तेरी यादों ने एक पल के लिए मेरा साथ नही छोड़ा.


प्यार में किसी की इतनी इबादत मत करों,
उसे पाने के लिए खुदा से बगावत मत करों.


मैं ये वादा नही करता
कि ये जिन्दगी तेरे नाम कर दूँगा,
मगर खुदा ने इतनी काबिलियत दी है
कि तेरी हर मुश्किल आसान कर दूँगा.


वादा स्टेटस

जब किये हुए वादे टूट जाते है,
तो दिल में रहने वाले रूठ जाते है.


प्यार में बड़े-बड़े वादे मैं भी कर सकता हूँ,
मगर मुझमें वादों को तोड़ने का हुनर ही नही.


तुम हम पर और हम तुम पर बेइंतहा मरते है,
चलो आज फिर से एक झूठा वादा करते है.


वादा शायरी हिंदी

नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पर हम खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोचकर हमसे कोई वादा करना
हम वादे पर जिन्दगी गुजार देते है.


यूँ तो वादे कई थे खुशनुमा दौर के
एक वादा निभाओ तो मानू तुम्हें,
हाथ थामा था तुमने जवाँ जोश में
तुम ख़लिश में भी थामों तो मानू तुम्हें.


वादा स्टेटस हिंदी

अगर अब वादा किसी से भी करना,
तो तुम उसके ही बनकर रहना.


वादा करना बड़ी बात नही है,
वादें को निभाना बड़ी बात है.


Broken Promise Status in Hindi

वादा तोड़कर आज वो बहुत रोया है,
मैंने उसका मोहब्बत और वो मुझे खोया है.


कोई और नही आता है, तोड़ने के लिए
जो वादा करता है, वही तोड़ता भी है.


माना तुमने किया हुआ वादा तोड़ा है,
मगर मेरी यही दुआ है कि तेरे दिल ना टूटे.


Promise Shayari in Hindi for Girlfriend

वादा रहा लम्हें ये साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
प्यार ये हमेशा रहेगा
चाहे सारी उम्र मुलाक़ात हो ना हो.


तुझे पानी की ख्वाहिश तो बहुत है लेकिन
तुझे खोने का गम फिर सह नहीं पाऊंगा,
मैं जमीं से आसमाँ तक इश्क़ करता हूँ तुझसे
मगर यही तुझ से कभी कह नही पाऊंगा.


साथ नही है मेरे वो आज
फिर भी दिया वादा निभा रहा हूँ,
तकलीफ बहुत होती है दिल में
फिर भी दर्द को छुपा रहा हूँ.


Sad Promise Shayari

जो रंग-रूप देखकर किसी को चाहेगा,
क्या वो बुढ़ापे में साथ रहना चाहेगा?


तेरे झूठे वादे के बावजूद भी दिल में प्यार है,
मेरी इन आँखों में अब आँसू नहीं, अंगार है.


बड़ी हिम्मत लगती है, प्यार को जताने के लिए,
वादा करते है उम्र भर प्यार को निभाने के लिए.


ऐ दिल तुझे झूठे वादों पर ऐतबार कैसे होता है,
किसी बेवफ़ा से बेइंतहा प्यार कैसे होता है.


कसमे वादे शायरी

चलो दर्द को साझा करते हैं,
अपने-अपने गम को आधा करते हैं,
कुछ अपनी कहो, कुछ मेरी सुनो
चलो इसी तरह जीने का वादा करते हैं।


इंसान कुछ Promise स्वयं से करता है. जैसे वह अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण करता है. तो वह अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं से उसे प्राप्त करने का वादा करता है. लेकिन बहुत कम प्रतिशत में लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते है. इंसान खुद से किया वादा सबसे ज्यादा तोड़ता है. क्योंकि वादा तोड़ने पर वह खुद एक बहाना बना लेता है. अगर खुद से किया वादा निभाना या खुद के लिए निर्धारति लक्ष्य को प्राप्त करना आसान है. अगर आत्मविश्वास, धैर्य, साहस है.

हमारे भारत देश में सबसे जादा वादा नेता करते है, सबसे ज्यादा वादा भी वही तोड़ते है. किसी न किसी नेता पर जनता को विश्वास करना पड़ता है लेकिन नेता उनसे झूठे वादे करके कुर्सी ले लेते है. उसके बाद वो पांच साल तक नजर नही आते है. आप बाजार में कुछ खरीदने निकल जाईयें, बेचने वाले वादों पर वादा करते है. लेकिन उनके वादे “ऊँची दूकान फीकी पकवान” साबित होते है.

इस पोस्ट में Promise Shayari in Hindi, Promise Status in Hindi, Promise Quotes in Hindi, Promise Todna Shayari in Hindi, Broken Promise Shayari in Hindi, Promise Status in Hindi, Dosti Promise Shayari, Sad Promise Shayari, Promise Shayari in English, Promise Shayari in Hindi For Girlfriend, Promise Shayari in Hindi for Wife, Broken Promise Status in Hindi, वादा शायरी, वादा स्टेटस आदि दिए हुए है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles