Red Color ( Lal Rang ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में लाल रंग पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
लाल रंग को हिन्दू धर्म में शुभ माना जाता है. अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे तो वहाँ पर चढ़ने वाला चुनरी लाल या पीले रंग का होता है. शादी-शुदा स्त्रियाँ भी लाल रंग का सिन्दूर लगाती है. हमारे शरीर का खून भी लाल होता है. खतरे की निशान भी लाल रंग के होते है. टमाटर भी लाल रंग का होता है. हर इंसान किसी ना किसी रूप में लाल रंग से जुड़ा हुआ है तो आइयें इस कुछ शायरी पढ़ते है.
Red Color Shayari in Hindi

उनकी अदाएं कर रही कमाल है,
उनके चेहरे पर ख़ुशी का गुलाल है,
उनको देखे बिना खुद को कैसे रोक लूँ
आज उनके दुपट्टे का रंग लाल है.
लाल रंग का लहू नसों में
जब उत्साह बनकर बहता है,
तब इंसान हर चुनौती से
लड़कर आगे बढ़ता है.
लाल रंग को सलाम है,
मेरा खून भी लाल है,
लाल रंग किसी चाह है,
लाल रंग ही उत्साह है.
Red Color Status in Hindi

तुम्हारे अंदर भी लाल रंग का खून है,
यकीन करो तुम्हारे अंदर भी जुनून है.
जब वो लाल रंग की साड़ी पहनकर आती है,
तब लाल रंग मेरी Favourite Color बन जाती है.
पहली दफा उनको लाल सूट में देखा था,
आज भी मुझे लाल रंग से और उनसे प्यार है.
Red Color Quotes in Hindi

पवित्रता का रंग है लाल,
प्रेम का रंग है लाल,
क्रोध का रंग है लाल,
किसी माँ-बाप के होते है लाल
जो इस दुनिया में करते है कमाल।
एक छोटा बच्चा जब
लाल रंग का शर्ट पहनता है,
लाल रंग का पैंट पहनता है,
और लाल रंग की टोपी लगाता है
तो वो बिल्कुल लाल टमाटर
की तरह लगता है.
लाल रंग में प्रेम, क्रोध और
उत्साह का एहसास है,
इन भावनाओं और संवेदनाओं
का इंसान के जीवन में बड़ा ही
महत्व है.
लाल सूट शायरी

दिलजलों के दिल पर बड़ी
मासूमियत से खंजर चलाती हो,
जब बिना देखे मुस्कुराती हो और
लाल रंग का सूट पहनकर आती हो.
तुम्हारे लाल दुपट्टे के रंग को
इश्क़ का रंग समझ लिया है,
एक दिन तुम मेरी ही बनोगी इसलिए
तुम्हारे रंग में खुद को रंग लिया है.
लाल रंग पर शायरी
अक्सर तुम्हारे छत के अरगन पर
लाल दुपट्टा लहराते हुए देखता हूँ,
मैं अपने छत पर घंटों बैठा देखता हूँ
फिर भी तुम्हारी एक झलक नहीं देख पाता हूँ.
कई बार फिल्मों में दिखाया जाता है जब कोई Red Color का कपड़ा पहनता है तो उस व्यक्ति को देखकर सांड़ को गुस्सा आने लगता है. हकीकत में ऐसा नहीं होता है क्योंकि सांड़ को रंग की पहचान नहीं होती है. खेल में हिलते हुए कपड़े को देखकर सांड को गुस्सा आता है. इत्तेफाक से वह रंग लाल होता है. अगर किसी और कलर का कपड़ा सांड के सामने हिलाया जाएँ तो उसे जरूर गुस्सा आ जायेगा।
नोट – यह जानकारी इंटरनेट से प्राप्त हुई है.
आशा करता हूँ यह लेख Red Color ( Lal Rang ) Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –