राजस्थान दिवस शायरी स्टेटस | Rajasthan Diwas Shayari Status Quotse in Hindi

Rajasthan Diwas Shayari Status Quotse Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में राजस्थान स्थापना दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए हुए है.

आजादी से पहले राजस्थान विभिन्न गढ़ और रियासतों में बंटा हुआ था. 30 मार्च, 1949 में बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर आदि रियासतों का विलय का “राजस्थान संघ” बनाया गया. इसलिए प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस ( Rajasthan Foundation Day ) के रूप में मनाया जाता है.

राजस्थान और राजपूताने की वीरता, गौरवगाथा, बलिदान की कहानी सुनने के बाद लगता है कि जो लोग बहुत पुण्य करते होंगे। वही लोग राजस्थान की धरती पर जन्म लेने का शौभाग्य प्राप्त करते होंगे। महाराणा प्रताप, रानी पद्मिनी, पृथ्वीराज चौहान, राणा सांगा, राणा कुम्भा और अन्य कई महावीरों की कहानी सुनने के बाद राजस्थान को देखने की ललक मन जग जाती है. राजस्थान का कण-कण वीरता और शौर्य से भरा हुआ है. उस धरती की माटी अगर माथे पर लग जाएँ तो जीवन ही धन्य हो जाएँ.

राजस्थान का शाब्दिक अर्थ “राजाओ का स्थान” है. इसे पहले राजपुताना के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में 22 रियासतों को मिलाकर इस राज्य का निर्माण हुआ. इसमें सरदार बल्ल्भभाई पटेल की सक्रिय भूमिका रही. राजस्थान की गौरवगाथा सुनकर देश-विदेश के विभिन्न कोनो से लोग आते है. यहाँ के इतिहास, कला कृतियों, संस्कृति, महल और किला दर्शन, व्यंजन, ऊंटों की सवारी आदि का आनंद लेते है. हर भारतीय को एक बार राजस्थान जरूर घूमना चाहिए। क्योंकि यहाँ की प्रकृति ही वीरता, साहस और सकारात्मकता से भरी हुई है.

इस पोस्ट में Rajasthan Diwas Shayari in Hindi, Rajasthan Diwas Status, Rajasthan Diwas Image, Rajasthan Diwas Quotes in Hindi, Rajasthan Diwas Status in Rajasthani, राजस्थान दिवस शायरी, राजस्थान दिवस स्टेटस, राजस्थान दिवस पर अनमोल विचार, Rajasthan Diwas Wishes in Hindi, Rajasthan Diwas Message in Hindi आदि दिए हुए है.

Rajasthan Diwas Shayari in Hindi

Rajasthan Diwas Shayari in Hindi
Rajasthan Diwas Shayari in Hindi | राजस्थान दिवस शायरी इन हिंदी

जिसका कण-कण वीरता की पहचान है,
वह प्राणों से प्यारा मेरा राजस्थान है.


सोने री धरती जठै
चांदी रो आसमान
रंगरंगीलो रस भरियो
म्हारो प्यारो राजस्थान।
राजस्थान दिवस की हार्दिक बधाई


वीरों ने अपने खून से
राजस्थानी माटी का किया बंदन है,
इसको माथे पर लगा लो
यह माटी नहीं चंदन है.
राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं


वीरों की इस धरती राजस्थान की
वीरता और शौर्य को नमन है,
गौरवशाली इतिहास और समृद्ध विरासत का
यह प्यारा-सा चमन है.
राजस्थान दिवस – 30 मार्च


Rajasthan Diwas Status in Hindi

Rajasthan Diwas Status in Hindi
Rajasthan Diwas Status in Hindi | राजस्थान दिवस स्टेटस इन हिंदी

कण-कण से गूजे जय-जय राजस्थान,
बढ़ा देता है भारत का गौरव और सम्मान।
राजस्थान दिवस की बधाई


धौला धौला धोरिया, ऊटा लदी कतार
घूंघट वाली गोरड़ी, अर मुछिया वाला मुटियार
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं


जिसका हर कण-कण करता वीरा रा गुणगान,
शीश नवावा उण माटी ने जय जय राजस्थान।


धन्य हूं थारी गोदयां खेल्यो, अरविन्द गांव थारा गुणगान
है आ धरती सुरगां सुं प्यारी, म्हारो मनडो ओ राजस्थान।


Rajasthan Diwas Quotes in Hindi

Rajasthan Diwas Quotes in Hindi
Rajasthan Diwas Quotes in Hindi | राजस्थान दिवस पर अनमोल विचार

शौर्य, वीरता, बलिदानों की अमर गाथाएं
अपने हृदय में समेटे हुए,
वीरों की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।


धर्म-कर्म और राष्ट्र को समर्पित
यहाँ का हर नागरिक माँ भारती का मान
बढ़ाने वाले राजाओं के समान है.
राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च


वीरों की भूमि, बहुरंगी परिधान, जोशीले गीत,
प्राचीन लोक परम्पराओ, आध्यात्मिक अनुभूति,
गौरवशाली इतिहास, समृद्ध हस्तशिल्प व स्थापत्य
कला तथा वीरता की धरती राजस्थान के स्थापना
पर्व राजस्थान दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।


Rajasthan Diwas Wishes in Hindi

राजस्थान स्थापना दिवस की
अप्रितम बधाई एवं शुभकामनाएं।


त्याग और बलिदान की भूमि
आज के दिन ही भारत का अटूट
हिस्सा बनी थी जो सदा के लिए
स्वतंत्र और संप्रभु हुआ.
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं


सच में यह राजाओ का स्थान है.
यह म्हारों सबसे प्यारा राजस्थान है.
राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं


Rajasthan Shayari in English

Jiska Kan-Kan Veerta Ki Pahchan Hai,
Wh Prano Se Pyara Mera Rajasthan Hai.


Veeron Ne Apne Khoon Se
Rajasthani Maati Ka Kiya Bandan Hai,
Isko Maathe Par Laga Lo
Yah Maati Nahi Chandan Hai.


Veeron Ki Is Dharti Rajasthan Ki
Veerta Aur Shaurya Ko Naman Hai,
Gauravshali Itihas Aur Samriddh Virasat
Ka Yah Pyara-sa Chaman Hai.


Rajasthan Diwas Status in Rajasthani

धरती म्हारे राजस्थान री सोना सी दमके,
नीलो सो आसमान चम चम चांदी सो चमके।
जय जय राजस्थान


पग पग पूजै पूतळी, थापिया खेजड़ थान
संत सती अर सूरमा, म्हारै राजस्थान
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं


राजस्थान दिवस शायरी

कण-कण में वीरता की कहानी है राजस्थान,
त्याग-बलिदान की प्रेरक निशानी है राजस्थान।
हैप्पी राजस्थान डे


वीरता क्या होती है समझने आया हूँ,
निराशा को उत्साह में बदलने आया हूँ,
जिंदादिली से कैसे जिए यही सीखने
मैं वीरों की भूमि राजस्थान आया हूँ.
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं


त्याग और वीरता से सबकी पहचान कराते है,
आओ मन की आँखों से तुम्हें राजस्थान दिखाते है.


राजस्थान दिवस स्टेटस

रेतीली पथरीली म्हारी धरती राजस्थान,
इसकी रजकण पे म्हाने होवे बड़ो गुमान।


वीरता को रग-रग में भर कर लाया हूँ,
मैं राजस्थान के छोटे से गाँव से आया हूँ.


सारो जगत जाणै, मै के करूँ ईको गुणगान,
अठै पैदा हुए क्षत्रिय कुम्भा, सांगा, प्रताप महान।


राजस्थान स्थापना दिवस शायरी

त्याग और बलिदान की भूमि राजस्थान,
वीरों और वीरांगनाओ की भूमि राजस्थान,
गौरवशाली इतिहसा और धरोहर जिसकी शान
सबसे निराला, सबसे प्यारा मेरा राजस्थान।
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


वीरों ने कुर्बानी देकर जिसके कण-कण को संवारा है,
ना झुकी है आज जहाँ की, ये राजस्थान हमारा है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles