Raksha Bandhan Slogan Nare in Hindi English – इस आर्टिकल में रक्षा बंधन पर नारे, रक्षा बंधन स्लोगन आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।
रक्षा बंधन का त्यौहार घर में खुशियाँ लेकर आता है. इस दिन सबसे ज्यादा खुश बच्चे होते है. उन्हें तो अपने मन पसंद राखी बंधवाने का धुन सवार होता है. तो किसी चार-पांच राखी बंधवाना होता है. बच्चों की नजर मिठाई पर ही रहती है. रक्षा बंधन के इस पावन त्यौहार में हर भाई अपनी बहन से और हर बहन अपने भाई से मिलती है. यह सबसे खूबसूरत और ख़ुशी का पल होता है.
जो बहने किसी कारणवश भाई के पास नहीं पहुँच पाती है या भाई उनके पास नहीं पहुँच पाता है. ऐसे में बहन राखी के साथ मिठाई जरूर भिजवाती है. ताकि उसके भाई की कलाई सूनी ना रह जाएँ। हर किसी के जीवन में बड़ी व्यस्तता है लेकिन यह छोटे-छोटे त्यौहार और पर्व हमारे जीवन बड़ी-बड़ी खुशियां लेकर आते है.
बहने अक्सर खूबसूरत राखी की तलाश में होती है. जिसके लिए उन्हें बड़ी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन राखी के इस त्यौहार पर रक्षा बंधन की सबसे ज्यादा खरीददारी Online होती है. यहाँ पर आपको चुनने के लिए ढेर सारे विकल्प मिल जाते है. इसमें सबसे बड़ी सुविधा यह होती है कि आपके ख़रीदे रक्षा बंधन आपके घर तक पहुंचा दिए जाते है.
Raksha Bandhan Slogan in Hindi

भाई-बहन के बीच में जो प्यार होता है,
वही तो रक्षा बंधन का त्यौहार होता है.
इस ना समझो रेशम का तार भैया,
राखी का मतलब होता है प्यार भैया।
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना,
अपनी छोटी बहना को मत भुलाना।
सारे काम-काज छोड़कर आएंगे,
अपनी बहना से राखी बंधवाएंगे।
रक्षा बंधन पर नारे

भाई-बहन के रिश्ते को दिल से निभाना है,
दूर शहर में हूँ मगर राखी बँधवाने आना है.
आप भी जाकर अपनी बहन से राखी बंधवाएं,
आपको रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
भाई से मेरी लड़ाई को टकरार मत समझना,
इसे भाई-बहन का अटूट प्यार समझना।
रक्षा बंधन के त्यौहार का कुछ ऐसा किस्सा हो,
बहन की जो कमाई हो उसमें भाई का भी हिस्सा हो.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Par Nare in Hindi

एक राखी उनके लिए भी रख लेना थाली में,
जिन्होंने बलिदान दिया है भारत की रखवाली में.
रक्षा बंधन 2021
रक्षा बंधन के दिन कंजूसी ना करें,
बहन को इतना दे कि वो खुश रहे.
बहनो को सुंदर सपने सजाने का दिन है,
कंजूस भाई से मोटा पैसा कमाने का दिन है.
करोड़ो में एक मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है.
Happy Raksha Bandhan
रक्षा बंधन मंत्र संस्कृत में
येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबल।
तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।
Raksha Bandhan Slogan in English
Bhai-Bahan Ke Beech Me Jo Pyar Hota Hai,
Wahi To Raksha Bandhan Ka Tyauhar Hota Hai.
Happy Rakhi
Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhn Ko Nibhana,
Apni Chhoti Bahana Ko Mat Bhulaana.
Happy Raksha Bandhan 2021
Ek Rakhi Unke Liye Bhi Rakh Lena Thali Me,
Jinhone Balidan Diya Hai Bharat Ki Rakhwali Me.
Happy Raksha Bandhn
Slogan on Raksha Bandhan in Hindi
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभायेगा,
दूर रहकर भी तुझे दिल से कभी नहीं भुलायेगा।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
कलाई में रक्षा बंधन हो तो सब खैरियत होती है,
दोस्त, पैसे की नहीं प्यार की अहमियत होती है.
Happy Raksha Bandhan 2021
तुम कहते हो रक्षा बंधन,
हम कहते है प्यार का बंधन।
भाई-बहन के रिश्ते को मैं निभाऊँगा,
बहना तुझे मैं दिल से कभी नहीं भुलाऊँगा।
रक्षा बंधन स्लोगन

इक फरिश्ता दिखता है मुझे मेरे भाई में,
तभी तो हर साल बांधती हूँ राखी कलाई में.
रक्षा बंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं
आया रक्षा बंधन का अच्छा त्यौहार,
लेकर भाई बहन का सच्चा प्यार।
Happy Raksha Bandhan 2021
भाई-बहन के चेहरे पर मुस्कान है,
रक्षा बंधन का त्यौहार संस्कृति की शान है.
Happy Raksha Bandhan
माथे पर तिलक कर रक्षा सूत को है बांधती,
भाई के सारे दुःख और तकलीफों को है काटती।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan Slogan in Hindi

भाई की लम्बी उम्र की कामना है राखी,
प्यार-मोहब्बत की सच्ची भावना है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2021
रक्षा बंधन की एक पतली डोर,
रिश्ते को कितना मजबूत बनाती है.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
भाई और बहन का अभिनन्दन हो,
कलाई पर प्यार का रक्षाबंधन हो.
Happy Raksha Bandhan 2021
रक्षा बंधन प्यार का एहसास है,
भाई-बहन के रिश्ते का विश्वास है.
Raksha Bandhan Par Nare
बहना तेरी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे,
राखी के इस धागे की चमक सदा यूं ही बनी रहे.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
घर में खुशियों की सौगात आई है,
बहन ने भाई के लिए राखी भिजवाई है.
हैप्पी रक्षाबंधन
उनके लिए हाजिर मेरी कलाई है,
जिस बहन का नहीं कोई भाई है.
जिस बहन सरहद पर अपना भाई खोया है,
उसके लिए पूरे भारत का दिल बहुत रोया है.
Rakhi Slogan in Hindi
बहन की जिंदगी में कोई मुसीबत ना आये,
हर भाई राखी के वचन को इस तरह निभाये।
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
मेरी बहना ने बड़े प्यार से है बाँधा।
Happy Raksha Bandhan 2021
कभी ख़ुशी कभी हंसी-ठिठोली कभी तकरार है,
भाई बहन का प्यार सदा कुछ यूँ ही बरकरार है.
रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ा ही ख़ास है,
पैसे का नहीं, प्यार का मोहताज है.
राखी पर नारे

कच्चे धागे से बंधी एक पक्की डोर है राखी,
भाई बहन के रिश्तों के प्यारी जोड़ है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2021
रेशम की डोर में पिरोकर प्यार की मोती,
राखी भेजी है जिसको मैं कहता हूँ छोटी।
राखी का त्यौहार आया है,
संग खुशियों का सौगात लाया है.
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
बहन ने लाया है भाई के पसंद की मिठाई,
अब तो बहन को देनी पड़ेगी पूरे महीने की कमाई।
Rakshabandhan Slogan in Hindi
भाई की कलाई में राखी बांधना चाहिए,
अब मजहब की दीवार को लांघना चाहिए।
Happy Rakshabandhan 2021
रक्षा बंधन से प्यारा नहीं कोई त्यौहार,
बढ़ाता है रिश्तों में मिठास और दिल में प्यार।
रक्षाबंधन की बधाई
रक्षाबंधन पर बहन का चेहरा खिल जाता है,
जब भाई के आने का खबर मिल जाता है.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
बाँध कर राखियाँ कलाई पर,
नाज करती है बहनें भाई पर.
हैप्पी रक्षाबंधन 2021
Slogans on Raksha Bandhan in Hindi
राखी करेगी भैया की रक्षा,
भैया करेगा देश की रक्षा।
Happy Raksha Bandhan 2021
राखी का धागा टूट कर बिखर जाएगा,
लेकिन भाई-बहन का प्यार निखर जाएगा।
रक्षा बंधन की बधाई
आज मेरी आँखों में नमी थी,
क्योंकि जिंदगी में बहन की कमी थी.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
ईश्वर का मिला सबसे प्यारा वरदान है,
मेरी बहन मेरी जान, मेरा अभिमान है.
Slogan on Raksha Bandhan 2021
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है.
Happy Raksha Bandhan 2021
राखी को प्यार से कलाई पर सजाया जाता है,
भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाया जाता है.
प्यार रिश्तों का कुछ राज होता है,
रक्षा बंधन का त्यौहार खास होता है.
Happy Raksha Bandhan 2021
वही होते है सबसे अच्छे भैया,
राखी पर दे दे, जेब का सारा रूपैया।
रक्षा बंधन पर नारा
भाई कलाई की राखी का मान रखना,
हर लड़की के लिए दिल में सम्मान रखना।
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
हर भाई राखी का कर्जदार होता है,
प्यार बहन का उसपर उधार होता है.
Happy Raksha Bandhan 2021
रक्षा बंधन का त्यौहार सबको भाता है,
हर भाई अपनी बहन से राखी बंधवाता है.
जब भाई को नहीं मिलता है अवकाश,
तब बहन पहुंच जाती राखी बाँधने पास.
इसे भी पढ़े –