Beauty Parlour Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में ब्यूटी पार्लर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।
Beauty Parlour का शाब्दिक अर्थ होगा “सुंदरता का कक्ष“. आपने छोटे और बड़े शहरों में ब्यूटी पार्लर जरूर देखा होगा। जहाँ पर अधिकत्तर औरतें ही काम करती है और इन पार्लर में औरते ही जाती है. वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर औरतों की जरूरत बनती जा रही है. इसकी वजह से Beauty Parlour Business में बड़ा ही फायदा है. शादी-विवाह के मौसम में इस बिज़नेस में बड़ी कमाई होती है. अगर आप ने शहर में खोला है तो कमाई हमेशा होगी।. आपको मेकअप का अच्छा नॉलेज होना चाहिए।
ईश्वर लड़कियों को सुंदर बनाता ही है. साथ में ही लड़कियों को अपनी सुंदरता बढ़ाने का भी शौक होता है. पुराने जमाने में विज्ञान ने इतनी तरक्की नहीं की थी इसलिए प्रकृतिक सौंदर्य संसाधनों का प्रयोग करके अपनी सुंदरता को बढ़ाती थी. लेकिन वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर और मेकअप प्रोफेशनल होते है जो आपको इतना खूबसूरत और सुंदर बना देंगे कि आपको अपने खुद की आँखों पर भी यकीन नहीं होगा। लेकिन उसके लिए ये अच्छा पैसा भी लेते है.
ब्यूटी पार्लर जाने के लिए औरतें जितना उत्साहित होती है. पुरूष उतना ही हतोत्साहित होते है क्योंकि उन्हें अच्छा ख़ासा बिल देना पड़ेगा। और काफी देर तक इंतज़ार भी करना पड़ेगा। बहुत से पार्लर ऐसे होते है जहाँ पुरूषों के बैठने की भी जगह नहीं होती है. ऐसे में बेचारे पति को बेवजह सड़कों पर घंटों घूमना पड़ता है. फिलहाल पति के दर्द को पत्नी कब समझ पाई है.
Beauty Parlour Shayari in Hindi
सच कह रहा हूँ दोस्तों वो ब्यूटी पार्लर से आ रही है,
लड़कों के दिलों पर तभी इस कदर बिजलियाँ गिरा रही है.
थानेदार साहब ब्यूटी पार्लर के मेकअप ने कमाल किया है,
इन दोनों मासूमों ने उसी के चक्कर में इतना बवाल किया है.
खूबसूरत और जवां दिखना है
तो ब्यूटी पार्लर मत जाया करों
बाबा राम देव वाला योग करो
और रोज एक सेब खाया करो.
Beauty Parlour Status in Hindi
ब्यूटी पार्लर की कीमत तुम क्या जानों रमेश बाबू,
दिल को चुराने का औजार होता है ब्यूटी पार्लर…
ब्यूटी पार्लर जाने का मुझे कोई शौक नहीं,
घर अकेली बैठी थी… सोची थोड़ा घूम लूँ…
बिना मेकअप के भी मैं कमाल लगती हूँ,
अगर ब्यूटी पार्लर गई तो बवाल लगती हूँ.
Beauty Parlour Quotes in Hindi
चली जाती है ब्यूटी पार्लर में,
यूँ उनका मकसद है, मिसाल-ए-हूर हो जाना,
अब कौन समझाये इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना.
कितनी लड़कियों ने ब्यूटी पार्लर
की मदत से लड़कों के जज्बातों से खेला है,
लेकिन मजाल है किसी सरकार में
जो ब्यूटी पार्लर के खिलाफ एक शब्द भी बोल दे.
मेरे भाइयों इस बार की चुनाव में
आप मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं,
आपके साथ हुए अन्याय का गिन-गिन कर बदला लूँगा
Beauty Parlour का नाम बदलकर “Cheating Parlour” कर दूँगा।
ब्यूटी पार्लर शायरी
ब्यूटी पार्लर से आकर वो लगती है बड़ी ख़ास,
अगले दिन जब चेहरा धोती है तो कर देती है उदास।
इश्क़ के चक्कर में जो पड़ा
उसी का होता है चर्चा,
ब्यूटी पार्लर के चक्कर में जो पड़ा
उसी का होता है खर्चा।
Beauty Parlour Funny Quotes in Hindi
ब्यूटी पार्लर वालों कुछ तो
खौफ खाओ, थोड़े से पैसों के लिए
लड़कों की भावनाओं से खेल रहे हो
नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।
भारी बारिश की वजह से ब्यूटी पार्लर
से आते हुए लड़कियों का मेकअप धुल गया,
जिन लड़कों ने उन्हें देखा है
उनमें से कुछ गंभीर है और 10 की मौत हो चुकी है.
ब्यूटी पार्लर स्टेटस
इस पोस्ट में ब्यूटी पार्लर शायरी, ब्यूटी पार्लर स्टेटस, ब्यूटी पार्लर कोट्स, Beauty Parlour Shayari in Hindi, Beauty Parlour Status in Hindi, Beauty Parlour Quotes in Hindi, Beauty Parlour Funny Shayari, Beauty Parlour Funny Quotes, Funny Beauty Parlour Shayari in Hindi आदि दिए हुए है.
इस दुनिया में सुंदर कौन नहीं दिखना चाहता है,
ये अलग बात है कि सिर्फ लड़कियाँ ही ब्यूटी पार्लर जाती है.
ब्यूटी पार्लर से आई तो लगा चेहरा हीरोइन के माफिक,
मेकअप जैसे ही उतर गया, अस्पताल में भर्ती हुए सारे आशिक।
Beauty Parlour Funny Shayari
ब्यूटी पार्लर में ही जाकर ऐसा मेकअप लगाया करों,
घर पर लगाकर मासूम पति और बच्चों को मत डराया करों।
ब्यूटी पार्लर जादू का घर है,
जहाँ निकलकर वो लगती है परी,
देखना ऐसे ही मिस इण्डिया बनेगी
एक दिन राम लाल जी की बकरी।
ब्यूटी पार्लर से निकलकर औरत खूबसूरत दिखने लगती है,
जबकि ब्यूटी पार्लर से पुरूष निकलर अजीब दिखने लगता है.
इसे भी पढ़े –