Baat Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में ‘बात‘ शब्द पर बेहतरीन शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.
बात इंसान के जीवन का अहम हिस्सा है. व्यक्ति अपने भवनाओं को अपनी बातों के माध्यम से जाहिर करता है. कुछ बातें मनोंभावों को ख़ुशी से भर देती है तो कुछ बातें तीर की तरह दिल में चुभ जाती है. सच्ची बातें अक्सर कड़वी होती है मगर फायदेंमंद होती है. झूठी बातें दिल को भाती है मगर नुकसानदायक होती है.
कभी-कभी किसी की बातें इतनी अच्छी लगती है कि वह दोस्त बन जाता है. दोस्त से वह दिल के करीब आता है और जीवन साथी बन जाता है. इंसान की बात में बड़ी ताकत होती है.
इस पोस्ट में Baat Shayari, Baat Status, Baat Status in Hindi, Aap Baat Kyo Nahi Karte Shayari, Baat Nahi Hoti Shayari, Baat Nahi Karne Ki Shayari Hindi, Baat Par Shayari, Baat Shayari in Hindi, Dil Ki Baat Quotes in Hindi, कुछ तो बात है शायरी, बात करने की शायरी, बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी , Dil Ki Baat Shayari Ke Saath in Hindi 140 आदि दिए हुए है.
Baat Par Shayari
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है.
मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे.
बात ही बात में बात बिगड़ जाती है,
इंसान की फितरत समझ में नही आती है.
एक वक्त था जब बाते ही
खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ खत्म हो गया
मगर बात ही नहीं होती.
क्यूँ शक करती हो, जरा-जरा सी बात पर,
देख तेरी ही लकीर है, मेरे दोनों हाथ पर.
Aap Baat Kyu Nahi Karte Shayari
बात-बात पर ये मुस्कुराते हो क्यों बार-बार,
जान लेने के और भी तरीके हैं हजार.
रूबरू होने की तो छोडिये,
लोग गुफ्तगू से भी कतराने लगे है,
गुरूर ओढ़े हैं रिश्ते
अपनी हैसियत पर इतराने लगे है.
हम ना होंगे तो तुम्हें मनाएगा कौन,
यूँ बात-बात पर रूठा ना करो.
तेवर और जेवर सम्भाल के रखने की चीज है,
यूँ बात-बात पे हर किसी को दिखाए नहीं जाते.
बहुत जल्दी सीख लेते है जिंदगी के सबक,
गरीब के बच्चे बात-बात पर जिद नही करते.
Ab Baat Nahi Hoti Shayari
तुम होशियार हो ये अच्छी बात है,
पर दूसरों को मूर्ख न समझना सबसे बड़ी बात है.
बात कुछ और होती है,
बयाँ कुछ और करते है,
ख़फा जब तुमसे होते है,
तो जुल्म खुद पर करते है.
माना तुम मेरे नही पर मुलाक़ात कर लो,
होठों से ना सही, आँखों से ही बात कर लो.
कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है,
रोज मिलते हैं मगर बात नहीं होती है.
शकील बदायुनी
सिर्फ़ एक सफ़ाह पलटकर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है,
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है.
गुलजार
Baat Nahi Krne Ki Shayari Hindi
हर बात पर मुस्कुराना ही बेहतर है,
अब थप्पड़ तो हर किसी को मार नहीं सकते.
जरा सी बात होती है तो तन्हा छोड़ जाते है,
मोहब्बत कर के लोगो से सम्भाली क्यों नही जाती.
होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से न उलझों गैरों की बातों पर.
आप बात क्यों नहीं करते शायरी
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
और मन में रख लेने से फ़ासले हो जाते है.
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है.
जरा सी बात पर बरसों के याराने गये,
लेकिन इतना तो हुआ कुछ लोग पहचाने गये.
बात नहीं होती शायरी
यकीन रखो इस बात पर,
जो तुम्हारा है वो तुम्हें ही मिलेगा.
किस बात पर मिजाज बदला-बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये असर किसी और का है.
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
बात नहीं करने की शायरी हिंदी
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होती है.
मेरी तबाही का इलज़ाम अब शराब पर है,
करता भी क्या!!! बात जो तुम पर आ रही थी.
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये,
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.
बात पर शायरी
जो ख़्वाबों में रोज मिलता है,
हकीकत में आये तो क्या बात है.
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
शायद यही मोहब्बत का पहला एहसास है.
जरूरी नही कि तू मेरी हर बात समझे,
जरूरी ये है कि तू मुझे कुछ तो समझे.
कुछ तो बात है शायरी
भूलना चाहता हूँ हर रोज तुझे,
यही बात हर रोज भूल जाता हूँ.
क्या सच में प्यार करते हो,
फिर भूल जाने की बात क्यों करते हो.
बस एक बात की उस को खबर जरूरी है,
कि वो हमारे लिए किस कदर जरूरी है.
बात करने की शायरी
एक ही बात इन लकीरों में अच्छी है,
धोखा देती हैं मगर रहती हाथों में ही हैं.
इत्र से कपड़ो का महकाना कोई बड़ी बात नही है,
मजा तो तब है जब आपके किरदार से ख़ुशबू आयें.
बात ये नहीं है कि ‘तेरे बिना’ जी नहीं सकते,
बात ये हैं कि ‘तेरे बिना’ जीना नहीं चाहते.
Dil Ki Baat Shayari Ke Saath in Hindi 140
आप छेड़े न वफ़ा का किस्सा,
बात में बात निकल आती है.
दर्द असअदी
जिसे निभा न सकूँ, ऐसा वादा नहीं करता
मैं बातें अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता.
जिससे किया करते थे रात भर बातें,
अब सिर्फ उसकी बात किया करते हैं.
Dil Ki Baat Quotes in Hindi
यहाँ किसको किसकी फ़िक्र है,
सब बातें दिल रखने के लिए होती है.
सबको गोली की तरह लगती है बातें मेरी,
इस का मतलब है अच्छा है निशाना मेरा.
चंद ख़ामोश ख्याल और तेरी बातें,
खुद से गुफ्तगू में गुजर जाती है रातें.
Baat Status in Hindi
सफ़ल रिश्तों के यही उसूल हैं,
बातें भूलिए जो फ़िजूल है.
सुनकर जमाने की बातें,
तू अपनी अदा मत बदल,
यकीं रख अपने ख़ुदा पर
यूँ बार-बार ख़ुदा मत बदल.
Baat Shayari in Hindi
दिल की बात अल्फ़ाजों से किया करता हूँ,
लोगों की जुबां पे नहीं दिलों में रहा करता हूँ.
मैं फिर आज उससे बात करते-करते बचा हूँ,
मैं फिर आज मरते-मरते बचा हूँ.
आओ कुछ इस तरह से बात करते है,
इक-दुसरे के दिल का घाव भरते है.
इसे भी पढ़े –