Baaz Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन बाज शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े और शेयर करें.
बाज़ एक शिकारी और माँसाहारी पक्षी है. इसका जीवनकाल 17 वर्षो का होता है. ये 320 किमी. प्रति घंटे से भी अधिक की गति से उड़ते है. यह धरती पर सबसे अधिक तेज दौड़ने वाला पंक्षी है. दूसरें विश्व युद्ध में कबूतरों द्वारा भेजे जाने वाले संदेशों को रोकने के काम में बाज का इस्तेमाल किया जाता था.
Baaz Shayari
जीवन में सफ़लता पाने का एक राज है,
जो कुछ करना है वक्त उसका आज है,
‘आत्मविश्वास’ नही देखता कितने तूफ़ान है
तेज बारिश और तूफानों में उड़ने वाला बाज है.
ऊँची उड़ान न उड़ पाने वाले परिन्दें
ही अपनी पंख को ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
जिनके हौसलें बुलंद होते है वे बाज की तरह
आकाश का सीना चीर कर दिखाते हैं।
अभी तो उस नन्हें बाज़ को
ऊँचाइयों से जरा सा डर है,
वरना इससे तो कायनात वाकिफ है
कि आसमान ही उसका घर है.
बाज शायरी
बुलबुल के पैरों में बाज नही होते,
कमजोर और बुजदिलों के हाथों में राज नही होते,
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत
उन सिरों पर कभी ताज नही होते.
हर रोज मेहनत हो आज की तरह,
नजर लक्ष्य पर हो बाज की तरह.
Baaz Shayari in Hindi
ऐ आसमान!!! बरस तुझे जितना बरसना है,
मैं बाज़ हूँ, बाज नही आऊंगा,
हर मुसीबत को हराकर
सबसे ऊपर उड़ कर दिखाऊंगा.
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी-अभी मैंने लांघा है समुन्दरो को
अभी तो पूरा आसमान बाकी है.
Baaz Status
अपने मतलब के लिए अपना बनाते है लोग,
अपनी फ़ितरत से कहाँ बाज आते है लोग.
तारीफ़ें क्या करे उनकी जो ऐसा हुनर रखते है,
चाल है चीते की और बाज़ की नज़र रखते है.
जिंदगी में ऊंचाइयां छूनी है
तो बाज बने, धोखेबाज नहीं।
किस्मत से हार जाऊं वो अलग बात हैं,
फिलहाल गुलेल से बाज मरा नहीं करते हैं।
Baaz Status in Hindi
चार दिन बाज के ना उड़ने से,
आसमान कबूतरों का नहीं होता।
झूठे शान की परिन्दें ही ज्यादा फडफडाते है,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नही होती.
बाज को यूँ ही नही मिलती ऊँची उड़ान,
इरादें होते है मजबूत और पंखो में होती है जान.
बाज की उड़ान शायरी
कागज़ की कश्तियाँ बहुत बना ली
चलो अब इक बड़ा जहाज बनाते है,
चिड़ियों की तरह डर कर नही जीना है
खुद को आज “बाज” बनाते है.
पंख तो हर परिन्दें के होते हैं लेकिन
हर परिंदा ऊँची उड़ान भर नहीं पाता,
पंख तो मजबूत मुर्गे के भी होते हैं
लेकिन वो बाज की तरह उड़ नहीं पाता।
Eagle Shayari Status Quotes in Hindi
बेवजह की हुनर को दिखाते है,
पंख को फड़फड़ाना सिखाते है,
उन्हें नहीं पता है कि हम बाज है
जो बादलों से ऊपर उड़कर दिखाते हैं।
बाज की फितरत नहीं हैं,
किसी को नीचा दिखाना,
वो हौसला रहता है आकाश में
पंखों से खूब ऊपर जाना।
जो आत्मबल से तूफानों के रास्तों को मोड़ दे,
बाज बनकर आसमां में बादलों को छोड़ दे,
पद चिन्ह उनके प्रस्तरों पर है कभी मिटते नहीं
जो चल पड़े हैं, पथ पर, पीछे कभी हटते नहीं।
Eagle Status in Hindi
डर जाते पंछी सभी, जब मंडराता बाज।
मृत्यु देखकर सहमती, हर जीवन की साँझ।।
मैं तुम्हारी हिम्मत और आत्मविश्वास का आगाज हूँ,
मेरे जितना उड़ पाओगे, मैं पक्षियों का राजा बाज हूँ।
बाज की तरह उड़ना है तो,
इन तितलियों का साथ छोड़ दो।
Eagle Quotes in Hindi
बरसात में सभी पक्षी छिपने
के लिए घर या किसी ठिकाने की
तलाश में रहते हैं लेकिन बाज
बादलों के ऊपर उड़ कर चला जाता है।
असल में समस्या एक ही होती है
फर्क ऐटिटूड का होता है।
बाज अपने हर शिकार में
इसलिए सफलता पाता है,
क्योंकि उसके हर आर के
पीछे एक योजना होती है।
बाज जब ऊँची उड़ान भरता है,
तब सांस लेने में होती है कठिनाई,
हर कोई उतना ऊँचा उड़ नहीं पाता है
इसलिए होती है उसकी बड़ाई।
बाज को पक्षियों का राजा कहा जाता है,
लेकिन जब डोम कौवा पीठ पर बैठकर काटता है,
तब बाज प्रतिक्रिया नहीं देता बल्कि उसे
आकाश में इतना ऊपर ले जाता है,
जहाँ ऑक्सीजन भी नहीं मिलता।
बाज स्टेटस
बाज की तरह खुद के पंखों पर यकीन है,
तो लक्ष्य की ऊंचाई क्या डराएगी तुझे?
मंजिल पाने के लिए इंसान को
बाज की तरह मजबूत बनना पड़ता है।
Baaz Shayari Video
इसे भी पढ़े –