बाज शायरी | Baaz Shayari | Baaz Status

Baaz Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन बाज शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े और शेयर करें.

बाज़ एक शिकारी और माँसाहारी पक्षी है. इसका जीवनकाल 17 वर्षो का होता है. ये 320 किमी. प्रति घंटे से भी अधिक की गति से उड़ते है. यह धरती पर सबसे अधिक तेज दौड़ने वाला पंक्षी है. दूसरें विश्व युद्ध में कबूतरों द्वारा भेजे जाने वाले संदेशों को रोकने के काम में बाज का इस्तेमाल किया जाता था.

Baaz Shayari

जीवन में सफ़लता पाने का एक राज है,
जो कुछ करना है वक्त उसका आज है,
‘आत्मविश्वास’ नही देखता कितने तूफ़ान है
तेज बारिश और तूफानों में उड़ने वाला बाज है.


तारीफ़ें क्या करे उनकी जो ऐसा हुनर रखते है,
चाल है चीते की और बाज़ की नज़र रखते है.


बाज शायरी

बुलबुल के पैरों में बाज नही होते,
कमजोर और बुजदिलों के हाथों में राज नही होते,
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत
उन सिरों पर कभी ताज नही होते.


हर रोज मेहनत हो आज की तरह,
नजर लक्ष्य पर हो बाज की तरह.


Baaz Shayari in Hindi

ऐ आसमान!!! बरस तुझे जितना बरसना है,
मैं बाज़ हूँ, बाज नही आऊंगा,
हर मुसीबत को हराकर
सबसे ऊपर उड़ कर दिखाऊंगा.


अपने मतलब के लिए अपना बनाते है लोग,
अपनी फ़ितरत से कहाँ बाज आते है लोग.


Baaz Status

अभी तो उस नन्हें बाज़ को
ऊँचाइयों से जरा सा डर है,
वरना इससे तो कायनात वाकिफ है
कि आसमान ही उसका घर है.


अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी-अभी मैंने लांघा है समुन्दरो को
अभी तो पूरा आसमान बाकी है.


Baaz Status in Hindi

झूठे शान की परिन्दें ही ज्यादा फडफडाते है,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नही होती.


कागज़ की कश्तियाँ बहुत बना ली
चलो अब इक बड़ा जहाज बनाते है,
चिड़ियों की तरह डर कर नही जीना है
खुद को आज “बाज” बनाते है.


बाज की उड़ान शायरी

बाज को यूँ ही नही मिलती ऊँची उड़ान,
इरादें होते है मजबूत और पंखो में होती है जान.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles