Badla Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन ‘बदला शायरी’ दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.
जब किसी से दुश्मनी होती है या नफरत बढ़ जाती है तो हृदय में बदला लेने की भावना उत्पन्न हो जाती है. बहुत लोग बदला न लेकर खुद को बदल लेते है. ऐसे लोग महान होते है जो माफ़ कर देते है. परन्तु हर जगह और हर वक्त नहीं.
Badla Shayari in Hindi
अपने दुश्मनों से बदला ऐसे लेते है,
उनसे अपना कद बड़ा कर लेते है.
हम अपने दुश्मनों की औकात जानते है,
इसलिए बदलें की भावना नहीं पालते है.
हम बदला लेने के चक्कर में सबकुछ खोते है,
क्षमा जिसने कर दिया वो लोग बड़े महान होते है.
वो सीने में लिए फिरता है बदले की आग,
शायद नहीं पता वह खुद हो जाएगा ख़ाक.
दुश्मन से बदला शायरी
बदले की भावना दिल में रखकर वो परेशान है,
उसे लगता था दुश्मन से बदला लेना आसान है.
बदला इस तरह से लेंगे हम,
तेरी जिन्दगी में दुःख नहीं होगा कम.
अपने दुश्मनों को हम दोस्त बनाते है,
बदला लेने से पहले, उन्हें उनकी औकत दिखाते है.
Badla Status in Hindi
जो दिल को नफ़रत की जहर में डुबाते है,
दुश्मन से बदला लेकर बड़ा ही पछताते है.
बदला लेकर नहीं,
खुद को बदलकर देखिये.
इस दुनिया में प्रेम करना सबको आता है,
बदले की भावना सिर्फ नफ़रत बढ़ाता है.
जो इंसान बदला लेने की इच्छा रखता है,
वो अपने घावों को ही हर रखता है.
बदला लेना शायरी
इन आँखों के आँसुओ का बदला लूँगा,
कसम खाता हूँ तुम्हे चैन से जीने नहीं दूँगा.
खुद को बदलने की नहीं सोचता है,
सिर्फ बदला लेने की ही सोचता है.
बदला जितना ज्यादा पुराना होता है,
उतना ही खतरनाक होता है.
Badla Shayari
किसी से बदला लेने का आनन्द
दो-चार दिन तक ही रहेगा,
लेकिन किसी को माफ़ क्र देने का
आनन्द जिन्दगी भर रहेगा.
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
ना शक्ल ही बदली न ही बदला मेरे किरदार
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया.
बदला वफाओ का देंगे बहुत सादगी से हम,
तुम हमसे रूठ जाओ और जिंदगी से हम.
बदला-बदला सा है मिजाज क्या बात हो गई,
शिकायत हमसे है या किसी और से मुलाकत हो गई.
Badla Shayari in English
Apne Dushmano Se Badla Aise Lete Hai,
Unse Apna Kad Bada Kar Lete Hai.
Hum Apne Dushmno Ko Aukat Jaante Hai,
Isliye Badlen Ki Bhavna Nahin Paalte Hai.
Hum Badla Lene Ke Chakkar Me Sabkuchh Khote Hai,
Kshama Jisne Kar Diya Wo Log Bade Mahaan Hote Hai.
बदले की शायरी
बदले की आग में जल रहा हूँ,
वक्त के साथ खुद को बदल रहा हूँ.
बदले की आग दिल में जला रखी है,
मुझसे दूर रहना दोस्तों वरना तुम भी जल जाओगे.
जुबान कड़वी ही सही मेरी, मगर दिल साफ़ है,
कब कौन कैसे बदला, सब का हिसाब है.
बदला शायरी
बदला तो दुश्मन लेते है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है.
मेरा बदला हुआ रवैया देख लेते है सभी,
उनके बदले बर्ताव को नही देखते कभी.
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबो की हंसी
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे.
बदला स्टेटस
न रुकी वक्त की गर्दिश, न जमाना बदला
पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला.
बदला लेने में क्या मजा है, मजा तब है
जब तुम सामने वाले को बदल दो.
अभी तो मैं बदला हूँ,
मेरा बदला अभी बाकी है.
जो ना देते थे कभी जवाब उनके सलाम आने लगे,
जब वक्त बदला तो नीम पे भी आम आने लगे.
Badla Status in Hindi
बदला न अपने आप को जो थे वही रहे,
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे.
बदला है वक्त, बदला है जिन्दगी का कायदा,
लोग मुस्कुरा कर उठाते है शराफत का फायदा.
बदला हुआ वक्त है, जालिम जमाना है,
यहाँ मतलबी रिश्तें है फिर भी साथ निभाना है.
Badla Quotes in Hindi
बदले की भावना कितनी बुरी होती है,
आँख के बदले आँख पूरे दुनिया अंधी बना सकती है.
हार का बदला,
शानदार जीत से लिया जाता है.
कैसे कह दूँ कि बदले में कुछ मिला नहीं,
सबक भी कोई छोटी चीज नहीं होती है.
किस्मत से ज्यादा भरोसा किया था तुम पर,
किस्मत भी इतनी नहीं बदली जितना तुम.
नजर नमाज नजरिया सब कुछ बदल गया,
एक रोज इश्क़ हुआ और मेरा खुदा बदल गया.
Pyar Me Badla Shayari
इस रिश्तें का मकसद कुछ ऐसा बदला है,
कि इस रिश्तें का मकसद अब सिर्फ बदला है.
तुम बदले तो मजबूरियां थी,
और हम बदले तो बेवफा हो गये.
लोग गलत इंसान से धोखा खाकर,
अच्छे इंसान से बदला लेते हैं.
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,
आजमायेंगे कभी तुम्हारे होठों को चूम कर.
जो तुमने खुद को बदला है,
ये बदलना है या बदला है.
इसे भी पढ़े –