पिचकारी शायरी स्टेटस | Pichkari Shayari Status Quotes in Hindi

Holi Pichkari Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में पिचकारी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

पिचकारी के द्वारा किसी दूर के व्यक्ति के ऊपर भी रंग डाल सकते है. बच्चों को पिचकारी से होली खेलना बड़ा ही अच्छा लगता है. बच्चे ज्यादातर Gun Pichkari और Pump Pichkari ही चलाना पसंद करते है. बच्चे जब नई-नई पिचकारी अपने हाथों में पाते है तो उनके ख़ुशी का ठिकाना नही रहता है. मेरा अनुमान है हर व्यक्ति अपने बचपने में पिचकारी से होली जरूर खेला होगा. कई बार उम्र में बड़े लोग भी पिचकारी से होली खेलने का मजा लेते है. लड़कियों को भी पिचकारी चलाना खूब पसंद आता है.

पिचकारी Pressure Technology पर कार्य करती है. यह मुख्य रूप से प्लास्टिक, स्टील, लोहे, पीतल, टिन आदि पदार्थों से बनाई जाती है. पिचकारी के मुंह पर एक पतला सा छेद होता है जिससे प्रेशर डालने पर रंग फब्बारा की तरह निकलता है. यह ज्यादातर होली के लिए, गर्मियों के Beach Party और Pool Party के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बहुत से बच्चे और लड़कियाँ छत के ऊपर से पिचकारी में रंग भर कर आते जाते लोगो पर डालते है. क्योंकि खुद के ऊपर बिना पड़े वे दूसरों पर रंग डालना पसंद करते है

इस पोस्ट में Pichkari Shayari in Hindi, Pichkari Status in Hindi, Pichkari Quotes in Hindi, पिचकारी शायरी, पिचकारी स्टेटस, पिचकारी शायरी हिंदी, पिचकारी पर अनमोल विचार, Pichkari Shayari, Pichkari Status, Pichkari Quotes आदि दिए हुए है.

Pichkari Shayari in Hindi

Pichkari Shayari in Hindi
Pichkari Shayari in Hindi | पिचकारी शायरी इन हिंदी

पहले तुमने रंग डाला, अब मेरी बारी है,
चारों तरफ रंग, गुलाल और पिचकारी है,
होली में सबके चेहरे पर मुस्कान बड़ी प्यारी है,
आप हमेशा खुश रहे ये चाहत हमारी है.
हैप्पी होली


पिचकारी से निकलती रंगो की बौछार,
उड़ती अबीर और गुलाल की गुबार,
अपनों पर बरसाओ ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको होली का प्यारा त्यौहार.
Happy Holi


होठों पर हंसी और आँखों में प्यार रखो,
सारे रंग पिचकारी में भरकर तैयार रखो.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


Holi Pichkari Shayari

Holi Pichkari Shayari
Holi Pichkari Shayari | Holi Ki Pichkari Shayari

रंग, गुलाल-अबीर, पिचकारी से प्यार हो जाएँ,
होली पर अगर दिल में छुपे प्यार का इजहार हो जाएँ.
हैप्पी होली 2021


जीवन भर के लिए तेरा साथ और संग चाहता हूँ,
इसीलिए होली पर पिचकारी से प्रेम का रंग डालता हूँ.
Happy Holi 2021


ऐसे प्रेम का क्या फायदा जिसमें प्रेमी-प्रेमिका मिले ना,
ऐसे होली का क्या फायदा जिसमें पिचकारी चले ना.


Pichkari Status in Hindi

Pichkari Status in Hindi
Pichkari Status in Hindi | पिचकारी स्टेटस इन हिंदी

पिचकारी को लेकर दोनों हाथ में,
हम होली खेलते है अपनों के साथ में.
हैप्पी होली


सैया ने पिचकारी से रंग ऐसे डाला,
प्रेम के रंग में तन-मन रंग डाला.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


जब हृदय में उत्साह, प्रेम और उमंग होता है,
तभी पिचकारी से होली खेलने का मन होता है.
Happy Holi


Pichkari Quotes in Hindi

Pichkari Quotes in Hindi
Pichkari Quotes in Hindi | पिचकारी पर अनमोल विचार

भले ही लड़के होली खेल-खेलकर
पूरा शहर रंग दें, लेकिन अखबार में
पिचकारी के साथ फोटो तो सिर्फ
लड़कियों का ही आता है.
Happy Holi With Pichkari


प्यार के रंग से भरों पिचकारी,
प्रेम के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली.
Happy Holi 2021


अगर जवानी में बचपन की होली
वाली खुशियाँ चाहिए. तो होली
पिचकारी और बच्चों के साथ खेलों.
दिल खोलकर खूब खेलों.
हैप्पी होली


पिचकारी शायरी

पिचकारी शायरी
पिचकारी शायरी | होली पिचकारी शायरी

काश !!! कोई ऐसी पिचकारी बना दे,
सारी दुनिया प्यार करना सिखा दें,
हर हृदय से नफरत को मिटा दे,
होली पर हर बिछड़े हुए दिल को मिला दे.


पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार
यही है, यारों
होली का त्यौहार.
हैप्पी होली


चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
बसंत ऋतु की बहार,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
Happy Holi 2021


पिचकारी स्टेटस

रंग उड़ायें, पिचकारी से रंग दे सारा जहान,
इस होली में आपको ख़ुशी मिले तमाम.


सबके लिए होली सिर्फ एक बार आती है,
मैं तो तुम्हारे यादों में हर दिन रंग जाता हूँ.


Pichkari Shayari

ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.


जो पूरी सर्दी नही नहायें,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नही तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी.


Pichkari Shayari in English

Pahle Tumne Rang Dala, Ab Meri Bari Hai
Charon Taraf Rang, Gulal Aur Pichkari Hai,
Holi Me Sabke Chehre Par Muskan Badi Pyari Hai,
Aap Hamesha Khush Rahe Ye Chahat Hamari Hai.
Happy Holi 2021


Pichkari Se Nikalti Rango Ki Bauchhar,
Udati Abeer Aur Gulal Ki Gubaar,
Apno Par Barsao Dher Sara Pyar,
Mubarak Ho Aapko Holi Ka Pyara Tyauhar.
Happy Holi


Hotho Par Hansee Aur Aankhon Me Pyar Rakho,
Saare Rang Pichkari Me Bharkar Taiyar Rakho.
Holi Ki Hardik Shubhkamnayen


Love Pichkari Shayari Hindi

तेरे गोर गालों पर होली का रंग लगा दूँ,
पिचकारी से भिगोकर प्यार का अलख जगा दूँ.
Happy Holi 2021


तुम्हारे प्यार, तुम्हारी यादों और अपनी तन्हाई
के रंगों को आंसुओं में घोलकर होली खेलेंगे.


Holi Ki Pichkari Shayari in Hindi

तेरे प्यार को दिल में इस कदर सजाऊंगा,
होली में मिलोगी तो प्रेम के पिचकारी चलाऊंगा.
Happy Holi With Pichkari


बुरा लगता है अगर होली में पिचकारी जाएँ टूट,
गालों पर रंग लगाने से प्रेमिका प्रेमी से जाएँ रूठ.
Happy Holi 2021


होली की पिचकारी पर शायरी

प्रेमी प्रेमिका पर रंग डाले
यह हर आशिक की ख्वाहिश होती है,
पिचकारी से जो रंग निकलते है
हकीकत में वो प्रेम की बारिश होती है.


अभी भी कई जगहों पर
ऐसे भी बदला लिया जाता है,
होली जब खत्म हो जाती है तो शाम को
नये कपड़ो पर रंग डाल दिया जाता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles