Poem on First Love in Hindi – पहले प्यार का एहसास बड़ा ही सुखद होता है. इस आर्टिकल में पहले प्यार की कविता दी गई है. इसे जरूर पढ़े.
पहले प्यार का एहसास बड़ा ही ख़ास होता है, जिसे महसूस तो किया जा सकता है. लेकिन उसे शब्दों में उतारना उतना ही मुश्किल होता है. जीवन में दूसरी बार अगर किसी से प्यार करते है तो वो प्यार नही समझौता होता है. तूफ़ान जैसे मचलते एहसास केवल पहले ही प्यार में होता है. पहले प्यार में हर छोटी-बड़ी बाते याद होती है. कुछ लोगो को डेट और समय के साथ-साथ चीजे याद होती है.
पहले प्यार की कविता | Poem on First Love in Hindi
कभी बहार बन जाते हो,
कभी पतझड़ का मौसम,
कभी बहुत खुश कर देते हो,
तो कभी-कभी आँखे नम,
पर मैं तुम्हें जानती हूँ,
तुम्हारे प्यार को पहचानती हूँ.
अगर प्यार हो जाएँ,
तो जिंदगी को नई राह मिलती है,
बारिश की हर शरारती बूँद को
धरती की गोद में पनाह मिलती है.
मैं तुम्हें चाहती हूँ,
इसलिए तुम्हारे करीब आती हूँ.
उसकी कही बातें
बेसब्री का तूफ़ान जगा देते है,
कुछ पल के लिए
जिन्दगी के सारे गम भगा देते है.
मैं तुम्हारे यादों में खोई हूँ,
आज फिर देर रात में सोई हूँ.
सब समझकर भी नासमझ बनते हो,
मैं बोलती रहती हूँ तुम कुछ नही कहते हो,
तुम मेरे होकर भी मुझे बहुत सताते हो,
तुम दिल की बात क्यों नही बताते हो,
मेरी आँखें बरस रही है,
तुझे देखने को तरस रही है.
तुम बड़े अजीब हो,
पर मेरे दिल के लिए ख़ास हो,
तुम बहुत दूर हो
पर मेरे दिल के पास हो,
दिल की बाते तुझे बताये कैसे,
बात तेरे दिल में उतर जायें कैसे?
इसे भी पढ़े –