Care Shayari Status in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Wife and Husband – इस आर्टिकल में बेहतरीन परवाह शायरी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, वाइफ, हस्बैंड के लिए दिया गया हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
जब कोई आपका ख्याल रखा है. आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है तो यह एक बहुत ही अच्छा एहसास को जन्म देता है. शायद इसी एहसास को प्यार कहते हैं. वो लोग बड़े ही खुशनसीब होते है जिन्हें कोई चहाता हैं.
Care Shayari
गुलाब की हिफ़ाजत कांटे करते है,
पर गुलाब को छूने का हक नही होता.
दौलत नही, शोहरत नही
ना वाह वाह चाहिए,
कहाँ हो? कैसे हो?
दो लब्जो की परवाह चाहिए.
रात भर जगकर इन आँखों को क्यों सजा देते हो,
दिल में छुपे जज्बात उससे कह क्यों नही देते हो.
Take Care Shayari in Hindi
आप हमारी फ़िक्र न किया करो इस कदर,
वरना बम बना लेंगे आपको अपने बच्चो के मदर.
पता है हमें प्यार करना नहीं आता,
मगर जितना भी किया है सिर्फ़ तुमसे ही किया.
ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम,
कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम,
लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से
आपको तो पता है कितने नादान है हम.
कोई मेरे दिल से पूंछे किस हाल से गुजर रहा है,
पता नही तुम्हारे बिन – जी रहा है या मर रहा है.
Take Care Shayari for Friends
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
बदला न अपने-आप को जो थे वही रहे,
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे.
निदा फ़ाजली
उसके हर शायरी में आज बस मेरा ही जिक्र था,
जब पास था मैं उसके तो कितना बेफिक्र था.
Care Status in Hindi
लड़का “Car” वाला नही चाहिए,
लड़का “Care” करने वाला चाहिए.
दुनिया का यही दस्तूर है,
तुम जिसकी जितनी “Care” करों,
उसे उतना ही कम लगता है.
काश !!! तुम मुझे समझ पाते,
तो नासमझ बन, यूँ ही न छोड़ जाते.
गुस्सा होने के बाद भी “Care” करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार…
हमारे प्यार की शुरूआत उस दिन से हो गई थी,
जब हम दोनों एक दुसरे की “Care” करना शुरू कर दिए थे.
परवाह शायरी
हम चाहकर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है.
बातों बातों में उलझाना कोई आपसे सीखे,
दिल को ऐसे बहलाना कोई आपसे सीखे,
कैसे तड़पाते है चाहने वाले को अपने अदाओं से
सितम करना कोई आपसे सीखे.
तेरी तस्वीर क्या दिल में बसा ली है,
जैसे कोई रंगीन महफ़िल बसा ली है.
क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह हमारी जो हम इतने बेपरवाह हैं,
जरूरत ही नही साबित करने कि हम खुद ही गवाह हैं.
Take Care Shayari in Hindi for Girlfriend
ना कोई बता पाया है,
ना ही कोई बता पायेगा,
मेरी मोहब्बत इतनी गहरी है,
कि गूगल भी शर्मा जाएगा.
इश्क में झूठ बोलकर समय बर्बाद न किया करो,
हिचकियाँ मुझे आती नही, थोड़ा तो याद किया करो.
तेरे जाने के बाद बस यही ख्याल आता है,
काश!!! अपनी मोहब्बत का ख्याल रखा होता.
बड़ा ही अच्छा लगता है,
जब कोई खुद से ज्याद ख्याल रखता है.
Care Shayari for GF in Hindi
सुनो तुम ख्याल रखा करो अपना,
मेरे पास तुम जैसा और कोई नही.
अच्छा लगता है,
जब कोई कहता है,
कोई बात नही
मैं हूँ ना तुम्हारे साथ.
ख़ूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब और कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता हैं.
Caring Shayari for Gf
वक्त भी गुजार लेंगे तेरी यादों के सहारे,
सुबह होते ही मिट जाते है काली रातों के अंधियारे.
होती नही है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है.
प्यार वो नही, जो कोई कर रहा है,
प्यार तो वो है, जो कोई निभा रहा है.
Care Shayari for Boyfriend in Hindi
वो हमारी परवाह तक नही करते,
और हम उन्हें खुदा बना बैठे थे.
रख लूँ नजर में चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरते रहे,
जब तक ये साँसें चलती रहे,
हम तुमसे मोहब्बत करते रहे.
तुम मेरे हो जाओ ऐसी जिद न करूंगा,
मैं तुम्हारा हो चूका हूँ ये हक से कहूँगा.
परवाह करने वाले ढूँढिये,
इस्तेमाल करने वाले आपको ढूढ़ लेंगे.
इसे भी पढ़े –