Name Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में नाम शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें।
मनुष्य के जन्म लेने के कुछ दिन बाद ही उसका नामकरण होता है, उसी नाम से उस व्यक्ति को पूरी दुनिया जानती और पहचानती है. कुछ दशक पहले जब लोग अपने बच्चों का नाम रखते, तो वो किसी भगवान का नाम होता था या उसमें भगवान का नाम आता था. माँ-बाप का प्रेम बच्चों के लिए अथाह होता है और दुःख में अक्सर लोग अपने बच्चों को पुकारते या बुलाते है. इसी वजह से धर्मों में ऐसी मान्यता है कि अगर मरते वक़्त ईश्वर का नाम आ जाएँ तो जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति मिल जायेगी। ऐसी भी धार्मिक मान्यताएं है कि बच्चे का नाम जैसा होगा, उसी अनुसार उसमें गुण भी आएगा।
मॉर्डन समय में बहुत काम लोग धार्मिक मान्यताओं को मानते है और अपने बच्चों का नाम मॉर्डन तरीके से रखते है. बच्चों का नाम ऐसा रखते है जो बोलने और सुनने में अच्छा लगे. जिसका कुछ अच्छा सा अर्थ हो. वर्तमान समय में बच्चों के नामकरण को लेकर माँ-बाप बड़े ही उत्सुक रहते है. महीनों सर्च और रिसर्च कहते है ताकि कुछ बेहतरीन नाम मिले।
इस दुनिया में एक ही नाम के कई लोग है. हकीकत में इंसान की पहचान नाम से नही, उसके कर्म से होती है. कुछ लोगो का नाम इतिहास के पन्नों पर अमर हो जाता है तो कुछ लोग नाम उनके मरने के साथ ही खत्म हो जाता है. इस दुनिया में दो तरह के लोगो का नाम मशहूर होता है. प्रथम वे लोग जो बहुत अच्छा कार्य करते है और दूसरे वे लोग जो बहुत खराब कार्य करते है.
Name Shayari in Hindi

उस दिन दिल के पूरे हो जाएंगे सारे अरमान,
जिस दिन तेरे नाम के साथ जुड़ जाएगा मेरा नाम।
सुकून मिलता है अगर कोई किसी के काम आ जायें,
बहक जाते है लोग अगर हाथ में जाम आ जायें,
तू बता क्यों ना ये दिल जलकर खाक हो जायें,
अगर किसी गैर के लबों पर तेरा नाम आ जायें।
खुदा से ज्यादा मैंने तेरा नाम लिया है,
क्या प्यार करके कोई गुनाह किया है।
अपनी मोहब्बत आज इस जहां को दिखला दी,
नाम लिखकर पतंग पे तेरा आसमां में उड़ा दी.
Name Status in Hindi

दोस्त, क्यों ना वो करे खुद पर गुमान,
धड़कने बढ़ती है सुनकर जिसका नाम।
बुरे काम करने वाला बदनाम होगा ही,
अच्छे काम करने वाले का नाम होगा ही।
आपके कर्म ही आपके पहचान है,
वरना एक ही नाम के हजारों इंसान है।
Name Quotes in Hindi

इक नाम, इक इंसान, इक दिमाग,
कई जिम्मेदारियां, कई परेशानियां,
कई तकलीफें और दुख है।
काश!!! इक जिम्मेदारी, इक परेशानी
और इक ही तकलीफ और दुख होता।
धूमधाम से तो नामकरण होता है,
नाम बनाने का सिलसिला तो खामोशी
से ही मुकम्मल होता है.
ऊँचें कुल में जन्म लेने से नाम बड़ा नही होता है,
बड़ी प्रसिद्धि नही मिलती है। ऊँचें कर्म करने से
बड़ा नाम होता है और बड़ी प्रसिद्धि मिलती है।
Name Shayari
नाम को धर्म से जोड़ने पर कोई बड़ा नही हो जाएगा
नाम को कर्म से जोड़ने पर कोई छोटा नही रह जाएगा।
अगर मैं दिल की सुनूंगा,
तो मैं सिर्फ तुमको चुनूंगा,
कोई पूछे जिंदगी क्या है
तो मैं तेरा ही नाम लूँगा।
कुछ नाम बस नाम रह जाते है,
कुछ नाम इतिहास के पन्नो पर आ जाते है।
Name Status
डायरी, खत, किताबें और यादें तमाम
बता तू कहाँ-कहाँ लिखूँ तेरा ये नाम.
यकीन मानिये हम उन्हें भी दुआ देते है,
जिनको हमारे नाम से भी बहुत नफरत है.
किसी के प्रेम में इस कदर रंग जाओ,
अपना नाम भूलकर, बेनाम हो जाओ.
नाम शायरी

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी.
होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है,
लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है,
पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे,
पलके झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है.
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
नाम स्टेटस

कुछ लोग हमारा नाम मिटाना चाहते है,
वो नादान है, समुन्दर को सिखाना चाहते है.
अगर प्रेम सच्चा है तो मिल जाने दो,
बेनाम रिश्तें का फूल खिल जाने दो.
उम्र गुजर जाती है नाम कामने में,
मिनट नहीं लगती है उसपर दाग लगाने में.
इसे भी पढ़े –
- भगवान् कृष्ण के 108 नाम
- 108 Names of Hanuman Ji in Hindi | हनुमान जी के 108 नाम
- Love Status in Hindi | लव स्टेटस
- बिल्ली की कहानी | Cat Story in Hindi
- Love Shayari | लव शायरी