तीज शायरी स्टेटस | Teej Shayari Status Quotes Image in Hindi

Happy Teej Shayari Status Quotes Wishes Message SMS Thoughts Image in Hindi for Wife, Husband, Girlfriend and Boyfriend – इस आर्टिकल में बेहतरीन तीज शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है.

हरतालिका व्रत को हरतालिका तीज या तीज कहते है. इस व्रत को कुमारी और विविहिता स्त्रियाँ रख सकती है. ऐसा माना जाता है कि जब कुमारी स्त्री इस व्रत को रखती है तो उन्हें उनके मन मुताबिक़ पति मिलता है. विवाहिता स्त्री के व्रत रखने से पति की उम्र लम्बी होती है. प्रेम का बंधन अटूट होता है. प्रेम की महानता त्याग में ही है.

तीज के दिन स्त्रियाँ सूर्योदय से पहले उठ जाती है. स्नान करने के उपरान्त श्रृंगार करती है. विधि विधान से पूजा करती है जिसमें स्त्री अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार सुहागन का सारा सामान एक डलिया में रख कर पूजन करके ब्राह्मण को दान देती है. इस दिन स्त्रियाँ पूरे दिन पानी नही पीती है और अगले दिन पूजन के पश्चात ही व्रत तोड़ा जाता है.

अगर आप ने अनुभव किया होगा तो इस दिन गर्मी कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. ऐसा लगता है कि सूर्य देवता भी स्त्रियों के धैर्य और प्रेम की परीक्षा लेने स्वयं आ गये है. पर शायद वो नही जानते है कि जो स्त्रियाँ यमराज से अपने पति का प्राण छीन सकती है वो स्त्रियाँ कुछ भी कर सकती है.

तीज का व्रत शुरू जिसने कर लिया उसे पूरा जीवन रहना पड़ता है. यदि बीमारी या किसी अन्य कारण वश पत्नी इस व्रत को नही रखती है तो इसे पति रख सकता है. प्यास न लगे इसलिए व्रत करने वाली स्त्रियाँ दिन भर शांत रहती है और मन में ईश्वर का नाम लेती है. शाम और राम में आरती, भजन, कीर्तिन आदि का कार्यक्रम होता है.

Teej Shayari in Hindi

Happy Teej Shayari Image in Hindi | Happy Teej Status in Hindi | Happy Teej Quotes in Hindi | तीज शायरी | तीज स्टेटस

सावन आता है, प्रेम बरसाता है,
तीज आता है, रिश्तों को अटूट बनाता है.
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई


गुणवान पति मिलेगा,
ऐसा दादी-अम्मा कहती है,
हरतालिका तीज का व्रत तो
कुमारी कन्या भी रखती है.
Happy Teej


आसान नही होता है
प्रेम में किया कोई तप या साधना,
हर पति अपने पत्नी के प्रेम को समझ जाएगा
कभी एक दिन बिना पानी पिए उसके लिए व्रत रहना.
हैप्पी तीज


Teej Status in Hindi

Happy Teej Shayari Image in Hindi | Happy Teej Status in Hindi | Happy Teej Quotes in Hindi | तीज शायरी | तीज स्टेटस

पति-पत्नी के बीच हमेशा बढ़ता रहे प्यार,
आपको मुबारक हो हरतालिका तीज का त्यौहार.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं


ईश्वर आप दोनों की जिन्दगी में प्रेम बरसायें,
इस हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Hartalika Teej


झूम-झूमकर मन नाचे,
हृदय गाये मंगल गीत,
आज पिया संग मनायेंगे
पावन-पवित्र हरतालिका तीज.
Happy Teej 2020


Teej Quotes in Hindi

Happy Teej Shayari Image in Hindi | Happy Teej Status in Hindi | Happy Teej Quotes in Hindi | तीज शायरी | तीज स्टेटस

सखियों हो जाओ तैयार
आया है तीज का त्यौहार,
मेहँदी रचानी है हाथों में
करना है सोलह श्रृंगार.
हैप्पी तीज २०२०


जिस तीज व्रत के बारे में
सोचकर ही दिल डर जाता है,
यह पत्नी का प्रेम ही होता है
जो बिना डरे आसानी से कर जाता है.
Happy Teej


Teej Wishes in Hindi

सभी प्रदेशवासियों को
हरतालिका जीत की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.


आपको और आपके परिवार को
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.


तीज पर शायरी

तीज व्रत रखती हूँ,
सजती हूँ पिया के लिए,
आज पिया साथ रहे मेरे
और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए.
हैप्पी तीज


सूखे हृदय में फूल खिला दे,
तीज का व्रत बिछड़े दिलों को मिला दे.
Happy Teej 2020


तीज शायरी

अपने हाथों पर मैंने मेहँदी रचाई है,
तेरे सूरत को अपने दिल में बसाई है.
तू जब आता है तो लगता है जैसे खुशियाँ
खुद चलाकर मेरे दरवाजे पर आई है.
Happy Teej My Love


कठोर तीज का व्रत रखती हूँ
हृदय लगाकर करती हूँ पूजा,
पिया को हर जन्म में मैं मिलू,
और मिले न कोई दूजा.
हैप्पी तीज


Teej Wishes and Message in English

May you be blessed with happiness
this Teej. Wish you and your
family a very happy Hariyali Teej!


हैप्पी तीज 2020 | Happy Teej Shayari Image in Hindi for Wife and Girlfriend | Happy Teej 2020

Let’s celebrate the festival
with happiness and joy.
Happy Hariyali Teej!


May God Shiva and Goddess Parvati
hear your prayers and bless your marriage.
Happy Hartalika Teej!


तीज स्टेटस

तेरे प्रेम में डूब जाऊं मैं इस कदर,
जहाँ भी मैं देखूँ तू ही तू आये नजर.
हैप्पी तीज


बारिश की बूँदे इस सावन में
फैलायें चारो ओर हरियाली,
हरतालिका तीज का त्यौहार ले जाये
हरके आपकी सारी परेशानी.
Happy Teej My Sweet Heart


Teej Shayari

सावन के बाद भादो आता है,
हृदय में प्रेम को बढ़ाता है,
संग अपने खुशियाँ और
तीज का त्यौहार लाता है.
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं


सज-संवर कर हो जाओ तैयार,
खुशियों को है आपका इन्तजार,
स्त्री के दिल में है समन्दर भर कर प्यार
मुबारक हो आपको यह तीज का त्यौहार.
हैप्पी तीज


Teej Message in Hindi

प्रेम, त्याग, व्रत और साधना का मार्ग ही जीवन
के महत्व को बढ़ता है और आनन्द देता है.
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं


स्त्री के प्रेम और त्याग का मूल्य
पुरूष कभी नही चूका सकते है.
हैप्पी तीज


Teej Status

तीज व्रत में गला जितना सूखता है,
हृदय प्रेम रुपी पानी से उतना ही भरता है.
Happy Teej


हैप्पी तीज 2020 | Happy Teej Shayari Image in Hindi for Wife and Girlfriend | Happy Teej 2020

तीज का त्यौहार है, वादियों में बहार है
हाथों में मेहँदी और दिलो में प्यार है.
हैप्पी तीज


Teej Quotes

पत्नी अपने पति से प्रेम का
इजहार कर नही पाती है,
मगर पति की लम्बी उम्र के लिए
पूरा दिन बिना पानी पिए रह जाती है.
Happy Teej Meri Jaan


सावन की घटा बीत गई,
अब भादों की है बारी,
आओ बाँहों गीत गाओ
और करो तीज की तैयारी.
हैप्पी तीज


Teej SMS in Hindi

ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे,
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि हो.
हैप्पी तीज


Teej Shayari for Girlfriend and Boyfriend in Hindi

तीज का व्रत है, पावन पवित्र प्यार का,
हृदय की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का.
Happy Teej


Happy Teej Shayari Image in Hindi | Happy Teej Status in Hindi | Happy Teej Quotes in Hindi | तीज शायरी | तीज स्टेटस

मेरे दिल से तेरा प्रेम कभी नही मिटेगा,
तू चाहे जितना दूर रहे ये कभी नही घटेगा.
Happy Teej My Love


हम दोनों के प्रेम का बंधन ना टूटे,
तीज का व्रत रहती हूँ ताकि इस जन्म में साथ ना झूटे.
हैप्पी तीज


Teej Shayari for Wife and Husband in Hindi

मेहनत करने से इंसान को फल मिलता है,
त्याग करने से से प्रेम को बल मिलता है.
Happy Teej


लड़के भी रख सकते है तीज का व्रत,
आपको पता है प्यार में होती नही है कोई शर्त.
हैप्पी तीज


हाथों में मेहदी और
मेहदी में कोई अपना है,
देखो इस हरियाली तीज
की कितनी सुंदर कल्पना है.


Teej Status in English

I Love You Very Much.
I want you as my wife in Every birth. I wish this teej comes with
lot of happiness in our lives.
Happy Hariyali Teej


May this Teej light up
for you the hopes of happy times
and dreams for a year full of smile.
Happy Teej


इसे भी पढ़े –

Latest Articles