Lock Key ( Tala Chabi ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिल्स में ताला चाबी ( ताला कुंजी ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
हमारे जीवन में ताला और चाबी का महत्वपूर्ण कार्य है. अक्सर हम अपने घरों में कई जगहों पर ताला लगा हुआ देखते है. कही दरवाजे पर तो कही किसी बक्से पर, ये ताला हमारे मन की जिज्ञासा को बढ़ा देता है कि आखिर इस ताले के अंदर क्या है? अगर आप पुराने जमाने के ताले आकार में काफी बड़े होते है. ऐसे ताले ज्यादातर मंदिरों या बहुत पुराने घरों पर लगे हुए दीखते है.
Lock Key Shayari in Hindi

परिश्रम रुपी चाबी से ही
खुलता है भाग्य का ताला,
बड़ा सम्मान पाता है
जीवन में सफल होने वाला।
जिंदगी समस्या रुपी ताला बन जाएँ,
तो समाधान रुपी चाबी जरूर मिलेगी,
ईमानदारी से परिश्रम करते रहो
एक दिन आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।
जब होती है शाब शराबी,
जब होती है रात गुलाबी,
ताला मेरे होठों का
ढूँढे तेरे होठों की चाबी।
Lock Key Status in Hindi

हे ईश्वर, किस्मत का ताला कुछ इस तरह बनाएँ,
जो बेईमानी से नहीं, ईमानदारी की चाबी से खुल जाएँ।
नफरतों की चाबियाँ डाल दो रद्दी में,
मैं प्यार का ताला हूँ, प्यार से खुल जाता हूँ.
दिल पर लगे ताले तोड़े नहीं जाते है,
वफादारी और प्यार से खोले जाते है.
Lock Key Quotes in Hindi
घर के बाहर ताला लगाना सामान्य बात है,
अगर घर के अंदर भी कोई ताला लगाए तो
इसका मतलब यह है कि घर में कोई चोर है
या घर के लोग एक दूसरे पर विश्वास नहीं करते है।
आजकल इंसान के ऊपर इंसान जितना
विश्वास नहीं करता है, उससे ज्यादा विश्वास
ताला चाबी के ऊपर करता है।
एक व्यक्ति ही पहली बार चोरी करके
एक समस्या को जन्म दिया होगा और
एक व्यक्ति ने ही ताला चाबी बनाकर
उस समस्या का हल दिया होगा।
ताला चाबी शायरी

इजहार करना तो दूर
आवाज के भी लाले पड़ जाते है,
सामने आते है जब वो मेरे
जुबाँ पर ताले पड़ जाते है.
जिसने पहले प्यार के ख्वाब दिखायें
फिर मासूमियत से दिल तोड़ दिया है,
आज मैंने दिल पर ताला लगाकर
चाबी उसी के पास छोड़ दिया है.
ताला चाबी स्टेटस
आग से जल जाओ तो छाला पड़ जाता है,
दिल टूटता है तो जुबान पर ताला पड़ जाता है.
मेरे दिल पर दर्द का ताला लगाकर,
खुशियों की चाबी अपने साथ ले गई.
वो ताला खरीदने आई जिस दुकान पर,
वहाँ मुझे देखा तो ताले पड़ गये उसकी जुबान पर.
Tala Chabi Shayari
जब किसी गरीब के
घर का ताला टूटता है,
तो तोड़ने वाला धन-दौलत नहीं,
सिर्फ आह लूटता है.
भटक रही है चाबियाँ
तालों की तलाश में,
पथरा गई है आँखें
तुझे देखने की आस में.
Tala Chabi Status
आज वो बातें कुछ इस तरह से कर गई,
आँखों में आँसू और मुँह पर ताला जड़ गई.
मैंने ताले से सीखा है साथ निभाने का हुनर,
खुद टूट गया लेकिन कभी चाबी नहीं बदली।
हमेशा याद रखना भाग्य का ताला,
कर्म के चाबी से ही खुलता है…!
Tala Chabi Quotes in Hindi
अगर ताले की चाबी खो जाएं तो
इस समस्या का हल कुछ इस प्रकार करेंगे
प्रथम चाबी को खोजने का प्रयास करेंगे,
अगर नहीं मिला तो किसी जुगाड से खोलने
का प्रयास करेंगे। अगर फिर भी नहीं खुला
तो ताले को तोड़ देंगे। इसी प्रकार जीवन के
समस्याओं का भी हल ढूंढना चाहिए।
चिंता करना और निराश होना स्वास्थ्य के
लिए बहुत हानिकारक होता है।
इंसान प्रतिदिन तरक्की कर रहा है इसलिए नये-नये प्रकार के ताले भी आ रहे है. आइये आपको कुछ तालों के प्रकार के बारें में बताते है :
Double Locking – ऐसे ताले जिन्हें चाबी की मदत से खोला और बंद किया जाता है. इसमें दोहरा लॉकिंग सिस्टम होता है.
Pressing Lock – ऐसा ताला जिसे खोलने के लिए चाबी का इस्तेमाल करे है लेकिन बंद करने के लिए सिर्फ प्रेस करना पड़ता है और अपने आप लॉक हो जाता है.
Combination Number Lock – इस तरह के ताले को एक नंबर सिस्टम से खोला और बंद किया जाता है.
Smart Pad Lock – इस तरह के ताले थोड़े महँगे आते है. इसे आप अपने मोबाइल से App की मदत से इसे खोला और बंद किया जा सकता है.
Lock and Key और भी कई प्रकार के आते है जिसमें अलग तरह की मजबूती और एक अलग तरह की सुरक्षा प्रणाली होती है. ऐसे भी लॉक आते है अगर कोई उन्हें तोड़ने या छेड़ने की कोशिश करें तो आपको मैसेज आ जायेगा या आपके मोबाइल में अलार्म बज जाएगा।
आशा करता हूँ यह लेख Lock Key ( Tala Chabi ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- घोटाला शायरी स्टेटस | Scam Shayari Status Quotes in Hindi
- Myself Shayari Status Quotes in Hindi | खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स
- Amitabh Bachchan Shayari Status Quotes in Hindi | अमिताभ बच्चन शायरी स्टेटस कोट्स
- Black and White Shayari Status Quotes Poem in Hindi | ब्लैक एंड व्हाइट शायरी स्टेटस कोट्स
- Love Status in Hindi | लव स्टेटस
- रूमाल शायरी स्टेटस | Rumal Shayari Status Quotes in Hindi