Top Viral Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन टॉप वायरल शायरी दिए हुए हैं. इन New, Famous, Latest Popular Shayari को जरूर पढ़े और शेयर करें.
Top Viral Shayari
हमारे जीने का अलग अंदाज़ है
एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुजार दे.
सख़्त रातों में आसान सफ़र लगता है
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है
Top 5 Viral Shayari in Hindi
काम आ सकीं न अपनी वफ़ाएं तो क्या करें,
उस बेवफ़ा को भूल न जाएं तो क्या करें.
दुश्वार काम था ग़म को समेटना
मैं ख़ुद को बांधने में कई बार खुल गया
हँस के फ़रमाते हैं वो देख के हालत मेरी,
क्यूँ तुम आसान समझते थे मोहब्बत मेरी.
Top 10 Viral Shayari in Hindi
कुछ तो तन्हाई की रातों का सहारा होता,
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता.
तजुर्बा कहता है मोब्बत से किनारा कर लूं
दिल कहता है कि ये तजुर्बा दोबारा कर लूं
फ़िराक-ए-यार ने बेचैन मुझ को रात भर रक्खा,
कभी तकिया इधर रक्खा कभी तकिया उधर रक्खा.
Top 5 Viral Shayari
वो भी रो देगा उसे हाल सुनाएं कैसे
मोम का घर है चराग़ों को जलाएं कैसे
यूं तो हमने घूम लिया सारा जहां
लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है
हमदर्दी न करो मुझसे ऐ मेरे हमदर्द दोस्तों
वो भी बड़ा हमदर्द था जो दर्द हजारों दे गया
Top 10 Viral Shayari
एक खून के रंग ने रंग नहीं बदला
वर्ना सारे रिश्ते जहां के बेरंग हो गए
ठंड की रात भी दुशाला ओढ़ रही थी चांदनी का कुहरे के साए में
ये चांद की मोहब्बत थी जो पाकीज़ा बनकर धरती पर उतरी थी
यूं तो फरिश्तों ने भी एक फ़रिश्ते का साथ छोड़ दिया
अजीब इतेफाक था उसको भी किसी से ‘इश्क़’ हुआ था।
Top 5 Shayari in Hindi
जिन्दगी को खुलकर जीने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाये,
रोज कुछ अच्छा याद रखे और
कुछ बुरा भूल जाये.
वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है.
छोड़ दो मुड़कर देखना उनको,
जो तुमसे दूर जाया करते है,
जिनको साथ नहीं चलना होता
वो अक्सर रूठ जाया करते है.
Top 10 Shayari in Hindi
हंसकर जीना दस्तूर है जिन्दगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिन्दगी का
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का
सीने में धड़कता जो हिस्सा है,
उसी का तो ये सारा किस्सा है.
इसे भी पढ़े –
- अंदाज शायरी | Andaz Shayari Status in Hindi
- Bedardi Shayari | बेदर्दी शायरी | Bedardi Shayari Status in Hindi
- हिफाजत शायरी | Hifazat Shayari | Hifazat Status
- Thappad Shayari Status Quotes in Hindi | थप्पड़ शायरी हिंदी