Jumma Mubarak Shayari in Hindi Urdu with Beautiful Images – शुक्रवार को उर्दू में जुम्मा कहते हैं. यह दिन इस्लाम में पवित्र माना गया है और प्रत्येक आस्थावान मुसलमान शुक्रवार (जुम्मा) को नमाज जरूर अदा करते हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन जुम्मा मुबारक शायरी ( Jumma Mubarak Shayari ) दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े. इन शायरी को व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर अपना स्टेटस बनाएं.
जुम्मा मुबारक शायरी | Jumma Mubarak Shayari in Hindi
ईमान में ही कोई कसर होता हैं,
वरना दुआओं का खूब असर होता हैं.
जीवन में कुछ अच्छे कर्म भी कर लिया करो,
गरीबों के लिए भी इक दुआ पढ़ लिया करो.
जुम्मा मुबारक शायरी
दुआ माँग लिया करो दवा से पहले,
कोई नही देता शिफ़ा खुदा से पहले.
शिफ़ा = सेहत, स्वास्थ, आरोग्य
रब से जब भी मांगो रब को ही मांगो,
जब रब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा.

जुम्मा मुबारक शायरी 2 लाइन | Jumma Mubarak Shayari 2 Line
दुआओं में सबकी खुशिया माँग लिया करो,
जो दुआ नहीं पढ़ते है उनकी भी तकदीर संवार दिया करों.
Jumma Mubarak Ho
पूरा जीवन बीत जाएँ ख़ुदा की बंदगी में,
पाँचों वक्त का नमाज अदा करू जिंदगी में.
जुम्मा मुबारक हो
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ,
कि ख़ुदा नूर भी बरसाता है आजमाइशों के बाद.
काश उनको भी याद आऊ मैं जुम्मा की दुआओं में,
जो अक्सर मुझसे कहते है दुआओं में याद रखना.
Jumma Mubarak Ho
मेरी खाली झोली में दुआ के अल्फाज़ डाल दो,
क्या पता तुम्हारे होठ हिले और मेरी तकदीर संवर जाए.
जुम्मा मुबारक हो
जुम्मा मुबारक शायरी हिंदी | Jumma Mubarak Shayari Hindi
इस पोस्ट में आपको जुम्मा मुबारक हो ( Jumma Mubarak Ho ), जुम्मा मुबारक स्टेटस इन हिंदी ( Jumma Mubarak Status in Hindi ), अलविदा जुम्मा मुबारक स्टेटस इन हिंदी ( Alvida Jumma Mubarak Status in Hindi ), जुम्मा मुबारक इमेजेज ( Jumma Mubarak Images ), जुमा मुबारक फोटो ( Jumma Mubarak Photo ), जुम्मा मुबारक इमेज ( Jumma Mubarak Image ), जुम्मा मुबारक फोटो डाउनलोड ( Jumma Mubarak Photo Download ) आदि दिए हुए हैं.
ऐ ख़ुदा मौका देना सफर-ए-मक्का का,
सुना है जन्नत जैसा नजारा है वहाँ का.
जुम्मा मुबारक

अल्लाह सारी ख्वाहिशें मुक्कमल किया करें,
जो खुदा की सजदे में सिर झुकाया करें.
ऐ अल्लाह हमें अता कर दे वो माफ़ी,
जिस के बाद कभी गुनाह न हो हम से.
तू अगर मुझे नवाजता है तो ये तेरा करम है या रब,
वरना तेरी रहमतो के काबिल मेरी बंदगी नहीं.
जुम्मा मुबारक शेरों शायरी | Jumma Mubarak Sher o Shayari
अंधेरों को नूर देता हैं,
उसका जिक्र सुरूर देता हैं,
उसके दर पर जो भी मांगता हैं
खुदा उसे जरूर देता हैं.
वो चमक चाँद में है न सितारों में हैं,
जो मदीने के दिलकश नजारों में हैं,
बेजुबान पत्थरों को भी बख्श दी जुबान
इतनी ताकत मेरे नबी के इशारों में हैं.

नहीं मायूस मैं अपने खुदा से,
बदल जाती है किस्मत दुआ से.

May Allah Bless You
and Your Family By Plentitude
of Blessings… Ameen!!!
Jumma Mubarak Ho
May you all have a blessed
Friday filled with happiness,
prosperity and the pleasure of
Allah Ta’ala.
Jumma Mubarak
May Allah shower his mercy
& blessings upon you &
your loved ones.
Jumma Mubarak
जुम्मा मुबारक उर्दू शायरी | Jumma Mubarak Urdu Shayari
सुकून और प्यार जिन्दगी को खूबसूरत बनाती हैं,
अल्लाह पाक आप की जिन्दगी में किसी एक की भी कमी न करें.
जुम्मा मुबारक हो
ख़ुदा के सजदें में जब मैं सिर को झुकाता हूँ,
मैं अपने सारे दुःख-दर्दों का हल पाता हूँ.
Jumma Mubarak Ho
ख़ुदा की रहमत सभी पर बरसे,
दो वक्त की रोटी के लिए कोई न तरसे.
जुम्मा मुबारक हो
इसे भी पढ़े –