Umbrella Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन छाता शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
बारिश होने पर या तेज धूप होने पर छाते की जरूरत पड़ती है. यह छाता बारिश और धूप से बचाकर हमें बीमार होने से बचाता है. कई बार बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलती है तब छाते को सम्भालना अपने आप में बड़ी बात होती है. बारिश बंद होने पर छाते को लेकर चलाना एक बोझ सा लगता है.
छाते का असली मजा तब आता है जब कोई चाहने वाला आपके साथ हो और खूब तेज बारिश हो रही हो. आप दोनों एक ही छाते में एक मंजिल की तरफ बढ़ रहे हो. अचानक तेज हवा छतरी को उड़ा ले जाएँ और आप दोनों भीग जाएँ. भीगकर एक दुसरे की आँखों में प्यार भरी नजरों से देखे. हवाएं, बारिश, छाता और हर फिजा बड़ी ही रंगीन नजर आएगी.
इस पोस्ट में Umbrella Shayari, Umbrella Shayari in hindi, Umbrella Shayari hindi, Umbrella Status, Umbrella Status in hindi, Umbrella Quotes in Hindi, Umbrella Quotes, Chhata Shayari, छाता शायरी, छाता शायरी हिंदी, छाता स्टेटस, छाता स्टेटस हिंदी, Chhata Shayari in Hindi, Chhata Status, Chhata Status in Hindi, Chhata Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.
Umbrella Shayari in Hindi

तुम्हें देखकर हम नहीं रहते है बस में,
अक्सर छाता भूल जाते है बस में.
बारिश से हमें बचाती है छतरी,
धूप से बचाती है छतरी,
इंसान से अच्छी है ये छतरी,
जो हर वक्त साथ निभाती है छतरी.
चाहे चिंताओं की बारिश हो,
या किसी से गरमा गर्मी,
खोल लो अपने सब्र का छाता,
बनी रहेगी मिजाज में नर्मी.
Umbrella Status in Hindi
इंसान की ताकत छाते की तरह होती है,
वर्षा रुपी विपदा आने पर शक्ति दिखती है.
साथ छाता लेकर चलने में क्या बुराई है,
क्या पता कब मौसम बेवफा हो जाएँ.
वो महोब्बत के फूल बरसा रहे मुझपर,
मैं मगरूर रोज छाता लेकर चलता हूँ.
Umbrella Quotes in Hindi

फितरत तो कुछ यूँ भी है इंसान की,
कि बारिश खत्म हो जाए तो छाता भी बोझ लगता है.
बारिश के साथ जब हवाएं जोर से चलती है,
छतरी को सम्भालना भी बड़ा मुश्किल होता है.
बारिश रूकने की दुआ नहीं मांगता है,
क्योंकि वो घर से छाता लेकर निकलता है.
छाता शायरी हिंदी
छाता और दिमाग एक समान लगते है,
जब खुले हो केवल तभी काम करते है.
वो भीगती है बारिश में तो जुकाम हो जाता है,
पर उसे बारिश में भीगना बहुत पसंद है.
पुराने छतरी की यादें महंगी थी,
आज तो नयी छतरी बुढ़ापे तक टिकती नहीं.
छाता लगाने का मतलब ये नहीं कि बच गये पानी से,
डुबाने वाला पानी सिर से नहीं पैर से आता है.
इसे भी पढ़े –