Lord Gautam Buddha Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में गौतम बुद्ध पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
गौतम बुद्ध को सिद्धार्थ और भगवान बुद्ध के नाम से भी जाना जाता है. इनके बचपन का नाम सिद्धार्थ और संसार का त्याग कर ज्ञान प्राप्ति के इनका नाम भगवान बुद्ध हुआ. सिद्धार्थ का जन्म एक राजा के घर हुआ. दुनिया की हर सुख-सुविधाओं के बीच अपना जीवन व्यतीत किया। लेकिन मन में उठे प्रश्न और सत्य ज्ञान की खोज में घर-परिवार को छोड़कर एक अर्द्धरात्रि में वे निकल पड़े.
सिद्धार्थ से भगवान बुद्ध बनने के सफर को आप भाग्य का खेल कहिये या ईश्वर की नियति कहिये। लेकिन मैं इसे सिद्धार्थ का संकल्प कहूंगा जिसने ज्ञान और सत्य की प्राप्ति के लिए ली. उनका जीवन बड़ा ही साधारण रहा और उनके उपदेश उससे भी साधरण और हृदय स्पर्शी है. जब भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ तब वे लोगो को ज्ञान और उपदेश देने लगे. आगे चलकर यह एक धर्म का रूप ले लिया जिसे आज हम बौद्ध धर्म के नाम से जानते है.
Gautam Buddha Shayari in Hindi

पत्नी-पुत्र भी जान से प्यारा होगा,
जब बुद्ध ने राजमहल त्यागा होगा,
उसके बाद अनगिनत कष्टों को सहा होगा
उनका संकल्प कितना अटल रहा होगा।
सारे सुख ऐश्वर्य त्याग दिए,
सत्य को जानने की ठान लिए,
गौतम बुद्ध से भगवान बुद्ध तब हुए
जब गुरू से ज्ञान लिए और तप किए.
सत्य और ज्ञान की चाह में,
सर्वस्व त्याग कर चल दिए जिस मार्ग पर बुद्ध
मैं भी उसी मार्ग चलना चाहता हूँ,
मैं भी बुद्ध के समान बनना चाहता हूँ.
Gautam Buddha Status in Hindi

तुम्हें स्वयं के ही विरूद्ध युद्ध करना होगा,
बुद्ध होने के लिए खुद को शुद्ध करना होगा.
जीवन सत्य को जो जानता है,
वो भगवान बुद्ध को मानता है.
जो मन से, वचन से,
कर्म से शुद्ध है, वही बुद्ध है.
Gautam Buddha Quotes in Hindi

अपने विचारों पर ध्यान दो
क्योंकि वह तुम्हारे शब्द बनेंगे,
अपने शब्दों पर ध्यान दो
क्योंकि वह तुम्हारे कर्म बनेंगे,
अपने कर्मों पर ध्यान दो
क्योंकि वह स्वयं तुम बनोगे।
दुनिया की हर लड़ाई जीत कर
भी वह व्यक्ति हार जाता है जिसने
अपने ऊपर या अपने इच्छाओ
पर विजय न प्राप्त की हो.
बौद्ध धर्म और बुद्ध के विचारों से
मैं बहुत प्रभावित हुआ क्योंकि
इन्होंने धर्म को सरल और समझने
योग्य बनाया है.
गौतम बुद्ध शायरी
इस पोस्ट में Gautam Buddha Shayari in Hindi, Gautam Buddha Status in Hindi, Gautam Buddha Quotes in Hindi, Lord Buddha Quotes in Hindi, Lord Buddha Status in Hindi, Lord Buddha Shayari in Hindi, Buddha Quotes in Hindi, Buddha Shayari, Buddha Shayari in Hindi, Buddha Status in Hindi, गौतम बुद्ध शायरी, गौतम बुद्ध स्टेटस, बुद्ध स्टेटस, बुद्ध शायरी, गौतम बुद्ध के अनमोल वचन, गौतम बुद्ध के अनमोल विचार, आदि दिए हुए है.
युद्ध की संभावना में जी रहे सब देश सुन लें,
युद्ध भी है बुद्ध भी है जिसे चाहे उसे चुन लें.
बड़ी बुराईयाँ थी इस दुनिया में,
किसी को इसे शुद्ध करना जरूरी था,
मानवता की नई राह दिखाने के लिए
किसी का बुद्ध होना जरूरी था.
बुद्धं शरणं गच्छामि,
धर्मं शरणं गच्छामि,
संघं शरणं गच्छामि।
गौतम बुद्ध स्टेटस

मनसा वाचा कर्मणा का शुद्ध हो जाना,
आसान कहाँ है किसी का बुद्ध हो जाना।
लालच, घृणा, काम, क्रोध का त्याग करो,
जीवन के सत्य को समझने का प्रयास करो.
करो तुम उत्तम कर्म,
यही तो है बौद्ध धर्म.
गौतम बुद्ध के अनमोल वचन
जो सत्य की राह पर चलकर
ज्ञान प्राप्त करता है और उस
ज्ञान से खुद को जितना शुद्ध बनाता है
वह खुद को ईश्वर के उतना ही
समीप जाता है.
इस संसार में सभी को
अपने ज्ञान का अहंकार है,
परन्तु किसी को भी अपने
अहंकार का ज्ञान ही नहीं.
इसे भी पढ़े –