किसान आन्दोलन शायरी | Farmer Protest Shayari Status Quotes in Hindi

Farmer Protest Shayari Status Quotes in Hindi ( Kisan Andolan Shayari Status Quotes in Hindi ) – इस आर्टिकल में किसान आन्दोलन पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

किसान का बेटा किसान नही बनना चाहता है, इसका मुख्य कारण यह है कि कृषि एक घाटे का व्यापार बन चूका है. जो लोग शिक्षित और पढ़े-लिखे है. कृषि के कार्य को छोटा समझते है. पूरे साल मेहनत करके किसान जितना नही कमा पाते है. उससे ज्यादा तो बिचौलियें किसानों की फसल खरीद और बेचकर कमा लेते है. कागज में सरकारी क्रय केंद्र कई जगहों पर बने हुए है. लेकिन हकीकत में वहाँ पर कोई खरीददारी नही होती है. ऐसा पूरे भारत में नही है.

सरकार नियम और कानून बना देती है और बुद्धिमान लोग उसका लाभ उठाते है. अगर किसान शिकायत करते है तो अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगती है. कुछ ईमानदार ऑफिसर होते है जो सच के लिए और किसानों के लिए लड़ाई लड़ते है. लेकिन सिस्टम के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सबको मिलकर लड़ना होगा. सरकार विकास में आ रही बाधाओं को दूर करने का पूरा प्रयास कर रही है. जब जनता जागरूक हो जायेगी तो कोई बेईमानी नही कर पायेगा.

Farmer Protest Shayari in Hindi

Farmer Protest Shayari in Hindi
Farmer Protest Shayari in Hindi | Farmer Protest Shayari Image

भ्रष्टाचारी सरकारें सत्ता से भगाई जायेगी,
किसानों की सोई हुई किस्मत जगाई जायेगी.


किसानों का हाल हमेशा बदहाल होता है,
सरकार कोई भी हो सिर्फ बवाल होता है.


सरकारें वादें पर वादा कर रही है,
फिर भी किसानों को हालत बिगड़ रही है.


किसानों की हालत देखकर जो गुस्से से फूल जाते है,
नेता, विधायक, मंत्री बनने के बाद किसानों को भूल जाते है.


कड़कती ठंड में किसान आन्दोलन पर शायरी

ये कड़कड़ाती ठंड
आन्दोलन के किसानों की जान ना निगल जायें,
सरकार, किसानों से बात करने के लिए
संसद से निकल कर आयें.


किसान ही तो भारत देश की शान है,
फिर ठंड में सड़कों पर क्यों परेशान है?


ठंड में ठिठुरते किसानों की आह खाली न जायेगी,
सत्ता को उखाड़ फेकेंगे, झूठी वहम पाली न जायेगी.


Farmer Protest Status in Hindi

सरकार को यह बात हेमशा ध्यान में रखनी चाहिए कि किसानों का भला केवल सरकार कर सकती है. ये प्राइवेट कंपनी या कोई अन्य संस्था नही कर सकती है. प्राइवेट कंपनी अपने लाभ के लिए कार्य करेगी. किसानो के विकास और कल्याण के लिए प्राइवेट कंपनियों को आगे न लाकर सरकार को खुद सामने आना चाहिए. क्योंकि जनता आज भी सरकार पर विश्वास करती है. किसान की हालत तब सुधरेगी जब उनके नजदीक उनके बच्चों को मुफ्त में शिक्षा और स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था मिलेगी.

Farmer Protest Status in Hindi
Farmer Protest Status in Hindi | Farmer Protest Status Image

कृषि विकास के लिए कार्य सही होना चाहिए,
किसानों के ऊपर कभी राजनीति नही होना चाहिए.


जब किसान की भृकुटी तन जाती है,
बड़ी-बड़ी ताकतवर सत्ता ढह जाती है.


जिस दिन किसानों की तकदीर पलट जाएगी,
उस दिन भारत के तरक्की की तस्वीर बदल जाएगी.


सरकार जब किसानों को सताती है,
तब जनता ऐसी सरकारों को हराती है.


Farmer Protest Quotes in Hindi

Farmer Protest Quotes in Hindi
Farmer Protest Quotes in Hindi | Farmer Protest Quotes Image

किसान खेत में अच्छे लगते है,
अगर सड़क पर आ जाएं तो
सरकार की सबसे बड़ी नाकामयाबी लगती है.


भारत में किसानों की इतनी बुरी हालत है,
कि लोग किसान को लाचार, मजबूर, गरीब ,
अशिक्षित, कमजोर आदि समझते है.


अगर किसानों को अपने हक की लड़ाई के लिए
सड़क पर आना पड़े तो वोट देकर सरकार बनाना व्यर्थ है.


किसान आन्दोलन शायरी

किसान आन्दोलन से हर किसी को नुकसान होता है. सरकार को कृषि क़ानून बनाने से पहले किसान नेताओं, किसान आर्गेनाइजेशन और किसानों की सहमति लेकर कृषि क़ानून में बदलाव करना चाहिए. जिस दिन सरकार किसान के आय को बढ़ा देगी. उस दिन भारत के विकास की गति बहुत ही तेज हो जायेगी. किसानों के जीवन में बहुत सारी समस्याएं है. उनके बारें में स्वयं सरकारों को पता करना चाहिए और उनका हल निकालना चाहिए. कई बार सरकार के कार्यों को देखकर लगता है कि इनके कार्यों में कुछ नयापन ही नही है. ये ऑफिस में बैठकर कार्य ही नही करते है. इन्हें सिर्फ वोट और सत्ता से ही मतलब होता है.

कभी गौर से खूब सोचकर देखना, ये जो किसान है
यही मजदूर है, मजबूर है, अन्नदाता है, भगवान है.


किसान अगर आंखों में आंसू लिए धरने पर है,
तो सत्तासीन सरकारें जान लें कि गद्दी खतरे में है.


भ्रष्टाचारी सरकारें पाली न जायेगी,
किसानों की आह खाली न जायेगी.


किसान विरोध शायरी

Kisan Andolan Shayari
Kisan Andolan Shayari | Kisan Andolan Shayari Image

किसानों की तरक्की में जो अवरोध करेगा,
किसान मरते दम तक उसका विरोध करेगा.


किसी को पता नही कितना किसानों का हाल बेहाल है,
सरकार कागजी तरक्की से खूब खुशहाल है.


Farmer Protest Shayari in English

Kisano Ka Haal Hamesha Badhal Hota Hai,
Sarkar Koi Bhi Ho Sirf Bawal Hota Hai.


Sarkaren Waden Par Wada Kar Rahi Hai,
Fir Bhi Kisanon Ki Halat Bigad Rahi Hai.


Kisano Ki Halat Dekhkar Jo Gusse Se Phool Jate Hai,
Neta, Vidhayak, Mantri Banne Ke Baad Kisano Ko Bhool Jate Hai.


किसान आन्दोलन पर शायरी

कृषि कानूनों को इतना बेहतर बनाएं,
कि सड़कों पर कभी गरीब किसान न आएं.


किसानो के चेहरे पर जो झुर्रियाँ है,
वही भारत के तरक्की की सुर्खियाँ है.


किसान आन्दोलन शायरी हिंदी में

हर किसान को सरकारी क्रय केंद्र पर अनाज बेचना चाहिए,
अपने अनाज और मेहनत का एकदम सही मूल्य लेना चाहिए.


किसानों की राह में आने वाली बाधाएं दूर होनी चाहिए,
कृषि क्षेत्र से जुड़ा हर भ्रष्टाचार दूर जरूर होना चाहिए.


Kisan Andolan Shayari

वह पार्टी कभी नही सत्ता में आएगी,
जो किसानों के हक की सुरक्षा नही कर पायेगी.


हकीकत में किसान ही इस देश को चलाते है,
वही खाने को अनाज देते है, वही चुन कर सरकार देते है.


Kisan Andolan Status

Kisan Andolan Status
Kisan Andolan Status | Kisan Andolan Status Image

वह सरकार टिक नही पायेगी,
जो किसानों का हित नही चाहेगी.


यह मुद्दा हर विपक्ष पार्टी को जोर-शोर से उठाना चाहिए.
पांच साल सरकार ने कृषि और किसानों के लिए क्या किया है?


अहंकारी सत्ता को डर सतायेगा,
जब पूरे देश का किसान अपनी ताकत दिखायेगा.


Farmer Protest Shayari

जब सत्ता अहंकार के नशे में चूर हो जाता है,
तब किसान आन्दोलन करने को मजबूर हो जाता है.


सरकार की मनमानी कब तक चलेगी,
तरक्की के नाम पर जनता को कब तक छलेगी.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles