Insan Ki Pehchan Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में इंसान की पहचान शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे भी जरूर पढ़े और शेयर करें.
Insan Ki Pehchan Shayari
कैसे हो पाएगी अच्छे इंसान की पहचान,
जब दोनों ही नकली हो गये है आँसू और मुस्कान.
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मजबूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके.
दिल में गम, आँखों में नमी
चेहरे पर उदासी, जिन्दगी में कमी
बेबसी रूह में और होठो पे मुस्कान
जालिम, यही तो है मोहब्बत में बर्बाद
एक तरफ़ा आशिक की पहचान.
जान पहचान वाली शायरी
अजनबी बने रहने में सुकून है,
ये जान पहचान जान ले लेती है.
जान-पहचान बनाने से कुछ मिलता नही,
तूफ़ान कितना भी तेज हो पहाड़ हिलता नही.
Pyar Ki Pehchan Shayari
राह चले तू भले औरों का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू जरा पहचान ले,
कितना इन्तजार किया है तेरे इश्क में मैंने,
जरा इस दिल की बेताबी को भी तू जान ले.
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है.
जो सबकुछ जानकर भी अंजान है,
उसे सच्चे प्यार की नही पहचान है.
दिल पे इश्क के कितने निशान बन गये,
ये जख्म तेरे सितम की पहचान बन गये,
लम्बी उम्र थी लेकिन तेरे ही इश्क़ में
दुनिया में दो घड़ी के मेहमान बन गये.
आशिक इश्क में सब कुर्बान कर देते है,
आँखों से आँसू ने निकले तो भी दर्द को पहचान लेते है.
Pehchan Shayari 2 Lines
पहचान पाने के खातिर पूरा जीवन लगा दिया,
चंद रूपयों के लालच में ईमान को दांव पर लगा दिया.
बड़ी अजीब से है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है.
विरासत में दौलत और शोहरत तो मिल जाया करती है,
पर पहचान तो इंसान को खुद ही बनानी पड़ती है.
Pehchan Shayari
लफ़्ज मेरी पहचान बने तो बेहतर है,
चेहरे का क्या वो तो साथ चला जाएगा.
करनी हो पहचान किसी के दिल के दर्द की,
तो दोस्तों गौर से देखना वे मुस्कुराते बहुत है.
Pehchan Quotes in Hindi
इंसान की पहचान की शुरूआत चेहरे से होती है,
पर उसकी सम्पूर्ण पहचान तो व्यवहार से ही होती है.
अपनी पहचान भीड़ में खोकर,
खुद को कमरों में ढूंढ़ते है लोग.
तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पाई,
एक हम थे जो बेहोशी में भी तेरा नाम लेते रहे.
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है.
Pehchan Status in Hindi
दोस्ती न कभी इम्तिहान लेती है,
दोस्ती न कभी इम्तिहान देती है,
दोस्तों वो है जो बारिश में भीगे हुए
चेहरे में भी आँसू पहचान लेती है.
आपका प्यार ही हमारी जान है,
आप इस बात से आज तक अंजान है,
हम तो ये तक नही जानते कि हम कौन है
क्योंकि आपका प्यार ही हमारी पहचान है.
Pehchan Motivational Shayari
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहाँ जिन्दगी तो सभी काट लेते है
जिन्दगी जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए.
जब से हमें अपने परायों की पहचान हो गई,
तन्हा ही रहता हूँ पूरी दुनिया वीरान हो गई,
हंसी के ठहाके गूंजा करते थे जिन गलियों में
अब हाल यूं कि साड़ी सड़के सूनसान हो गई.
काबिलियत तो इंसान में है इतनी
कि जन्नत भी झुका दें,
एक बार पहचान ले खुद को
तो पूरी दुनिया को हिला दें.
पहचान स्टेटस
बहुत आसान है पहचान इसकी,
अगर दुखता नही तो दिल नही है.
वैसे तो सभी लोग अच्छे होती है,
पर लोगो की पहचान बुरे वक्त में होती है.
बहुत पहले से उन कदमों की आहत को जान लेते है,
तुझे ऐ जिदंगी हम दूर से पहचान लेते है.
सच्चा प्यार तो नही मिला,
लेकिन झूठे प्यार की पहचान हो गई.
पहचान शायरी
उनकी मोहब्बत के अभी निशान बाकी है,
नाम मेरे लब पर हैं और मेरी जान बाकी है,
क्या हुआ अगर मुझे देखकर फेर लेते हैं अपनी सूरत
तस्सली है कि उनकी नजर में अभी मेरी पहचान बाकी है.
कोई बोलता है तुम हिन्दू बन जाओ,
कोई बोलता है मुसलमान बन जाओ,
कुछ ऐसा कर जाओ इस जिन्दगी में कि
हर मजहब की तुम ‘पहचान’ बन जाओ.
बदलते है रिश्ते हर रोज यहाँ सरेआम,
यहाँ हर रोज बदल जाती है इंसान की पहचान.
Pehchan Inspirational Shayari in Hindi
हर दर्द की एक पहचान होती है,
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते है रूख हवाओं का
जिनके इरादों में जान होती है.
जिन्दगी में न कोई राह आसान चाहिए,
न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ मांगते है रोज भगवान से
आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए.
आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के लाखों इंसान है.
इसे भी पढ़े –