Aam Mango Shayari Status Quotes Image in Hindi and English – इस आर्टिकल में बेहतरीन आम शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
गर्मी का मौसम किसी को पसंद नही आता है लेकिन आम का फल सबको पसंद आता है. यह फल बड़ा ही रसीला होता है और इसके विभिन्न प्रजाति है जिसके कारण इसके स्वाद में भी अंतर होता है. आम को फलों का राजा कहा जाता है. कच्चे आम का स्वाद खट्टा होता है. इसका उपयोग अचार बनाने के लिए भी होता है. खाने में आम का अचार खाने का स्वाद बढ़ा देता है.
गर्मी में कच्चे आम की चटनी भी खाई जाती है. लोग कहते है कच्चा आम खाने से धूप या लू नहीं लगती है. गर्मी के मौसम में लोग आम की शिकंजी पीना भी खूब पसंद करते है. बहुत से लोग कच्चे आम को दाल में उबालकर खाते है. पके आम का स्वाद बड़ा ही स्वादिष्ट होता है. इस फ्लेवर में आइसक्रीम भी खूब बिकते है. गर्मी की शादियों में अक्सर मैंगो शेक मन और मिजाज को खुशनुमा बना देता है.
Mango Shayari in Hindi
आम से हमें इतना प्यार है,
गर्मी जल्दी से आ जाएँ इन्तजार है.
हर काम-धाम छोड़कर हम देशी आम खाते है,
असली स्वाद तो डाल के पके आम में ही आते है.
इंसान के हाथों की बनाई नहीं खाते,
हम आम के मौसम में मिठाई नहीं खाते.
मुनव्वर राना
आम, आम लोगो से दूर नहीं होता है,
इसे खाने में मजा भरपूर होता है.
Mango Shayari
तोते के खाये हुए जूठे आम
पेड़ों से तोड़कर अब न कोई खाता है,
सचमुच बहुत मुझे गाँव का
वो गुजरा जमाना याद आता है.
पंकज प्रतापगढ़ी “बेला”
गर्मी से कर लेते हम कब की बगावत,
जो न देती कुदरत आम की रिश्वत.
खाने में जो लड़कियां बड़ा शरमाती है,
वो भी खूब ज्यादा पके आम खाती है.
आम पर शायरी
मुझे गर्मियों का शाम याद आता है,
जिस पर फेंका था पत्थर वो आम याद आता है,
यहाँ तो है हर तरफ उजाले ही उजाले
मुझे उस आँगन का वो अकेला चाँद याद आता है.
कुछ लोग इस दुनिया में न जाने कैसे
अपनी माँ से ऊब जाते है,
हम तो आम का अचार देखते ही
माँ की याद में डूब जाते है.
नेता आम जनता को आम समझते है,
जिसे चूसकर केवल गुठलियाँ छोड़ देते है.
Mango Shayari Hindi
जिस गर्मी और धूप को हम सह नहीं पाते है,
वही तो आमों को स्वादिष्ट और रसीले बनाते है.
दिया है जो तूने वही तो तू पायेगा,
बोया जब बबूल है तो आम कहाँ से खायेगा.
थक जायें जब शरीर तो इसे आराम दो,
गर्मी बहुत ज्यादा है चूसने को आम दो.
आम आदमी को आम भाता है,
फलों का राजा होते हुए भी सस्ता हो जाता है.
आम काट के खा रहा हूँ मैं,
कत्ल-ए-आम मचा रहा हूँ मैं.
Mango Lover Quotes
The only thing I love
about summer is mangoes.
Happiness is eating a mango
and getting the juice all over
your hands and face.
Planning your diet in summer is not easy
when you have mangoes in hand.
Mango Status in Hindi
इस कदर ‘आम’ मत बनों,
कि लोग तुम्हारा ‘अचार’ डाल दे.
लोग हमे आम का कदरदान कहते है,
आम को हम खुदा का वरदान कहते है.
भरी महफ़िल में बदनाम होना चाहता हूँ,
मैं आम इंसान से ख़ास होना चाहता हूँ.
तुम जो लबों से जाम पिलाती हो,
बिना मौसम खट्टे आम खिलाती हो.
Mango Quotes in Hindi
मैं ठहरा तूफ़ान
तुम ठहरी प्यारी आम प्रिये,
मैं जब तुम्हें पाना चाहूँ
तुम छोड़ देती हो डाल प्रिये.
गर्मियों में आम हो जाते है आम,
पीले-पीले आमों के बढ़ जाते है दाम.
कोई काम नहीं होता है आम,
जल्द ही शुरू करो अपना काम,
लेकर प्रभु का प्यारा नाम
आपकी तारीफ़ होगी सरेआम.
मैं ठहरा सिर दर्द के माफिक
तुम हो मेरी बाम प्रिये,
जब मुझे खाना हो कुछ खट्टा-मीठा
तुम बन जाती हो आम प्रिये.
आम स्टेटस
जो आम थे वो अब किसी के ख़ास हो गये,
जो ख़ास थे वो ना जाने कहाँ गुमनाम हो गये.
उम्र कोई भी हो आम खा सकते है,
स्वाद कैसा है यह सभी को बता सकते है.
भीड़ में, भीड़ का हिस्सा हो गया,
ख़ास बनने की कोशिश में, आम किस्सा हो गया.
Aam Shayari in Hindi
आम का मौसम जब शुरू होता है तो सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में “चौसा आम” पकता है. शहर के बाजारों में कई प्रकार आम आ जाते है. लेकिन उसमें कुछ ख़ास स्वाद नहीं होता है. मगर चौसा आम का स्वाद मन को मस्त कर देता है. ग्रामीण क्षेत्रों में फिर बाकी आम जैसे लगड़ा, कपूरी, दशहरी, केसर, सफेदा आदि धीरे-धीरे पकने लगते है. दवा से पके आम का स्वाद बदल जाता है. दवा से पकाई आम ज्यादातर शहरों में बिकती है. पेड़ पर का आम स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक होता है.
ख़ास-ख़ास करके आम कर गई,
दबी हसरतों को सरेआम कर गई,
क्या कहें, ना कहें, नहीं कुछ बाकी
सर-ए-राह जो कत्ल-ए-आम कर गई.
आज जो खास है,
कल को आम होगा,
परायों की इस भीड़ में उसका
चेहरा भी बेनकाब सरेआम होगा.
जिक्र मोहब्बत का आज फिर आम हो गया,
प्याला जो पिया मैंने एक वो जाम हो गया.
Mango Shayari in English
Aam, Aam Logo Se Door Nahi Hota Hai,
Ise Khane Me Maja Bharpoor Hota Hai.
Insan Ke Hathon Ki Banaai Nahi Khate,
Hum Aam Ke Mausam Me Mithai Nahi Khate.
Aam Se Hame Itna Pyar Hai,
Garmi Jaldi Se Aa Jaayen Intazar Hai.
Shayari on Mango in Hindi
आम फलों का राजा कहलाता है,
आम सभी के मन को लुभाता है,
सभी फलों से यह अलग होता है
आम कई अलग-अलग स्वादों में आता है.
आम आदमी, आम की तरह होते है,
कोई उन्हें चूस लेता है,
तो कोई उसे काट लेता है
और कभी-कभी तो लोग खा भी लेते हैं.
जब देखता हूँ पीले आम को,
मन पर नही लगाता लगाम को.
वक्त नही मिलता बहुत काम है,
अब ये बहाना तो बहुत ही आम है.
Aam Shayari in Hindi
धूप में अपने गोरे बदन को
सजा न दीजिये,
आराम से मीठे रसीले
आम का मजा लीजिये.
अपने लिए जीना तो आम कहानी है,
औरों के लिए जीना ही जिदंगानी है.
टूटें-बिखरे ख्वाबों का शमशान नजर आता हूँ,
देखो तो मुझे, मैं कितना आम नजर आता हूँ.
किसी का दिल तोड़कर रूलाने से अच्छा है,
किसी पेड़ से पके आम तोड़कर खा लो.
आम पर सुविचार
एक समय था जब लोग
आम के पेड़ से फल गिरने की
प्रतीक्षा करते थे और फिर आनंद
से खाते थे. अब समय आ गया है
कि पेड़ पर चढ़ने का हुनर सीखा जाएँ।
अगर आम खाने का शौक रखते हो,
तो उसके बीज को पेड़ बनाने का
हुनर भी रखो.
आम के पकने के बाद
जिस प्रकार उसमें मिठास आती है,
ठीक वैसे ही इंसान जब प्रेम का अनुभव
कर लेता है तो उसके वाणी और
विचारों में मिठास आ जाती है.
Mango Thoughts in Hindi
उस दिन मैं तुम्हें प्यार
करना छोड़ दूँगा, जिस दिन
आम के पेड़ पर सेब का फल
टहनी से लगा नजर आएगा।
कोई एक दिन खुद के लिए निकालों,
ढेर सारा आम खाओ. इतना आम
खाओ कि मन भर जाएँ। लेकिन ध्यान
रखना तुम्हारा फिर अगले दिन
आम खाने का मन करेगा।
मैंगो शायरी इन हिंदी
छायादार वृक्ष होता है आम,
गर्मी में देता है बड़ा ही आराम,
लाल-पीला बड़ा रसीला आम
फलों का राजा होता है आम.
मीठे आम, रसीले आम
पके-पके पीले आम,
खूब मजे से है सब कहते
चाहे हो इसका कितना भी दाम.
आशा करता हूँ यह लेख Aam Mango Shayari Status Quotes Image in Hindi and English आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –