Andaz Shayari Status Quotes in Hindi – इस अर्टिकल में बेहतरीन अंदाज़ शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए है. इसे पूरा जरूर पढ़े.
हर एक व्यक्ति की सोच अलग होती है और सोच के अनुसार अंदाज भी अलग होता है. जो लड़कियां ज्यादा खूबसूरत होती है उनके अंदाज और अदाएं उनसे भी खूबसूरत होती है. जिस पर हजारों दिल फ़िदा होते हैं. अंदाज शब्द पर दिए बेहतरीन शायरी को इस पोस्ट में पढ़े.
इस पोस्ट में पढ़े – Hamara Andaz Shayari, अंदाज़ शायरी, Tera Andaz Shayari, Andaz Shayari, Andaz Status, Andaz Shayari in Hindi, Andaz Statusi n Hindi, Jeene Ka Andaz Shayari, Nazar Andaz Shayari in Hindi, Two Line Shayari on Andaz.
Andaz Shayari
दिल का अंदाज समझ में आता नही,
जो दिल से उतर जायें वो भाता नही.
ना चाहत के अंदाज अलग,
ना दिल के जज्बात अलग,
थी सारी बात लकीरों की
तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग.
अदाओं के अंदाज देखकर जान गये,
भरी महफ़िल में महबूब को पहचान गये.
कुछ आपका अंदाज है,
कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ
जुर्म दोनों संगीन है.
तेरा अंदाज शायरी
इस शहर में जीने के अंदाज निरालें है,
होठों पे लतीफें है, आवाज़ में छाले है.
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयाँ होते है,
जब आप होते है तो होश कहाँ होते है.
इस प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है.
हमारा अंदाज शायरी
झूठ का अंदाज जमाने को भाता है,
सच कहाँ किसी को नजर आता है.
जब मिलोगे तो हमारा अंदाज पुराना होगा,
वही दोस्ती, वही प्यार और वही याराना होगा.
ख़ामोशी एक गहरा जख्म है, खुला हुआ राजा है,
एक छुपी आवाज का बेहतरीन अंदाज है.
नज़र अंदाज़ शायरी
तेरा हर अंदाज अच्छा है,
सिवाय नज़र अंदाज़ करने के.
उदासी जब तुम पर बीतेगी
तो तुम भी जान जाओगे,
सनम कोई नज़र अंदाज़ करता है
तो कितना दर्द होता है.
जिस अंदाज से उसने नज़र अंदाज़ किया,
उसके इस अंदाज़ को किसी की नजर न लगे.
Tera Andaz Shayari
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते है,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते है.
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.
शायद वो नाराज़ है, बदले जो अंदाज़ है,
कल तक थी नजदीकियां मगर फासलें आज है.
Andaz Shayari in Hindi
अंदाज़-ए-खफ़ा भी तेरी एक अदा है,
तुमसे दूर होना भी हमारी एक सजा है.
जीवन में कभी उदास मत होना
कभी किसी बात से निराश मत होना
ज़िन्दगी एक संघर्ष है, चलती रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना.
दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,
जिसे मिल जाये वो खुश,
जिसे ना मिले वो लाखों में अकेला है.
Hamara Andaz Shayari
अंदाज हमारे बड़े ही निराले है,
ये सबकी समझ में नही आने वाले है.
यकीन हो खुद पर तो आग़ाज कर,
बहुत कल ली फ़रियाद अब आवाज कर,
ये दुनिया तेरी कदम चूमेगी
तू अपना शबे अलग अंदाज़ कर.
Jeene Ka Andaz Shayari
ये अंदाज़-ए-कातिलाना कोई तुमसे सीखे,
ख्वाबों में भी रूठ जाना कोई तुमसे सीखे.
जिन्दगी जीने का हम कुछ ऐसा अंदाज रखते है,
दुश्मनों के लिए भी दिल में प्यार रखते है.
अंदाज कुछ अलग ही है मेरे सोचने का,
मजा अलग है, अपने दम पर मंजिल खोजने का.
Two Line Shayari on Andaz
यूँ सजा चाँद कि झलका तेरे अंदाज़ का रंग,
यूँ फ़ज़ा महकी कि बदला मिरे हमराज़ का रंग.
फैज़ अहमद फैज़
मेरे बंदगी का अंदाज़ जुदा होता है,
मेरा काबा मेरे सजदों में छुपा होता है.
अंदाज़ बदलने लगते हैं, आँखों में शरारत रहती है,
चेहरे से पता चल जाता है जब दिल में मोहब्बत होती है.
अंदाज़ शायरी
हुनर नही है मुझमे झूठी बात करने का,
यही कारण है लोगो के नज़र अंदाज़ करने का.
उसके गुरूर का हमने भी अजब इलाज किया,
पहले नज़रें मिलाई फिर नज़र-अंदाज़ किया.
जख्म देने का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
जख्म देकर पूछते ई अब हाल कैसा है,
किसी एक से गिला क्या करना यारों
सारी दुनिया का मिजाज एक जैसा है.
इसे भी पढ़े –