Zero Discrimination Day Shayari Status Quotes Wishes Message Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व शून्य भेदभाव दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
प्रतिवर्ष 1 मार्च को पूरी दुनिया में “Zero Discrimination Day ( शून्य भेदभाव दिवस )” मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज व्याप्त भेदभाव को मिटाना है. प्रकृति ने कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया लेकिन इंसान अपने स्वार्थ में आकर भेदभाव को जन्म दिया. भेदभाव को जागरूकता और शिक्षा के द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है.
माँ-बाप लड़का और लड़की के पालन-पोषण और अधिकारों में भेदभाव करते है. समाज में लोग जात-पात, धर्म, रंग, उम्र के आधार पर भेदभाव करते है. देश में लोग राष्ट्रीयता के आधार पर भेदभाव करते है. विश्व शून्य भेदभाव दिवस का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज में व्याप्त हर प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने और इंसान के साथ न्याय दिलाने के लिए जागरूक करना है. इंसान के सम्मान और अधिकार के बारे में उसे जागरूक करना है. ताकि पूरी दुनिया में किसी के साथ कोई भेदभाव ना हो.
शून्य भेदभाव दिवस की शुरूआत 1 मार्च, 2014 से हुई. इस दिवस पर युवाओ और शिक्षितों को जागरूक बनाना चाहिए ताकि वो समाज में व्याप्त भेदभाव के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर सके. हर देश में सबसे ज्यादा भेदभाव महिलाओं और गरीबों के साथ होता है. इनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए और भेदभाव को खत्म करने के लिए हमें कुछ ना कुछ प्रयास जरूर करना चाहिए.
इस पोस्ट में World Zero Discrimination Day Shayari Status Quotes Wishes Message Thoughts Slogans Posters in Hindi, शून्य भेदभाव दिवस शायरी, शून्य भेदभाव दिवस स्लोगन, शून्य भेदभाव दिवस शुभकामनाएं एवं सन्देश, शून्य भेदभाव दिवस पर विचार आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
Zero Discrimination Day Shayari in Hindi
भेदभाव का खेल हर जगह क्यों चले,
हर वक़्त औरत जुल्म क्यों सहे,
इंसान को पत्थर, पत्थर को भगवान बना
ना जाने इन्सान इसे पूण्य क्यों कहे.
Happy Zero Discrimination Day 2021
छोड़ गये सब राजा-रंक, मिट गई कितनी बड़ी-बड़ी हस्तियाँ,
काश! अमीरी-गरीबी की उजड़ जाती एक दिन सारी बस्तियाँ.
पता नही इस भेदभाव को कब भुलायेंगे,
एक दिन मरकर सब श्मशान ही जायेंगे.
Happy Zero Discrimination Day
Zero Discrimination Day Status in Hindi
समाज में फैले भेदभाव की बीमारी को मिटायें,
शून्य भेदभाव दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
समाज में जितने भी प्रकार के भेदभाव है,
सब इंसान के स्वार्थ और लालच की उपज है.
धीरे-धीरे भेदभाव मिट रहा है,
पुराना घाव धीरे-धीरे सिल रहा है.
ज्ञान और शिक्षा में ही वह शक्ति है,
जो समाज में व्याप्त भेदभाव को मिटा सके.
Zero Discrimination Day Quotes in Hindi
भेदभाव को पूर्ण रूप से खत्म नही किया जा सकता है,
लेकिन प्रयास किया जाएँ तो इस कम किया जा सकता है.
शून्य भेदभाव दिवस पर अपने आस-पास होने वाले भेदभाव
पर कुछ बोले और शेयर करें, उसे अपना Whatsapp status
और Facebook Status जरूर बनाएं.
जब अंदर से कमजोर और नकारात्मक होते है,
तब नफरत, भेदभाव, क्रोध, घृणा आदि करते है.
जब अंदर से मजबूत और सकारात्मक होते है,
तब प्रेम, समानता, शांति, विनम्रता जैसे गुण उत्पन्न होते है.
शून्य भेदभाव दिवस की शुभकामनाएं
Zero Discrimination Day Wishes in Hindi
विश्व शून्य भेदभाव दिवस पर खुद को जागरूक करें,
लड़का-लड़की में भेदभाव ना करें. जात-पात, धर्म
के नाम पर भेदभाव ना करें.
Happy Zero Discrimination Day
आओ भेदभाव मुक्त समाज की स्थापना करें,
ईश्वर इसे मिटाने में मदत की प्रार्थना करें.
विश्व शून्य दिवस की शुभकामानाएं
Zero Discrimination Day Slogan in Hindi
भेदभाव से कोई फर्क नही पड़ता है,
जो दिन-रात मेहनत खूब करता है.
आ चलते है कही दूर इस गाँव से,
तकलीफ होती है इस भेदभाव से.
लड़कियों को जो देता है सम्मान,
मेरी नजर में वो है भगवान समान.
धुम्रपान से कर्क होता है,
भेदभाव से फर्क होता है.
Zero Discrimination Day Message in Hindi
हम सभी जानते है जीवन कितना बहुमूल्य है,
किसी से भेदभाव करके इसे बर्बाद ना करें…
विश्व शून्य भेदभाव दिवस पर जागरूक बने
और सबको जागरूक बनायें.
भेदभाव हमें आपस में लड़ाता है,
हम कितने अशिक्षित है बताता है.
Zero Discrimination Day Shayari in English
Bhedbhav Ka Khel Har Jagah Kyon Chale,
Har Waqt Aurat Julm Kyon Sahe,
Insan Ko Patthar, Patthar Ko Bhagwan Bana
Na Jane Insan Ise Poony Kyon Kahe.
Happy Zero Discrimination Day 2021
Chhod Gaye Sab Raja-Rank,
Mit Gai Kitni Badi-Badi Hastiyan,
Kaash! Ameeri Aur Gareebi Ki
Ujad Jati Ek Din Sari Bastiyan.
Pta Nahi Is Bhedbhav Ko Kab Bhulayenge,
Ek Din Markar Sab Shmashan Hee Jayenge.
Happy Zero Discrimination Day
शून्य भेदभाव दिवस पर शायरी
जात-पात और धर्म का भेदभाव लेकर चलोगे,
तो बताओ जीवन में तुम कैसे तरक्की करोगे.
शून्य भेदभाव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जाने किस मजबूरी में
माँ बेटा-बेटी में फर्क करती है,
मगर आज भी बेटियाँ
माँ को बहुत प्यार करती है.
हैप्पी जीरो डिस्क्रिमिनेशन डे
जो सबके लिए समान अवसर प्रदान करता है,
नेता उसे चुनो जो किसी से भेदभाव नही करता है.
शून्य भेदभाव दिवस स्टेटस
भेदभाव को कम करने की कोशिश करनी चाहिए,
क्योंकि इसे पूर्ण रूप से खत्म नही किया जा सकता है.
इस धरती पर जीने के लिए जिस प्रकार ऑक्सीजन की जरूरत है,
ठीक उसी प्रकार इंसानों को भेदभाव की जगह प्यार की जरूरत है.
World Zero Discrimination Day Shayari
अमीर और गरीब सबको
महफ़िल में बुलाया गया,
किसी को औकात दिखा दी
तो किसी को पलको पर बैठाया गया.
ना जाने कितने दिल टूटे होंगे
जात-पात, धर्म के चक्कर में,
ना जाने कितन आशिक खुद से रूठे होंगे
जात-पात, धर्म के चक्कर में.
समाज से भेदबाव मिठाने के लिए आवाज उठायें
माँ-बाप कभी भेदभाव ना करें बेटी के पालन-पोषण में,
शिक्षा इनता दें कि उसका जीवन ना बीतें किसी शोषण में.
शून्य भेदभाव दिवस की शुभकामनाएं
Zero Discrimination Day Thoughts in Hindi
बीमार व्यक्ति से वही
भेदभाव पूर्ण भावना रखता है,
जिस व्यक्ति का मन और
हृदय बीमार होता है.
भेदभाव को समाप्त करने
की लड़ाई हम सदियों से
लड़ रहे है और भेदभाव को
बहुत हद तक कम भी किया गया है.
लेकिन जहाँ लोग अशिक्षित होते है
वहाँ भेदभाव जन्म ले लेती है.
शून्य भेदभाव दिवस पर विचार
शरीर का कोई अंग काट कर देख लो,
सबका खून है लाल,
जात-पात और धर्म का भेदभाव
हमने मन में रखा है पाल.
शून्य भेदभाव दिवस की शुभकामनाएं
अशिक्षा और रूढ़िवादी विचारधारा
के कारण जब कोई भेदभाव करता है,
तब उतना दुःख नही होता है. जितना दुःख
उस वक़्त होता है जब कोई शिक्षित व्यक्ति
अपने अधिकार और ताकत का गलत
इस्तेमाल करके भेदभाव करता है.
इसे जरूर पढ़े –