World No Tobacco Day 2020 Shayari Status in Hindi for Whatsapp and Facebook – तम्बाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष 31 मई को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगो को जागरूक करना है ताकि इसका प्रयोग न करें. पूरी दुनिया में लगभग 50 लाख मौतें तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमरीयों से होती है. तम्बाकू को विभिन्न रूपों में इस्तेमाल किया जाता है जैसे धुम्रपान, गुटका और अन्य कई माध्यम है. किसी भी रूप में तम्बाकू का सेवन करना मतलब कैंसर को बुलावा देना है.
Shayari on No Tobacco in Hindi
उस दिन अपनी खुशियों को जला बैठे,
जब पहली बार छुपकर सिगरेट जला बैठे,
अपने घर की खुशियों को तबाह कर बैठे,
दिल बार-बार रोया जब हम एक कश लगा बैठे.
सिगरेट पीने से कैंसर नहीं होता है
जो ऐसा भ्रम पाल रहे है,
वो अपने और अपने परिवार की
खुशियों को खतरे में डाल रहे है.
World No Tobacco Day Status in Hindi
जो तम्बाकू का सेवन करते है,
वो भयानक कैंसर से मरते है.
आप सिगरेट नहीं जलाते,
बल्कि सिगरेट आपको जलाती है.
तम्बाकू का सेवन आप करते है,
जिसका परिणाम पूरा घर वाले सहते है.
World No Tobacco Day Shayari in Hindi
‘तम्बाकू सेवन’ ऐसी बला का नाम है,
अर्थी की सेज सजाना इसका काम है.
गुटका, पान, तम्बाकू इनसे है नुकसान
मुँह का कैंसर होता है और जा सकती है जान.
इसने कितनी ही जिंदगियों को रौंदा है,
सिगरेट का मौत के साथ किया सौदा है.
No Tobacco Day Shayari in Hindi
तम्बाकू खाने की लत भूल से भी मत लगाना,
ये लत ऐसी है जिसे मुश्किल है छोड़ पाना.
अगर आपको जिन्दगी से है प्यार,
तो आप तम्बाकू से करे इंकार.
World Anti Tobacco Day Shayari in Hindi
बुरी आदतों के चंगुल में
इस कदर फँसते गये,
तम्बाकू का मतलब कैंसर पता था
पर अपनी नादानी पर हँसते गये.
गुटखा पान चबा कर लोग दिखाते शान,
सिगरेटों की आग में झुलस जाते सब अरमान.
आदत नहीं ये अच्छी तू पहचान ले,
जानलेवा है धुम्रपान ये बात जान ले,
केसर नहीं कैंसर का दम है दाने-दाने में
ऐ दोस्त, छोड़ ये शौक, बात मेरी मान ले.
कुमार रवि हिन्द
#WorldNoTobaccoDay
No Tobacco Day Shayari 2020
तम्बाकू को जिसने गले लगाया,
मौत को उसने पास बुलाया
जो तम्बाकू का नशा करते है,
वो अपने शरीर की दुर्दशा करते है.
खूबसूरत रिश्ते और जिम्मेदारियों को पहचाने,
तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए एक जहर है जाने.
Shayari on No Tobacco Day in Hindi
तम्बाकू का सेवन छोड़कर, काम करो तुम नेक
ऐ दोस्त, जीवन सुखद बनाने के है साधन अनेक.
गुटखा-तम्बाकू खाने से नहीं बढ़ता है मान,
कैंसर होता है, बीमारी बढती है और जाती है जान.
Status on No Tobacco Day 2020 in Hindi
भले काम से मुँह मत मोड़ो,
तम्बाकू की आदत छोड़ो.
तम्बाकू खाने वाला तम्बाकू को समझता है मित्र,
शायद वो गौर से नही देखता पैकट पर छपा चित्र.
No Smoking Shayari Hindi
जीवन में चैन कहाँ होता है,
हर कश पर दिल मेरा रोता है,
इस बुरी आदत को छोड़ने की सोचता है,
पर जो सोचो वो इतनी आसानी से कहाँ होता है.
खुद को अपनी नजरों में गिरा दिया,
खूबसूरत जिन्दगी को धुएँ में उड़ा दिया.
Anti Tambaku Day Shayari in Hindi
तम्बाकू को तुम मत खाना,
कैंसर को पास मत बुलाना.
तम्बाकू जो चबायेगा,
वो अपना जीवन गवायेगा.
जिसने दिया तम्बाकू को निमंत्रण,
समझो उसने दिया कैंसर को आमंत्रण.
World No Tobacco Day in English
Tambakoo Ka Sevan Aap Karte Hai,
Jiska Parinam Poora Ghar Wale Sahte Hai.
Gutka, Paan, Tambakoo Inse Hai Nuksaan,
Munh Ka Cancer Hota Hai Aur Ja Sakti Hai Jaan.
Tambakoo Khane Ki Lat Bhool Se Bhi Mat Lagana,
Ye Lat Aisi Hai Jise Mushkil Hai Chhod Pana.
World No Tobacco Day Funny Shayari in Hindi
कुछ तो था उसके होठो पर
ना जाने हम से क्यों शरमाती थी,
एक दिन हँसी तो पता चला
नालायक तम्बाखू खाती थी.
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शायरी
तम्बाकू की जिसने डाली आदत,
उसने मौत को दी है सीधी दावत.
गुटखा और तम्बाकू खाना,
अनमोल जीवन को यूं ही गवाना.
World No Tobacco Day Status
Kill The Tobacco,
Before He Kill You.
Tambakhu Jisne Gale Lagaya,
Maut Ko Usne Paas Bulaya
तम्बाकू निषेध दिवस शायरी
तम्बाकू कैंसर जैसी बीमारियों का जन्मदाता है,
फिर इंसान इसे इतने चाव से क्यों खाता है?
जो भी इंसान इस बीमारी की चपेट में आता है,
वो पूरा जीवन बड़ा ही पछताता है.
जो कश खीचकर धुएँ में उड़ाते है,
वो जिन्दगी की अहमियत समझ नहीं पाते है.
लत लग जाएँ तो मेवा है,
हकीकत में तम्बाकू जानलेवा है.
इसे भी पढ़े –